Site icon Monday Morning News Network

गणेश उत्सव कार्यक्रम में ध्रुपदि नृत्य कला केंद्र के छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति से मुग्ध हुये लोग

पांडेश्वर । सार्वजनिक गणेश पूजा महोत्सव पांडेश्वर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में ध्रुपदि नृत्य कला केंद्र के छात्र-छात्राओंने अपनी नृत्य और संगीत के माध्यम से इस कदर अपनी प्रस्तुति पेश किया कि देर रात तक दर्शक बैठे रहे ।

गणपति बप्पा मोरया से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ उसके बाद भक्ति संगीत के साथ बंगला गीतों और नृत्य नाटिका के माध्यम से दर्शक देर रात तक कार्यक्रम का आनन्द लेते रहे ।

स्कूल की प्राचार्य हेमंती बासु के निर्देशन में निशांत आशीष सिद्धांत सोमा शुभद्रा नेहा इंद्राणी और प्रीति आदि कलाकारों ने नृत्य और नृत्य नाटिका के माध्यम से खूब वाह वाही बटोरी ।

पांडेश्वर में सार्वजनिक गणेश उत्सव का आयोजन सभी स्थानीय लोगों के सहयोग से गत 3 वर्षों से किया जा रहा है और अलग अलग दिनों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है ।

Last updated: सितम्बर 8th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent