झरिया विधायक सह सचेतक झारखण्ड विधानसभा पूर्णिमा नीरज सिंह द्वारा झरिया अंचल कार्यालय में धोती, साड़ी वितरण योजना का शुभारंभ किया गया । इस मौके पर झरिया विधायक ने कहा कि झारखण्ड सरकार की यह महत्त्वकांक्षी योजना सभी गरीब को लाभान्वित करने का काम करेंगी, सार्वजनिक उपभोक्ता व गरीबी रेखा के अंतर्गत आनेवाले सभी वर्ग के लोग इस योजना से लाभान्वित होंगे, हेमंत सोरेन सरकार गरीबों के लिए सोना सोबरन धोती, साड़ी योजना को मूर्त देने हेतु वचनबद्ध हैं।
अपने सम्बोधन में पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि इस योजना को आज मेरे हाथ से शुभारंभ करते हुए मुझे काफी खुशी कि अनुभूति हो रही हैं एवं मैं गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ, कि यह योजना कि शुरूआत मेरे हाथों से हो रही हैं।
इस मौके पर झरिया विधायक के साथ जिला आपूर्ति विभाग के पदाधिकारी, झरिया विधायक प्रतिनिधि सूरज सिंह, रत्नेश यादव व कई कॉंग्रेस के कार्यकर्त्ता मौजूद थे।