Site icon Monday Morning News Network

विभिन्न संस्थाओं में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार

फाइल फोटो

दुर्गापुर -दुर्गापुर के कोकोवेन थाना ने विभिन्न संस्थाओं में नौकरी दिलाने का झांसा देकर रुपया एठने के मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. पकड़े गये आरोपी शांतनु दास है. वह कोकओवन थाना इलाके के सागरभागा के जेपी एवेन्यू मैं रहता है. आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. कुछ दिनों से शहर में विभिन्न छोटे-बड़े शिक्षा संस्थान, अस्पताल एवं विभिन्न निजी कार्यालयों में नौकरी दिलाने के नाम पर कुछ लोग बेरोजगार युवक-युवतियों से रुपया एठने का धंधा कर रहा था. मंगलवार की सुबह को शांतनु दास के निवास पर 40 से 50 महिला और युवक पैसा मांगने के लिए गए थे. शांतनु दास घर पर ही था और लोगों को देखते ही घर बंद कर लिया. लोग घर के सामने प्रदर्शन करने लगे. इसकी सूचना पाकर कोकओवन थाना घटनास्थल पर पहुँची और शांतनु दास को वहाँ से निकाल कर थाने ले आई. शेफाली बाउरी, विश्वजीत आदि लोगों ने कहा कि शांतनु दास विभिन्न संस्थाओं में नौकरी दिलाने के नाम पर बहुत से लोगों से 3000 से 5000 रुपये लिया था. मगर वह नौकरी देने के नाम पर बार-बार घुमा रहा था. जिसके बाद हमलोगों को शक हुआ और रुपये वापस मांगने लगे. लेकिन रुपये वापस करने में भी वो आनाकानी करने लगा. उसके बाद आज पता चला कि वह घर पर ही है तब हम लोगों ने घर पर पहुँचकर पैसे मांगने लगे तो उसने घर बंद कर लिया.

Last updated: मई 29th, 2018 by Durgapur Correspondent