Site icon Monday Morning News Network

मौसम बदला, छाए काले बादल, दिन में दिख रहा रात सा नज़ारा, बारिश से मिली राहत

dhnabad-climate-cooled-down-on-rainfall

धनबाद। लगातार तीसरे दिन धनबाद में दोपहर तक धूप खिलने के बाद आसमान में बादल छा गए। 3 बजे के आसपास बादल आसमान पर पूरी तरह छा गए। 4 बजे के बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई। साढ़े चार बजे तेज़ बारिश शुरू हो गयी।

इस दौरान छाये काले बादलों के कारण दिन में ही अंधेरा छा गया और सड़क पर चलने वाले वाहन लाइट जला कर चलने को विवश हो गए। बता दें कि पिछले 3 दिनों से पूरे झारखंड में बूंदाबांदी हो रही है और कहीं कहीं तेज़ बारिश के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा भी चल रही है।

मौसम विज्ञान केंद्र झारखंड-रांची के रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम बंगाल में गंगा के तटीय इलाकों से लेकर झारखंड तक और दूसरी ओर बांग्लादेश तक साइक्लोनिक सरकुलेशन बना हुआ है। जिसके कारण झारखंड में भी मौसम बदला है।

रिपोर्ट के अनुसार 9 अप्रैल को मौसम सामान्य रहने के बाद 10 और 11 अप्रैल को फिर से बारिश और आंधी चलने की संभावना है। बारिश के बाद सोमवार सुबह से ही उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली है।

Last updated: अप्रैल 8th, 2019 by Pappu Ahmad