Site icon Monday Morning News Network

केंद्र सरकार एवं उत्तरप्रदेश सरकार के खिलाफ ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस की ओर से धिक्कार रैली निकाली गई

रानीगंज। ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस की ओर से धिक्कार रैली निकाली गई। इस रैली का नेतृत्व टाउन अध्यक्ष कंचन तिवारी ने किया। रैली रानीगंज नगर परिक्रमा करते हुए नेताजी मोड़ पर जाकर संपन्न हुई। नुक्कड़ सभा के माध्यम से तिवारी ने कहा कि पूरे देश में भ्रष्टाचार का आलम है। उत्तर प्रदेश एक ऐसा राज्य बन गया है जहाँ गुंडों के लिए स्वर्ग बन गई है। हाथरस में जो घटना घटी उसने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है।

उन्होंने कहा कि आज केंद्र में बैठी सरकार बेरोजगार को रोजगार देने की सपना दिखाते रही। आज करोड़ों लोग बेकार हो गए हैं, इतना ही नहीं पूजी पतियों का सरकार बन गई है। अब यह सरकार पश्चिम बंगाल में आकर उन्माद फैलाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल एक ऐसा राज्य है जहाँ जाती पाती के नाम पर राजनीति नहीं कि जा सकती, यहाँ हुआ पूरी तरह विफल होंगे, क्योंकि पश्चिम बंगाल की जनता माँ, माटी, मानुष की सरकार है ममता बनर्जी से पर विश्वास रखती है। इस जुलूस में पार्षद सीमा सिंह तृणमूल नेता खुर्शीद आलम प्रमुख उपस्थित थे।

Last updated: अक्टूबर 4th, 2020 by Raniganj correspondent