Site icon Monday Morning News Network

आवास की मांग पर इस्पात नगर के प्रशासनिक भवन के समक्ष धरने पर बैठे लोग

लीज की मांग पर धरने पर बैठे लोग

लीज की मांग पर धरने पर बैठे लोग

लीजिंग प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन

दुर्गापुर: बुधवार की शाम को दुर्गापुर शहर के इस्पात नगर के प्रशासनिक भवन के समक्ष स्टील इंप्लाइज फोरम एंड वेलफेयर सोसाइटी की ओर से इस्पात नगर के खाली पड़े क्वार्टरों एवं जमीनों को लाइसेंस के तहत आवंटन प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान मांगों का ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी के हाथों सौंपा गया। इस दौरान इस्पात संयंत्र से सेवानिवृत्त हुए सैकड़ों श्रमिक एवं विभिन्न ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
प्रदर्शन के दौरान फोरम के अध्यक्ष बी डी सिंह ,सचिव विवेक साहा ने कहा कि प्रबंधन की उदासीनता के कारण इस्पात नगर का आवास लीज प्रक्रिया पर विराम लग गया है । प्रबंधन आवास एवं जमीनों को आवंटन नहीं करना चाह रही है । पिछले दिनों बैठक के दौरान भी प्रबंधन आवंटन प्रक्रिया में कोई सकारात्मक पहल नहीं कि है जिससे सेवानिवृत्त सहकर्मी हताश हो गए हैं ।

सेवानिवृत श्रमिकों को हो रही है भारी परेशानी

वर्तमान समय एलाय स्टील प्लांट एवं दुर्गापुर स्टील प्लांट के करीब डेढ़ हजार सेवानिवृत्त श्रमिक है, जिन्हें आवास ना मिलने के कारण कंपनी के घर में रहने को विवश हैं। सेवानिवृत्त श्रमिकों का पीएफ़, ग्रेजुएटी का राशि प्रबंधन के अधीन है ,आवास न मिलने के कारण श्रमिकों का जमा राशि से प्रबन्धन किराए के तौर पर रकम ले रहा है। इस्पात नगर में रहने वाले लोगों को बिजली पानी की सुविधा भी सही तरीके से नहीं दी जा रही है। विभिन्न सेक्टरों में स्ट्रीट लाइट एवं सड़क जर्जर हो जाने के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। फोरम की ओर से इस्पात नगर वासियों को सुविधा बहाल करने को लेकर पिछले कई वर्षों से आंदोलन किया जा रहा है । प्रबंधन को इस मामले में सकारात्मक पहल कर आवास आवंटन प्रक्रिया लाइसेंस के तहत शुरू करनी होगी।
Last updated: जून 27th, 2018 by Durgapur Correspondent