कोयलांचल में धनतेरस की सुबह शनिवार को बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के मटकुरिया मुक्तिधाम के समीप पारिवारिक संपत्ति विवाद के मामले में गोलीबारी की घटना हुई है जिसमें की एक युवक को तीन गोली मारी गई। गोली लगने के बाद घायल को आनन फानन में पुलिस की मदद से परिजनों ने शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां घायल का इलाज चल रहा है।
वहीँ घटना के संबंध में घायल धर्मेंद्र यादव ने बताया कि वह बैंक मोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर का रहनेवाला है। वह बाइक पर सवार होकर जा रहा था तभी मटकुरिया मुक्तिधाम के समीप अरविन्द, मनीष और प्रवीण पहले से घात लगाये हुए थे। उन्हे देख वहां मौजूद तीनों ने घेर लिया और मारपीट करते हुए गोली मार दी गई जिसमें की उन्हे तीन गोली लगी। इस दौरान शारदा देवी भी तीनों आरोपियों के साथ घटनास्थल पर मौजूद थी। घायल धर्मेंद्र यादव का विकास नगर में दूध का कारोबार है।
वहीँ परिजनों का कहना है कि जमीन बंटवारे को लेकर उनके परिवार में शारदा देवी से विवाद चल रहा है। इसी विवाद के तहत शनिवार की सुबह मटकुरिया मुक्तिधाम के समीप शारदा देवी के लोगों ने धर्मेंद्र यादव को घेर लिया और उन पर गोली चला दी। जिसमें उनको 3 गोली लगी है फिलहाल मौके पर पुलिस पहुँच कर घटना की जांच में जूटी गई है
जबकि पुरे मामले को लेकर बैंक मोड़ के थाना प्रभारी डॉ प्रमोद कुमार सिंह स्वयं घटना स्थल पर पहुँचे और पहुंच कर घायल को घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया और पुलिस पुरे मामले की अनुसन्धान में जुट गई हैँ
धनबाद के मटकुरिया में संपत्ति विवाद में एक युवक को मारी तीन गोली गंभीर अवस्था में पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया

Last updated: अक्टूबर 22nd, 2022 by