Site icon Monday Morning News Network

धनबादः कल होगा जिप अध्यक्ष के भविष्य का फैसला, बजट सत्र ने रोचक बनाई वोटिंग

धनबाद: धनबाद जिला परिषद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग 8 फरवरी यानि कल होनी है। डीसी ए दोड्डे ने वोटिंग के लिए 8 फरवरी की तारीख तय की है । एक ओर जहाँ इसे सफल और विफल करने के लिए रोबिन समर्थकों एवं विरोधियों की लगातार मैराथन बैठकें चल रही हैं। वहीं दूसरी ओर संसद और विधानसभा का सत्र चलने से मामला काफी दिलचस्प हो गया है।

जेल में बंद झरिया विधायक को वोट देने की इजाजत न्यायालय से मिल गयी

दोनों सांसद और जिले के पाँच विधायक सत्र छोड़कर कल आहूत परिषद के अविश्वास संबंधी कार्यवाही का हिस्सा नहीं बनने की स्थिति में हैं.। हालांकि जेल में बंद झरिया विधायक को इसमें भाग लेने की इजाजत न्यायालय से मिल गयी है।

उल्लेखनीय है कि जिला परिषद बोर्ड में 29 निर्वाचित सदस्य हैं, 6 विधायक, 2 सांसद और जिला के 10 प्रमुख इसके पदेन सदस्य हैं। इन्हीं परिस्थितियों में कोरम पूरा करने या वोटिंग का अधिकार प्राप्त होने के कारण इनका महत्त्व खासा बढ़ जाता है। इधर पूर्वी टुंडी के प्रमुख का देहांत हो गया है।

वोटिंग में कल 46 सदस्य भाग लेंगे

इस प्रकार सम्प्रति कुल 46 सदस्य इस सदन का हिस्सा हैं। कोरम पूरा करने के लिए तीन चौथाई यानि 35 सदस्यों की उपस्थिति अपरिहार्य है और फिर अध्यक्ष को अपदस्थ करने के लिए इस उपस्थित का तीन चौथाई मत विरोध में होना जरूरी होगा। राजनीतिक दांवपेंच के अलावे दोनों सदनों का सत्र चलने से कल की वोटिंग चिंता का सबब बन गया है।

अरूप चटर्जी ने चार दिन पूर्व उपायुक्त से तारीख को एक दिन बढ़ाने का आग्रह

इस हालात को देखते हुए विधायक अरूप चटर्जी ने चार दिन पूर्व उपायुक्त से तारीख को एक दिन बढ़ाने का आग्रह किया था। आज विरोधी भी उपायुक्त से मिलकर इस दिशा में पहल करने की अपील करेंगे। डीसी द्वारा आग्रह ठुकराए जाने पर वो कोर्ट की शरण में भी जा सकते हैं।

संबंधित खबरें

धनबाद के जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोराई के खिलाफअविश्वास प्रस्ताव

अविश्वास प्रस्ताव से बौखलाई जिप अध्यक्ष की मुखिया पत्नी ने दी धमकी, थाने पहुँचा मामला

Last updated: फ़रवरी 7th, 2019 by Pappu Ahmad