धनबाद = एक युवती ने की आत्महत्या,
धनबाद – भूली ओ पी थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैंनिंग स्कूल के समीप एक युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली हैँ प्राप्त जानकारी के अनुसार लड़की डिप्रेशन का शिकार थी वहीँ घटना की सूचना पाकर भूली ओ पी थाना की पुलिस टीम एवं धनबाद जी आर पी पुलिस मौके पर पहुंची और पुरे मामले की तफ्तीश में जुटी गई है जबकि
मृत युवती की पहचान वासेपुर मटकुरिया बस्ती निवासी कलाम अंसारी की बेटी सिमा परवीन उम्र बीस वर्ष के रूप में हुई है।
वहीँ घटना के संबंध में मृत युवती के पिता कलाम अंसारी ने कहा हैँ कि मंगलवार शाम से ही उसकी बेटी घर से गायब थी।तत्पश्चात सुबह रेलवे ट्रैक पर से उसकी लाश मिली हैँ वहीँ उन्होंने यह भी बतलाया कि पिछले छह महीने से पड़ोस के ही शोएब कुरैशी नामक एक युवक से उनकी बेटी का प्रेम-प्रसंग चल रहा था।जब उनकी बेटी ने उक्त युवक पर शादी का दबाव बनाया तो उसने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। जिससे की उनकी बेटी डिप्रेशन में चली गई। और उसके बाद उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया। वहीं मौके पर पहुंची भूली ओ पी की पुलिस और रेलवे पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश करने में जुटी हुई है वहीँ पुलिस ने शव को अपने कब्जे मेँ लेकर आगे की कार्रवाई मेँ जुट गई हैँ,
संवाददाता – चेतनारायण कुमार