धनबाद : शहर के महिला थाना परिसर में इन दिनों लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है। बताया जाता है कि पहले से दर्ज मामलों में पुलिस फरियादी व आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाती है। परंतु घंटो इंतजार करने के बाद भी जांच अधिकारी नदारद रहते है। ऐसे में इस वैश्विक महामारी कोरोना काल में जहां कई लोग को आने जाने में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वही कोरोना महामारी से संक्रमित होने का भी खतरा उन पर मंडराता रहता है। लोगों का आरोप है कि महिला थाना के अधिकारियों के बुलावे पर वह लोग अपने नियत समय से पहुंचते हैं, परंतु यहां आकर घंटों बैठने के लिए वह मजबूर है। क्योंकि थाने में जांच अधिकारी समय पर उपस्थित नहीं रहते है। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि जब वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण काल चल रहा है, तो फरियादी और आरोपियों को थाना परिसर में बुलाकर बैठाना कहां तक उचित है। इस संबंध में वरीय अधिकारियों को विवेक का इस्तेमाल करते हुए लोगों को परेशानी और संक्रमण से बचाने के लिए प्रयास करना होगा।
धनबाद महिला थाना प्रभारियों पर जांच के लिए बुला कर घंटो इंतजार कराने का आरोप

Last updated: मई 10th, 2021 by