Site icon Monday Morning News Network

धनबाद – वासेपुर पुल को पुनः मिला एक्सटेंशन आम लोगों में प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश

धनबाद वासेपुर के पुल निर्माण को एक बार फिर मिला एक्सटेंशन,आमलोगों में भारी आक्रोश,

धनबाद के वासेपुर में पुल निर्माण को एक बार फिर से एक्सटेंशन दे दिया गया है.जबकि निर्माण कार्य को ये दूसरी बार एक्सटेंशन मिला है. और अब यह पुल अगले 20 फरवरी तक बंद रहेगा. वहीँ 21 फरवरी को खोलने की तिथि फिलहाल निर्धारित की गई है.जबकि 2 नवंबर से यह पुल लगातार बंद है. और यह पहले 25 दिसंबर को खोलने की बात कही गई थी. फिर तिथि को बढ़ाकर 20 जनवरी कर दिया गया और अब 20 फरवरी का समय डेड लाइन किया गया है. वहीँ वासेपुर पुल के निर्माण को लेकर भूली- धनबाद सड़क पर ट्रैफिक व आम लोगों की आवजाही बंद है. जबकि 2 लाख आबादी परेशानी झेल रहे है फिर भी ठेकेदार के कान पर जू नहीं रेंग रही हैँ जबकि जिला प्रशासन ने पहले 2 नवंबर से 25 दिसंबर तक के लिए ट्रैफिक ब्लॉक रखने की पथ निर्माण विभाग को अनुमति दी थी. इसके बाद फिर 20 फरवरी तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया. फिर भी काम पूरा नहीं हुआ. और अब एक बार फिर 20 फरवरी की डेडलाइन दी गई हैँ अब एक बार फिर 20 फरवरी की डेडलाइन तय की गई है. इस पुल के निर्माण पर लगभग दो करोड़ 25 लख रुपए खर्च होने का अनुमान है. आवागमन बाधित होने से धनबाद- भूली मुख्य रोड पर वाहन नहीं चल रहे है. यहां तक की बाइक के आने-जाने का भी रास्ता नहीं है. बाइक सवार वासेपुर की तंग गलियों से होकर भूली मोड तक पहुंच रहे हैं, लेकिन वहां भी लंबा जाम लग जा रहा है. प्रशासन ने जो वैकल्पिक रास्ता दिया है, उस मार्ग की दूरी दोगुनी हो जा रही है. यह बात अलग है कि पुल का निर्माण हो जाने के बाद वहां जाम की समस्या नहीं रहेगी. भूली, कतरास और वासेपुर के आम लोगों को पुल होकर धनबाद पहुंचने में सहूलियत हो सकती है. लेकिन पुल निर्माण की गति बहुत धीमी है. इस वजह से लोगों को परेशानी हो रही है. अब पथ निर्माण विभाग को ठेकेदार पर दबाव बनाकर 20 फरवरी तक पुल का निर्माण पूरा कर देना चाहिए,जिसका दवाब ठेकेदार पर बनाया जा रहा हैँ कि जिससे आम लोगों को जल्द से जल्द राहत मिल सके.वहीँ पुल निर्माण में देरी से आम लोग काफी नाराज व आक्रोशीत हैँ वहीँ अब देखना होगा कि जिला प्रशासन कैसे जल्द से जल्द इस पुल का निर्माण कार्य करवाती हैँ

Last updated: जनवरी 21st, 2024 by Arun Kumar