Site icon Monday Morning News Network

धनबाद – तोपचांची में हुआ सड़क हादसा एक की हुई मौत

धनबाद – नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा, पहले कार से टकराया व्यक्ति फिर ट्रक ने कुचला, लोगों ने हाईवे को किया जाम,

धनबाद – सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति के मौत की जानकारी प्राप्त हो रही हैँ वहीँ दुर्घटना तोपचांची जीटी रोड पर हुई है. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क मार्ग को जाम कर दिया था जिसे प्रशासन के आश्वासन के बाद हटाया जा सका हैँ

धनबाद = नेशनल हाईवे पर हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. सड़क पार करने के दौरान उस व्यक्ति को एक कार ने टक्कर मार दी. जिसके बाद वह तेज रफ्तार ट्रक के चक्के के नीचे आ गया. जिससे उसकी दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई.तोपचांची जीटी रोड स्थित सुभाष चौक के समीप हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीँ मृतक की पहचान पुनू महतो के रूप में की गई है. वह तोपचांची के रंगरीटांड़ के बुचाकुल्ही का रहनेवाला था. मंगलवार की सुबह वह मजदूरी करने के लिए घर से निकला था. तोपचांची जीटी रोड पर सुभाष चौक के समीप सड़क पार करने के दौरान उसे एक कार ने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद वह सीधे सड़क पर जा गिरा. इस दौरान पीछे से आ रहा ट्रक ने उसे कुचल डाला. इस हादसे में उसकी दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई.
घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. घटना को लेकर लोग आक्रोशित हो गए. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग लोग करने लगे. स्थानीय लोगों ने ओवरब्रिज बनाने की मांग भी प्रशासन से की. लोगों का कहना था कि आए दिन सड़क पर हादसे होते हैं. कई बार ओवरब्रिज बनाने की मांग की गई, लेकिन प्रशासन के द्वारा आजतक पहल नहीं की गई हैँ जबकि देखते ही देखते जीटी रोड पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. वाहनों की लंबी कतार सड़क पर लग गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद तोपचांची और हरिहर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के पहुंचने के साथ ही सीओ संजय कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों को समझाने की काफी कोशिश पुलिस प्रशासन के द्वारा की गई किन्तु लोग मानने को तैयार नहीं थे.वहीँ लोगों को शांत कराने के लिए प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. सीओ के आश्वासन के बाद आखिरकार लोग शांत हुए. करीब तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहा. जिसके कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई.वहीँ काफी प्रयास के बाद जाम को हटाया जा सका तत्पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई

Last updated: मार्च 6th, 2024 by Arun Kumar