Site icon Monday Morning News Network

धनबाद थाना में जब्त की हुई चोरी की स्कूटी को उड़ा ले गया शातिर चोर पुलिस की तत्परता से हुआ गिरफ्तार

धनबाद — हरिहरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला चोर चिंटू ने धनबाद पुलिस को चकमा देकर एक स्कूटी उड़ा ले गया, प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस की ओर से जब्त की गई चोरी की एक स्कूटी को धनबाद थाना से ही एक चोर उड़ा ले गया और पुलिस हाथ मलते रह गई, ऐसा पहली बार हुआ हैँ कि धनबाद थाना से ही जब्त की हुई चोरी की स्कूटी को पुलिस के सामने चोर लेकर भाग निकला और पुलिस उसे पकड़ नहीं सकी. जब्त स्कूटी थाना से ही चोरी होने की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया जबकि धनबाद थाना प्रभारी संतोष गुप्ता ने गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों को डांट लगाई और आनन-फानन में पुलिस ने थाना में लगी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला तो काफी देर बाद गुप्त मुखबिर से पता चला कि स्कूटी चोरी कर भागने वाला युवक चिंटू है, और वह हरिहरपुर का रहनेवाला है. तत्पश्चात धनबाद थाना की पुलिस टीम हरिहरपुर थाना पहुंची और वहां की पुलिस के सहयोग से चोर को रात्रि के दो बजे गिरफ्तार कर धनबाद थाना लायी और वहीँ उक्त चोर से पुलिस पूछताछ में जुट गई,

Last updated: नवम्बर 8th, 2023 by Arun Kumar