झरिया के भौरा सुदामडीह में मिला महिला का शव,पुलिस मामले की अनुसन्धान में जुटी,
धनबाद– सुदामडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्बनी के पास एक खेत की झाड़ियों में महिला का शव मिलने की सुचना प्राप्त हुई हैँ वहीँ खबर मिलते ही वहां लोगों की भारी भीड़ जुट गई जबकि घटना की सुचना पुलिस को दे दी गई हैँ वहीँ सुदामडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की.वहीँ शव की पहचान नहीं हो पाई है वहीँ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया हैँ और आगे की अपनी अनुसन्धान में जुट गई हैँ
Last updated: नवम्बर 24th, 2023 by