Site icon Monday Morning News Network

धनबाद एसएन एम सी एच के टी बी मरीज का वार्ड नहीं होने का मामला तूल पकड़ा

धनबाद। शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज-अस्पताल [SNMMCH] के मेडिसिन विभाग में TB रोगियों को रखने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. 20 मई को लगातार में खबर प्रकाशित होने के बाद धनबाद के अनेक लोगों ने प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव को खबर का लिंक भेजा। समझा जाता है कि स्वास्थ्य सचिव ने इस बाबत पूछताछ की है, इसके बाद ही जिले का स्वास्थ्य विभाग रेस हो गया है।

सबने माना, अलग से वार्ड नहीं, जांच होगी

टीबी के जिला पदाधिकारी डॉक्टर जफरुल्ला ने 21 मई, शनिवार को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SNMMCH) का दौरा किया। उन्होंने पाया कि टीबी के मरीजों को मेडिसिन वार्ड में रखा गया है। उन्होंने मीडिया की खबर की पुष्टि की. डॉक्टर जफरुल्ला ने मीडिया से कहा कि पूरे मामले की जांच की जाएगी, इधर, SNMMCH के अधीक्षक डॉक्टर अरुण कुमार ने कहा कि टीबी के मरीजों के लिए SNMMCH में अलग से व्यवस्था नहीं है। बर्न वार्ड को टीबी वार्ड में बदलने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। पीएचडी से पानी और बिजली सप्लाई की बात की गई थी, विभाग की ओर से कनेक्शन नहीं दिया गया। इसी वजह से टीबी के लिए अलग से वार्ड नहीं हो सका।

Last updated: मई 21st, 2022 by Arun Kumar