धनबाद — शलूजा मोटर्स एवं घराना ज्वेलर्स में हुई फायरिंग की घटना का पुलिस ने किया उदभेदन पांच की हुई गिरफ्तारी एस एस पी संजीव कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी,
धनबाद के शलूजा मोटर्स और घराना ज्वेलर्स में हुई फायरिंग की घटना का पुलिस ने उदभेदन कर लिया है. वहीँ दोनों ही फायरिंग की घटना में शामिल कुल पांच अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली गई है.इस मामले में धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बतलाया कि गिरफ्तार अपराधियों में मो.आजाद आलम, विकास कुमार महतो, जुगनू अंसारी, गोलू कुमार रवानी और शिवम कुमार प्रसाद शामिल है.ये सभी अपराधी धनबाद के ही रहनेवाले है.इसमें मो. आजाद आलम जो कि नन्हें हत्याकांड में भी जेल जा चुका है जबकि आजाद आलम ने सलूजा मोटर्स में फायरिंग की थी वहीँ दूसरी घटना घराना ज्वेलर्स में फायरिंग विकास कुमार महतो ने की थी जिसमें गोलू रवानी भी शामिल था और इस घटना में शिवम ने हथियार सप्लाई की थी.वहीँ अपराधियों के पास से एक पिस्टल 8 जिन्दा गोली, तीन मोबाईल फोन बरामद किया गया है साथ ही घटना में प्रयुक्त की गई बाईक को भी जब्त कर लिया गया है. ज्ञात हो कि 29 अगस्त की रात करीब नौ बजे पुराना बाजार घराना ज्वेलर्स में फायरिंग हुई थी। जबकि 12 अगस्त की रात को बैंक मोड़ स्तिथ शलूजा मोटर्स में फायरिंग की गई थी।इन दोनों मामले में पुलिस ने कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए सभी पांचो अभियुक्त को जेल भेज दिया हैँ
संवाददाता – चेतनारायण कुमार