Site icon Monday Morning News Network

धनबाद,शहबाज सिद्दकी उर्फ़ बबलू की मौत के मामले में बैंक मोड़ पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर भेजा जेल बैंक मोड़ के थाना प्रभारी डॉ प्रमोद कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

शहवाज सिद्दिकी उर्फ बबलू हत्या कांड में बैंक मोड़ के थाना प्रभारी डॉ प्रमोद कुमार सिंह एवं उनकी पुलिस टीम ने किया खुलासा,हथियार के साथ एक को जेल भेजा गया

धनबाद नया बाजार के युवक शहवाज सिद्दिकी उर्फ बबलू को बैंक मोड़ के विकास नगर में गोली मार दी गई थी,इस मामले को लेकर बैंक मोड़ के थाना प्रभारी डॉ प्रमोद कुमार सिंह ने मीडिया को बतलाया कि बबलू,पप्पू मंडल के साथ कोयला का करोबार कर रहा था. पप्पू मंडल का ऑफिस और घर विकास नगर में है, बबलू रात में वहीं गया था,ऑफिस से निकलने के समय ही गोली चली, जो बबलू को लग गई. आनन फानन में उसे सेंट्रल हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने बबलू को मृत घोषित कर दिया था . घटना 11 दिसंबर देर रात एक से डेढ़ बजे के आस पास की हैं शहवाज उर्फ बबलू के पिता शमसाद सिद्दिकी रेलवे में ड्राइवर थे, जो रिटायर्ड हो चुके हैं. बबलू उनका एकलौता बेटा था. वह अपने पीछे पत्नी, 6 साल की बेटी और 2 साल का बेटा छोड़ गए.बैंक मोड़ थाने में डीएसपी लॉ एंड आर्डर अरविंद कुमार बिन्हा ने प्रेस वार्ता में बताया कि बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के छठ तालाब के पास स्कॉर्पियो में गोली चली है.घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने कहा कि अनुसंधान में पता चला कि शहवाज उर्फ बबलू लिट्टी मुर्गा पार्टी कर रहा था,लिट्टी-मुर्गा पार्टी के बाद चाय पीने जा रहा था. स्कॉर्पियो जेएच 10 बीजे 3098 में अपने मित्र अनिल कुमार यादव के साथ बैठे थे. शहवाज के पास लोडेड पिस्टल था, अपने सहयोगी अनिल कुमार यादव को रखने के लिए दे रहा था, तभी फायर हो गया और बैक सीट को फाड़ते हुए गोली लग गई.वहीँ पुलिस के द्वारा अन्य बिंदु पर जांच की जा रही हैं जबकि अनिल कुमार यादव ने थाने में सरेंडर कर दिया है.बबलू की हत्या की खबर फैलते ही नया बाजार में मातम छा गया है.जबकि गिरफ्तार किये गए अनिल कुमार यादव को पुलिस ने जेल भेज दिया हैं

Last updated: दिसम्बर 13th, 2022 by Arun Kumar