Site icon Monday Morning News Network

धनबाद, सरस्वती पूजा में मूर्ति विसर्जन के दौरान भाँग खाने से 8 मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट हुए बीमार दो की हालत गंभीर सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया

धनबाद,मेडिकल कॉलेज में सरस्वती पूजा के विसर्जन में भांग खाने से 8 स्टूडेंट हुए बीमार 2 की स्तिथि गंभीर सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया,

धनबाद,सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान भांग खाने से धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के 8 स्टूडेंट्स की तबीयत बिगड़ गयी हैँ सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमें
8 में से दो की स्थिति गंभीर है. सभी का एसएनएमएमसीएच के अलग-अलग विभागों में ईलाज जारी हैँ वहीँ प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर तीन बजे मेडिकल कॉलेज में प्रतिमा का विसर्जन कार्यक्रम था. इस दौरान कुछ मेडिकल छात्र-छात्राओं ने भांग खा लिया.जिससे की उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद सभी को आनन-फानन में एसएनएमएमसीएच ले जाया गया.मेडिकल कॉलेज के जिन छात्र-छात्राओं ने भांग खाया, उनमें दो की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है. इनमें एक छात्र व एक छात्रा है. दोनों की स्थिति को देखते हुए उन्हें सीसीयू में भर्ती किया गया है. वहीं, कुछ मेडिकल स्टूडेंट्स का इलाज मेडिसिन विभाग में, तो कुछ का एसएनएमएमसीएच के इमरजेंसी स्थित डॉक्टर रूम में किया जा रहा है. सभी अलग-अलग सत्र के स्टूडेंट्स हैं बता दें कि इस तरह की घटना मेडिकल कॉलेज में पहले भी हो चुकी है. सरस्वती पूजा विसर्जन में ही ज्यादा नशा करने पर स्टूडेंट्स को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया था. उस दौरान बात बाहर आने पर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने स्टूडेंट्स पर कार्रवाई भी की थी.एसएनएमएमसीएच के हॉस्टल के वार्डेन डॉ अनिल ने बताया कि छात्र-छात्राओं की हरकत की जानकारी उनके अभिभावकों को दे दी गयी है. सभी को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है. घटना की जानकारी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को भी दे दी गई जबकि सबों का ईलाज जारी हैँ

Last updated: जनवरी 31st, 2023 by Arun Kumar