धनबाद समेत पुरे कोयलाँचल में महाशिवरात्रि की धूम —– धनबाद समेत पूरा कोयलाँचल हर हर महादेव के नारों से गूंज रहा है सुबह से ही सभी शिवालयों में हरे रामा हरे कृष्णा का रामधुन शुरू हो चुकी है ऐसे में हमारा प्योर बोर्रागढ़ भी भोला बाबा की भक्ति में भावबिभोर हो चला है जैसे ही सुबह हुआ प्योर बोर्रागढ़ का शिव मंदिर राम नाम की धुन में खो सा गया है और 24 घंटे का अखंड हरिक्रितण से वातावरण मंत्रमुग्ध हुआ पड़ा है सच में हमारा प्योर बोर्रागढ़ का सनराइज क्लब बधाई का पात्र है कि उन्होंने इतना सुन्दर भोले बाबा का श्रृंगार किया है और अपनी अथक मेहनत से इस अखंड महाकृतण का आयोजन किया है आज इसकी बानगी देखते ही बन रही है भगवान भोले बाबा की असीम कृपा सभी बनी रहे जय भोलेनाथ