welcome to the India's fastest growing news network Monday Morning news Network
.....
Join us to be part of us
यदि पेज खुलने में कोई परेशानी हो रही हो तो कृपया अपना ब्राउज़र या ऐप का कैची क्लियर करें या उसे रीसेट कर लें
1st time loading takes few seconds. minimum 20 K/s network speed rquired for smooth running
Click here for slow connection


धनबाद की ताज़ा खबरे

रामनवमी पर्व व चैती छठ को लेकर शांति समिति की बैठक

चिरकुंडा -चिरकुंडा थाना परिसर में रामनवमी पर्व व चैती छठ को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को ले डीएसपी रामचंद्र राम की अध्यक्षता में रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। संचालन माणिक लाल गोराई ने किया। डीएसपी श्री राम ने कहा कि रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण ढ़ंग से मनाने को ले प्रशासन पूरी तरह से मुस्तेद है और अशांति फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी  कार्यवाही कि जाएगी ।। मौके पर इंस्पेक्टर अशोक कुमार डालमिया, चिरकुंडा थाना प्रभारी मुन्ना प्रसाद गुप्ता, नपं उपाध्यक्ष बरुन दे, सुरेश चंद्र झा, मुख्तार अली, उपेन्द्र नाथ पाठक, मो कलाम, राजीव कपाही, अजय शर्मा, अभय गुप्ता, शशि तिवारी, हरि यादव, फिरोज खान, सिराज खान, मो जियाउद्दीन, अंबिका पासवान, अरुण कांति गोस्वामी, पप्पू गुप्ता, संजय सिन्हा, जावेद खान, मुरली तुरी,मंतोष यादव, अप्पू खान, मंजू अग्रवाल, शिवरतन प्रसाद, लड्डू झा, केडी पासवान, निशिकांत मिश्रा, समी खान, राजेश पासवान, मो कासिफ, काजल दे, प्रोफेसर अरुण कुमार, योगनाथ गोस्वामी, दीनानाथ रविदास, अजय बाउरी, उत्तम बाउरी, अंबिका पासवान, दामोदर महाराज, आनंद झा, शाहरुख खान, शब्बन खान आदि उपस्थित थे ।। फोटो है ।।

प्रतिपदा बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया

धनबाद । सरस्वती विद्या मंदिर (सिन्दरी) में वर्ष प्रतिपदा बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया। चैत्र शुक्ल 2075 के शुभ अवसर पर सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी गयी।इस अवसर पर विद्यालय के भैया -बहनो द्वारा प्रभात फेरी भी निकाली गई।यह प्रभातफेरी शहर के मुख्य चौराहे से होते हुए एसीसी हनुमान मंदिर और फिर वहाँ से शहर भ्रमण करते हुए विद्यालय लौटी। समाज के प्रबुद्ध लोगों द्वारा बच्चों एवं आचार्यों के लिये मीठे शरबत की व्यवस्था की गई थी।सभी एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाये दे रहे थे।प्राचार्य शिव बालक प्रसाद जी ने बताया कि हम नववर्ष मार्च महीने के चैत्र शुक्ल को ही क्यों मनाते है।काफी संख्या में बच्चे उपस्थित थे।इस अवसर पर प्राचार्य शिवबालक जी,उप प्राचार्या रंजना सिंह जी,वरिष्ठ आचार्य अशोक झा जी,नवीन मिश्रा जी,भगवान  सिंह जी,पंकज तिवारी जी, बरनाली जी,रीता श्रीवास्तव जी,विनय जी,रागेश जी आदि उपस्थित थे।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आचार्यों एवं बच्चों का पूर्ण सहयोग रहा। जानकारी मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश पाण्डे जी ने दी ।।

मतदाता सुची में घोर अनिमियता

धनबाद ।। तख्त श्री हरिमंदिर साहेब प्रबंधन समिति पटना का चुनाव जो 2017 में होना था वह महासचिव तख्त पटना के सीथीलता के कारण डेढ़ साल विल्मब से होने जा रहा है, चुनाव में भाग लेने हेतु विभिन्न हल्को की मतदाता सुची बनाने की प्रक्रिया चालू है। प्रारूप मतदाता सुची शुल्क के साथ तख्त द्वारा स्वीकार की गयी थी। महासचिव द्वारा बिहार चुनाव प्राधिकरण को आपना पद का उपयोग करते हुए अग्रसर पीछले 9 मार्च को की गयी है। मतदाता सुची में घोर अनिमियता है। सुची में ऐसे सदस्यों का नाम शामिल किया गया हैं जसका कोई अस्तित्व नहीं है ।। ज्ञातव्य है कि केंद्रीय गुरुद्वारा प्रबंधन समिति जमशेदपुर और सिख वेलफेयर सौसाईंटी सिंदरी झारखंड ने लिखित रूप से अपनी अपनी आपतिया महासचिव ,, बिहार चुनाव प्राधिकरण ,, जिला सत्र न्यायधिस सह  सगरक्षक तख्त ,, पटना ,, जिलाधिस ,, और सदर अनुमंडल पटना को दी है ।दक्षीण बिहार और उतरी बिहार के मतदाताओं के भावना को ध्यान में रखते हुए मुख्य मंत्री बिहार सरकार से अनुरोध है कि तख्त साहेब की मायादा को ध्यान में रखते हुए अविलंब हस्तक्षेप कर जाँच समिति गठित कर आपतियों का निराकरण किया जाये ।। साथ ही सरदार शैलेन्द्र सिंह उपाध्याय ,, एवं महा सचिव सरजेन्द्र  सिंह को चुनाव प्रक्रिया से दूर रखा जाये ।। सेवा सिंह पूर्व सदस्य तख्त हरि मंदिर साहेब पटना सिटी ।। अध्यक्ष सिख वेलफेयर सोसायटी झारखंड सिंदरी ।।

24 घन्टे अखण्ड किर्तन

धनबाद । सेल जितपुर कोलयरी के प्रांगण में सुरक्षित उत्पादन करने के उद्देश्य से प्रभु की वंदना 24 घन्टे अखण्ड किर्तन के साथ शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर जितपुर कोलयरी के महाप्रबंधक के एल एस राव ने धर्म ध्वज गाड़कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।उनके सहयोग में थे डीजीएम हनुमान शर्मा, कोलयरी प्रबंधक मनीष कुमार, तापस बनर्जी, राजू शर्मा आदि। भजन मंडली केंदुआ डीह, जामाडोबा, लोदना,जामाडोबा वॉटर बोर्ड,भौरा से आये हुए थे। महिला भजन मंडली केंदुआ की शिला देवी एन्ड पार्टी एवं गोधर की धुर्वा देवी एन्ड पार्टी अकर्सन का केंद्र रही।आयोजन मंडली में शामिल थे मजदूर शुरेस सिंह,भगलू राउत,नगीना पासवान,टोकनाथ तिवारी,अशोक रजक,अरविंद ठाकुर आदि थे।

बच्चियों में 16 संस्कार डालना आवश्यक

धनबाद । जामाडोबा 6/7 पिट्स सामुदायिक भवन में धनबाद जिला पतंजलि योगसमिति के तत्वाधान में सनातन नव वर्ष के अवसर पर महिला दिवस समारोह का आयोजन किया गया। पतंजलि की कॉपरेरेट मेंम्बर मधु सिंह ने दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महिलाओं को सम्बोधित करते हुए श्रीमती सिंह ने कहा कि बच्चियों में 16 संस्कार डालना आवश्यक है  उन्होंने कहा कि लड़कियाँ संस्कारी होंगी तो उसके बच्चे भी संस्कारी होंगे जिससे देश से अराजकता मिट जाएगी। यह परंपरा विलुप्त हो रही है इसे जीवंत करने में महिलाएँ भागीदारी निभाए। भारत स्वाभिमान के जिला संयोजक मनजीत सिंह ने कहा कि युवतियों को योग सीखना सबसे ज्यादा जरूरी है तभी बच्चे एवं समाज रोग मुक्त हो जाएगा। इस अवसर पर नूपुर निऋत्य एकाडमी की छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत किया।कार्यक्रम को सफल बनाने वाले में रूपा भट्टाचार्ज, प्रीति सिन्हा, अरबिंद कुमार,धीरेन महतो आदि थे।

चालीस उम्मीदवार में 9 महिला उम्मीदवार

धनबाद ।बीसीसीएल इम्पलाईज कॉपोरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड जेलगोरा में मतदान सम्पन्न हुआ और 58 उम्मीदवार का भविष्य मतपेटी में बंद हो गई। चुनाव सचिव, अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष सहित आठ सदस्य के चयन के लिए चुनाव हुआ है। अध्यक्ष पद में सात उम्मीदवार जिसमें शामिल है अमरजीत यादव,धर्मेंद्र राय, प्रमोद सिंह,बबलू हरि,रामचंद्र पासवान,सुनीता देवी,हराधन रजवार सचिव पद के लिए चार उम्मीदवार अरुण प्रकाश पांडेय, उमा शंकर साही, परशुराम चौहान,राम नाथ गोप कोषाध्यक्ष पद के लिए सात उम्मीदवार अमरजीत यादव,गणेश पासवान, जितेंद्र भर,रवीन्द्र रजवार,रामचंद्र पासवान,रंजन कुमार सिंह संतोष रजक, बैंक प्रतिनिधि में नगीना चौहान निर्विरोध चुने गए। सदस्य पद के लिए चालीस उम्मीदवार खड़े है जिसमें आठ का चयन होना है।चालीस उम्मीदवार में नव महिला उम्मीदवार है जिसमें पाँच का चयन होना है। चुनाव पर्यवेक्षक रामदेव महतो ने बताया कि चुनाव में दंडाधिकारी के रूप में सुरेन्द्र मुर्मू, झरिया सीओ केदारनाथ सिंह, धनबाद कॉपोरेटिव के ए आर अश्वनी ओझा थाना प्रभारी जय कृष्ण की देख रेख में शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न हो गया। चुनाव में सुबह 10 बजे से 2 बजे दोपहर तक लोगों की लंबी कतार लगी हुई थी। दोपहर 2 बजे के बाद से धीमी रफ्तार से मतदान हुआ। जगह- जगह कैमरा लगाया गया है चुनाव सम्पन्न कराने में कॉपोरेटिव के  गठित तदर्थ कमीटी के अध्यक्ष राजू गोप,सचिव निरंजन कुमार राय,कोषाध्यक्ष अनुभावक पंडित सहित 60 सदस्यीय टीम चुनाव सम्पन्न कराने में शामिल होंगे। श्री महतो ने कहा कि 7892 भोटर में से 3114 ने मत का प्रयोग किया। 50 प्रतिशत से भी कम मतदान  होनो से प्रत्याशियों में खलबली मच गई। ध्यानार्थ मतगणना का शुभारंभ कर दिया गया है देर रात तक परिणाम की घोषणा होगी।

रामनवमी में शांतिपूर्ण ढंग से खेल का प्रदर्शन करें

धनबाद ।जोरापोखर थाना परिसर अंतर्गत रामनवमी एवं वार्ड संख्या 40 में चुनाव को लेकर के शांति समिति की बैठक झरिया सीओ केदारनाथ सिंह के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि डीएसपी प्रमोद केसरी ने आह्वान किया कि रामनवमी में शांतिपूर्ण ढंग से खेल का प्रदर्शन करें डीजे का इस्तेमाल नहीं करे। असामाजिक तत्वों को देखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दे पुलिस तत्वारित करवाई करेगी। श्री केशरी ने कहा कि वार्ड संख्या 40 में पार्षद का शांति पूर्ण ढंग चुनाव करना पुलिस का लक्ष्य है लोग सहयोग करे। संचालन किशोर कुमार ने किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी जय कृष्ण के अलावा पार्षद जय कुमार,विनय रजवार,विधायक प्रतिनिधि अखिलेश सिंह,उपेन्द्र विश्वकर्मा, सुजीत सिन्हा, फैयाज अहमद, अब्दुल मजीद,आरिफ आलम,अशोक झा,सुजीत सिंह आदि उपस्थित थे। वार्ड संख्या 40 में चुनाव को शांति पूर्ण बनाने के उद्देश्य से झरिया सीओ केदारनाथ सिंह ने वार्ड के 17 बूथों का बीएलओ के साथ दौरा कर इस्थिती की जायजा लिया। दौर डिगवाडीह, डुमरी नंम्बर 2,3,4 के बूथों का निरीक्षण किया।

ब्राम्हण महासंघ जिला कार्यकारिणी की बैठक

धनबाद। 18 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय ब्राम्हण महासंघ जिला कार्यकारिणी हजारीबाग के द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष्य में दारू प्रखंड के दारू ग्राम में बैठक का आयोजन किया गया ।। जिसमें संगठन की मजबूती व प्रखंड कमेटी के गठन पर चर्चा किया गया. बैठक की अध्यक्षता श्रीनिवास शर्मा के द्वारा किया गया, मौके पर खीर का वितरण कर नव वर्ष का आनंद मनाया गया ।। प्रखंड कमिटि के लिए विनायक शर्मा, राजीव रंजन शर्मा, नरेश पाण्डेय, अभिषेक शर्मा, सीताराम पाण्डेय का नाम प्रस्तावित किया गया। आज के इस बैठक में जिला अध्यक्ष मास्टर झब्बू, जिला कोशाध्यक्ष विकास उपाध्याय ,, जिला प्रभारी श्री राम स्वरूप पाण्डेय ,जिला कार्यकारिणी सदस्य राजकरन पाण्डेय, प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय, प्रदेश उपाध्यक्ष अनुज तिवारी, प्रदेश अनुशासन मंत्री संतोष कुमार पूरी, युवा प्रकोष्ठ बलराम शर्मा ,, प्रकाश पाण्डेय कन्हैया लाल शर्मा ,राहुल शर्मा, अनिल कुमार शर्मा ,राकेश कुमार पांडेय ,आनंद शर्मा  आदि सैकड़ों ब्राह्मण बंधु उपस्थित थे ।*

प्रधान संयोजक ने विभिन्न गाँवो का किया दौरा

धनबाद। किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह यूथ फ़ोर्स के प्रधान संयोजक दीपनारायण सिंह ने तोपचांची प्रखंड के विभिन्न पंचायत के विभिन्न गाँवो का दौरा कर महिलाओं की जनसमस्या को सुना। जिसमें ग्रामीण महिलाओं ने विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते  हुए कहा कि अधिकारी बहुत मनमानी करते है। छोटी -छोटी समस्याओंं के लिए बार -बार दौड़ाया जा रहा है। इस दौरान दीपनारायण सिंह ने कहा कि जो भी समस्या मिली है उस पर जल्द संबंधित अधिकारियों से मिल निवाकरण किया जाएगा। और भ्रष्ट अधिकारियों  को बख्शा नहीं जाएगा। गर्मी को देखते हुए पेयजल समस्या को यथाशिघ्र दुरुस्त किया जाएगा। मौके में जितेंद्र कुमार, मिठू रजवार, मनीष राय, मुरशेद अंसारी आदि उपस्थित थे।

मच्छरदानी वितरण करने का निर्देश

धनबाद। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री राम चन्द्र चंद्रवंशि के आगमन पर समाजसेवी शंकर रवानी,तरगा पंचायत के मुखिया परमेश्वर रवानी एवं विकास बजरंगी के नेतृत्व में भुरंगिया वासियों ने गाजा बाज़ा के साथ फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर मंत्री जी ने पत्रकारों से कहा कि गर्मी में मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए हमने सभी जरूरतमंदों को मच्छरदानी वितरण करने का निर्देश दिया है, साथ ही आकस्मिक स्वास्थ्य सेवा के लिए एक लाख जनता पर 108 एम्बुलैंस दे रहे है, अनुबंध कर्मी ए एन एम का स्थायी रिक्त चिकित्सा पदाधिकारी व कर्मी की बहाली एंव सहियाओं का प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी की दिशा में काम कर रहे है जल्द ही उप्त सभी समस्याओं का निदान कर लिया जाएगा, पूछे जाने पर आगे उन्होंने कहा कि जो गाँव देहात में इलाज कर निजी स्वास्थ्य  कर्मी को पश्चिम बंगाल की तर्ज पर झारखण्ड में भी उनलोगों से सेवा लेने पर गंभीरता विचार किया जा रहा है। जाते जाते उन्होंने प्राथिमिक स्वास्थ्य केंद्र महुदा के जर्जर भवन के निर्माण कराने को लेकर आश्वासन दिए। इसके लिए उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद बाघमारा के प्रभारी से प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। मौके पर बिरजु रवानी,लालबाबू रवानी, विशुन रवानी, जीतन रवानी, टाइगर संजय रवानी, पंकज रवानी, प्रदीप रवानी, प्रकाश रवानी,समीम सेख, अकबर सेख, सगीर सेखसहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

शुभ संवत 2075 नववर्ष अभिनन्दन यात्रा

धनबाद। हिन्दू एकता मंच द्वारा धनबाद कतरास 18 मार्च 2018 दिन रविवार को अपराह्न 4 बजे राधा कृष्ण मंदिर ,तेतुलमारी से नववर्ष अभिनंदन यात्रा प्रारम्भ होकर शुभाष चौक ,पांडेडीह होते हुए वेस्ट मुडीडीह शिव मंदिर पर कार्यक्रम सम्पन्न हुई ।कार्यक्रम का नेतृत्व महानगर सह संघ कार्यवाहक पदाधिकारी श्री पंकज सिंह स्वागत समिति के संयोजक माननीय वार्ड पार्षद श्री छोटू सिंह,प्रमुख बीरेंद्र सिंह,बस्ती प्रमुख मिथलेश पांडेय, मनी प्रसाद सिंह एवं मीनू मिश्रा आदि सैकडो हिन्दू कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी ने मिलकर एकजुट होकर अंग्रेजी कैलेंडर न्यू ईयर का बहिष्कार करते हुऐ अपने हिन्दू नववर्ष शुभ संबत 2075 को मनाने की परंपरा को बरकरार रखते हुए अपने हिंदुत्व एकजुटता का परिचय दिया,तथा समस्त सवा सौ करोड़ भारतवासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

रेल लाइन बंदी को लेकर संध्या प्रार्थना सभा

धनबाद। कतरास विकास मंच के तत्वावधान में 23/06/2017 से, धनबाद- कतरास रेलवे लाइन को पुनः चालू कराने के उद्देश्य से प्रारंभ  हुई संध्या प्रार्थना सभा आज दिनांक 18.03.2018 को लगातार 269वें दिन भी कतरास रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 01 पर जारी रही। सभा में नितेश ठक्कर, मणी शर्मा, राजेश कुमार रवि, सुनील सहानी, फेटु रवानी, अंजीत यादव, चंदन वर्मा, टुनटुन गुप्ता, लखन  भुवालका, रवीन्द्र महतो, अमर साव, विजय गुप्ता, किशोरी सिंह, अनुज रवानी, विश्वनाथ गुप्ता, चुन्नू खान, बिहारी सिंह, एस आर राय, सुमित दास, नरेश प्रसाद, सुरेन्द्र कु सिन्हा, रामेश्वर यादव, रामचन्द्र साव, राम दयाल यादव आदि के साथ दर्ज़नों लोग शामिल हुए।

Last updated: मार्च 18th, 2018 by News Desk

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।
  • झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें



    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View

    पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें



    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View
  • ट्रेंडिंग खबरें
    ✉ mail us(mobile number compulsory) : [email protected]
    
    Join us to be part of India's Fastest Growing News Network