Site icon Monday Morning News Network

धनबाद की ताज़ा ख़बरें

महिला बोक्सिंग टीम

चोरी गई बाइक अबतक बरामद नहीं

धनबाद । 54 घंटे बाद भी चोरी हुए बाइक का कोई पता नहीं, हालांकि पुलिस बरामदगी के लिए प्रयास कर रही है. विगत शनिवार दोपहर 12:30 बजे मोहन बाजार पाथरडीह एक्सिस बैंक के निकट से पाथरडीह निवासी विश्वनाथ सिंह की मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी, जिसके गाड़ी नंबर जेएच- 10 एएच 6510 जो ब्लू एंड ब्लैक रंग का स्प्लेंडर है. जिसकी लिखित शिकायत सुदामडीह थाना में दिया गया है। थाना प्रभारी जल्द से जल्द बाइक बरामद कर लेने की बात कर रहे है। ज्ञात हो की आये दिनों बाइक चोरी की घटना में वृद्धि हुई है ।।

जल समस्या को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

धनबाद -पिछले एक सप्ताह से पिटवाटर की समस्या से जूझ रहे जयरामपुर और जीनागोरा के नागरिकों ने विवश होकर सोमवार को जीनागोरा कांटाघर को बंद कराकर कोयले की डिस्पैच को रोक दिया. सीआईएसएफ के जवानों ने आंदोलनकारियों से कांटाघर चालू कराने का अनुरोध किया परन्तु पानी मांग रहे आंदोलनकारीयो ने पिटवॉटर की आपूर्ति होने तक आंदोलन पर अड़े रहने की बात कही. लगभग दो घंटे बाद पीओ केके सिंह, प्रबंधक एके पांडेय, अभियंता लखन राम, सीआईएसएफ के इन्स्पेक्टर आशीष टोप्पो पहुँचकर आंदोलनकारियों को आश्वासन दिया कि मंगलवार को अतिरिक्त मोटर लगाकर पिटवाटर की आपूर्ति शुरू कराने तथा वैकलिपक तौर  पर टैंकर से जलापूर्ति कराया जायेगा . अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों का आंदोलन दो घंटे बाद समाप्त हो गया है. आंदोलनकारी ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे आजसू नेता वीरेन्द्र निषाद ने कहा पिछले एक सप्ताह पूर्व समरसेबुल मोटर पंप खराब हो गया है, लेकिन अभी तक मोटर मरम्मति के लिए कोई अधिकारी ने सुधि तक नहीं लिया है, जिसके कारण जयरामपुर ,खिलानधौड़ा, माड़ीगोदाम, अस्पताल कालोनी आदि क्षेत्र के पाँच हजार लोग भीषण गर्मी में जल संकट से प्रभावित है. इसके अतिरिक्त जयरामपुर पाँच नंबर का भी मोटर की तकनिकी खराबी के चलते पिछले पंद्रह दिनों से बियर कंपनी कालोनी, दुर्गा मंदिर कालोनी, दो नंबर धौड़ा, जयरामपुर पाँच नंबर धौड़ा क्षेत्र के लोग भी पिटवॉटर की समस्या से परेशान है. इसके अलावे क्षेत्र के लोग पिछले पाँच वर्षों से पेयजल की समस्या से पहले से ही जूझते आ रहे है. उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र के जीएम को कई बार जलसंकट को दूर करने के लिए पहल करने की मांग की गयी परन्तु वे जलसंकट को दूर करने के बजाय मुहल्लों की शिफ्टिंग की राग अलाप रहे है इससे स्पष्ट होता है कि उन्हें जनहित समस्याओं से सरोकार नहीं है. इसलिए जबजब पिटवॉटर आपूर्ति की समस्या होगी क्षेत्र के ग्रामीणों का आंदोलन होता रहेगा. आंदोलन में शम्भू पासवान, गौरव चक्रवर्ती, रविबहादुर थापा, गुड्डू शाहू, राजेश निषाद, रामसागर सिंह, मरीज सिंफ, अनुज पासवान, जेपी सिंह, कौशल निषाद, सोनू विश्वकर्मा, गणेश हरिजन, विशाल पासवान, गब्बर सिंह, दीपक, कैलाश ठाकुर, सूरज निषाद आदि थे।

महिला बॉक्सिंग  प्रतियोगिता का आयोजन 30 मार्च से

धनबाद। धनबाद महिला बॉक्सिंह टीम झारखंड बॉक्सिंह संघ द्वारा आयोजित 11 वी झारखंड राज्य सब जूनियर एवं जूनियर महिला  बॉक्सिंह प्रतियोगिता का आयोजन नोवामुंडी पूर्वी सिंहभूम में 30 मार्च से 2 अप्रैल तक आयोजित की जा रही है इस प्रतियोगिता हेतु धनबाद की फुल टीम महिला वर्ग में धनबाद से भाग ले रही है इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष दिलवारा सिंह कार्यकारी अध्यक्ष शशिकांत पांडे उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद महतो महासचिव परितोष कुमार कोषाध्यक्ष रवि कुमार दिनेश यादव ब्रह्मदेव यादव रवि कुमार ने खिलाड़ियों को बधाई दिए धनबाद जिला बॉक्सिंह संघ ने प्रशिक्षक के रूप में सुषमा कुमारी रहेंगे जूनियर महिला खिलाड़ी 44 से 46 किलो भार वर्ग में संजू कुमारी 46 से 48 किलो भार वर्ग में पायल कुमारी 48 से 50 किलो भार वर्ग में दीक्षा कुमारी 50 से 52 किलो भार वर्ग में ज्योति कुमारी 52 से 54 किलो भार वर्ग में प्रियंका कुमारी यादव सब जूनियर बालिका खिलाड़ी 38 से 40 किलो भार वर्ग में किरण कुमारी 40 से 42 किलो भार वर्ग में प्रीति कुमारी 42 से 44 किलो भार वर्ग में बिपाशा सिंह 46 से 48 किलो भार वर्ग में पूजा कुमारी 44 से 46 किलो भार वर्ग में अस्मिता कुमारी वर्मा 46 से 48 किलो भार वर्ग में संजना कुमारी 48 से 50 किलो भार वर्ग में अंशु कुमारी रहेंगी सभी खिलाड़ियों का प्रशिक्षण बढ़िया करने हेतु खालसा बॉक्सिंह सेंटर में अभ्यास चल रही है।

चैन स्नैचर धराया

धनबाद। धनबाद डीएसपी लॉ इन आर्डर मुकेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि धनबाद कांड संख्या 111/18 दिनांक 24 मार्च को गौरव कुमार हाउसिंह कॉलोनी थाना जिला धनबाद के द्वारा धनबाद थाना में एक लिखित आवेदन समर्पित किए थे जिसमें किए गए वादी की मां दिनांक 24/3/18 शाम 7:00 बजे में सामान खरीद कर अपने आवास लौट रही थी उसी क्रम में अपने आवास के करीब 25- 30 गज की दूरी पर एक अज्ञात मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति सवार होकर आए और गौरव कुमार की मां के गले से चेन छीनकर भागने लगे तभी उसकी माँ जोर- जोर से चिल्लाने और हल्ला करने लगी जिसमें हल्ला सुनकर स्थानीय लोग मोटरसाइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया उसी क्रम में मोटरसाइकिल सवार को पकड़ लिया गया छीनतय की गई चैन की बरामदगी की गई. उक्त घटना की सूचना पुलिस द्वारा पकड़े गए व्यक्ति से अपना नाम इमामुल अंसारी थाना पिंडाजोड़ा जिला बोकारो बताया उसे गिरफ्तार कर लिया गया तथा जेल भेजने की प्रक्रिया चालू कर दी गई यह बातें धनबाद लॉ इन आर्डर डीएसपी मुकेश कुमार ने आज धनबाद थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताए।

कांग्रेस कमेटी के सदस्य का भव्य स्वागत

धनबाद ।। चासनाला अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य संतोष कुमार सिंह का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चासनाला मोड़ में भव्य स्वागत किया। श्री सिंह ने कहा कि आदरणीय राहुल गांधी जी का संदेश आम आदमी का सिपाही ही जनता का सच्चा सेवक और सच्चा कांग्रेसी है ।उक्त अवसर पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी डेलीगेट पंकज मिश्रा, नन्हे सिंह, डेविड सिंह बाबू अंसारी इंमतियाज अली ,बंबभोली सिंह, अमित कुमार, धर्मेद्र सिंह, सुरज वर्मा दीपक यादव श्याम साव राजा खान बिंदा राम मानव सिंह सोनू सिंह राजेश  कुमार सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।।

ऑल इंडिया जूडो रेफरी एवं कोच सेमिनार के लिए रवाना

धनबाद। धनबाद के पप्पू कुमार ऑल इंडिया जूडो रेफरी एवं कोच सेमिनार में भाग लेने के लिए पंजाब के जालंधर हेतु रवाना हुए ।। भारतीय जूडो महासंघ द्रारा आयोजित ईस एकदिवसीय शिविर में जूडो की नई तकनीक एवं नियमों की जानकारी दी जाएगी। ज्ञात रहे  पप्पू कुमार झारखंड के एकमात्र ब्लैक बेल्ट एवं फेडरेशन के रेफरी है जो राजकमल सरस्वती विधा मंदिर में शारीरीक आचार्य के पद पर कार्यरत हैं।

भाजपा पदाधिकारियों की बैठक

धनबाद। भारतीय जनता पार्टी चिरकुण्डा नगर मण्डल की एक आवश्यक पदाधिकारियों की बैठक महा मंत्री संजय गुप्ता के आवास पर अनील यादव जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, इस बैठक में चिरकुण्डा नगर परिषद चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डबलु बाउरी,एवं जय प्रकाश सिंह को भारी मतों से जिताने की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी दिनांक 29 मार्च को चिरकुण्डा नगर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं समर्थकों की एक बड़ी बैठक की जायेगी, उक्त बैठक में भारतीय जनता पार्टी के कनिष्ठ एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता भाग लेंगे, उक्त बैठक में धनबाद के माननीय सांसद पी०एन० सिह एवं माननीय गणेश मिश्र जी मुख्य रूप से रहेंगे, बैठक में सभी पदाधिकारियों ने चुनाव संचालन समिति के प्रारुप बनाने पर भी विचार विमर्श किया। बैठक  में चिरकुण्डा नगर मण्डल अध्यक्ष अनील यादव ने अपील करते हुए कहा कि 29 मार्च के बैठक में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित होकर अपने बहुमूल्य विचारों को व्यक्त करें,सबका साथ सबका विकास के नारों को साकार करें ।।

Last updated: मार्च 26th, 2018 by News Desk