Site icon Monday Morning News Network

धनबाद की ताज़ा खबरे

चैती दुर्गापूजा की भव्य प्रतिमा

मन की बात कार्यक्रम को सुना गया

धनबाद ।। सिन्दरी स्थित भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ जिला संयोजक कार्यालय में रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना गया। भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सह समाजसेवी दिनेश सिंह के नेतृत्व में शहरपूरा को शक्ति केंद्र बनाकर सिन्दरी नगर के वार्ड 55 के सभी बूथ अध्यक्षों के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना गया तथा चाय की चुस्कियों के साथ इस पर चर्चा कि गई। इस कार्यक्रम में संयोजक ने प्रधानमंत्री के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को सभी के सामने रखा, ताकि सिन्दरीवासीयों को सीधे तौर पर इसका फायदा मिल सके। संयोजक ने इन योजनाओं को धरातल पर उतारने का बीड़ा उठाया है। इस कार्यक्रम में शशि सिंह, ब्रजेन्द्र ओझा, ब्रजेश सिंह, रणधीर सिंह, मनोज मिश्रा, रवि शर्मा, सुमन चौधरी, सूरज कुमार, लखजीत सिंह, गुरुचरण सिंह, कामख्या सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, योगेन्द्र सिंह, अनिल सिंह, रामवचन सिंह तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

धनबाद जिला साइकिल दाल राज्य प्रतियोगिता में भाग लेगी

धनबाद ।। धनबाद जिला साइकिलिंग संघ के एक महत्त्वपूर्ण बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि धनबाद जिला साइकिल दाल राज्य प्रतियोगिता में 6 अप्रैल को रांची में भाग लेगी. इसके लिए धनबाद जिला साइकिलिंग संघ की ओर से 1 अप्रैल को जिला ट्रायल का आयोजन गुरु नानक कॉलेज बरमसिया में सुबह 7:00 बजे से आयोजित होगी. जिसमें जिला के होनहार खिलाड़ी भाग ले सकेंगे. जिला में साइकिलिंग खेल में इच्छा रखने वाले भी भाग ले सकेंगे. इस बैठक में संघ के अध्यक्ष विनय कुमार पांडे, महासचिव ब्रम्हदेव यादव, कोषाध्यक्ष अभिषेक पांडे एवं संघ के अधिकारी कुसुम महत्त्व, अमित कुमार, अजय कुमार सिंह, सोनू कुमार, अनंत कुमार, अनीता यादव, राष्ट्रीय खिलाड़ी नवीन कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी पप्पू यादव, देवेंद्र महतो एवं शशिकांत पांडे ने भाग लिया.

178 मरीजों का जाँच कर दवा दी गई

धनबाद। आईएमए धनबाद द्वारा आज निचितपुर कालोनी में एक स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस जाँच शिविर में कुल 178 मरीजों का जाँच कर दवा दी गई। शिविर में डा बी के सिंह अध्यक्ष आई एम ए धनबाद, डा विकास हाजरा उपाध्यक्ष, डॉ सुशील कुमार सचिव, डॉ राकेश इंदर सिंह सह सचिव, डॉ शत्रुघ्न सिह, डॉ ए के सिंह, डॉ नौशाद आलम ने मरीजों का जाँच किया। शिविर को सफल बनाने में मोहलीडिह के मुखिया मो आजाद, मो परवेज, मो अमजद, हराधन महतो, मो टिंकु, मो अशफाक, चंदन सिंह, अशोक रवानी, मो आरीफ, मो सोनी इत्यदि का योगदान रहा।

चैतीदुर्गा पूजा धूमधाम से मनाई गई

धनबाद ।। सार्वजनिक दुर्गा पूजा नवयुवक समिति की ओर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जयरामपुर आटाचक्की मोड़ के समीप चैतीदुर्गा पूजा धूमधाम से मनाई गई. क्षेत्र के लोगों द्वारा वर्ष 1978 में चैती दुर्गा पूजा की शुरूआत की गयी थी ,आज दुर्गा पूजा की 41 वर्ष हो गए है. इस अवसर पर माँ दुर्गा कि प्रतिमा की सप्तमी के दिन स्थापना कर पूजा अर्चना की जाती है, शाम को माँ की आरती में काफी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु शामिल होते है. रामनवमी के दिन क्षेत्र के सभी अखाड़ा के खिलाडी पूजा पंडाल में जमा होकर अपने- अपने खेल का प्रदर्शन करते है. माँ दुर्गा कि प्रतिमा का विसर्जन 28 मार्च को की जाएगी, पूजा अवसर पर पूजा समिति की ओर से 26 मार्च को बालक भोजन, 27 मार्च को भगवती जागरण का आयोजन की गयी. पूजा को सफल बनाने में रतन सिंह, विजय यादव, मन्नू राऊत, डिस्को निषाद, सूरज गुप्ता, विककी निषाद, राजेश रजक, महेश निषाद, कृष्णा पासवान, बीरु निषाद, हरेराम पासवान आदि सक्रिय रहे।

बोकारो का युवक धराया

धनबाद। धनबाद हाउसिंह कॉलोनी में शनिवार की देर शाम एक महिला की गले से सोने की चेन झपटकर बाइक से भाग रहे एक शातिर को स्थानीय लोगों ने पकड़ा और उसे धनबाद थाने की पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार युवक इमामुल अंसारी बोकारो का रहनेवाला है। उसका एक साथी बाइक लेकर भागने में सफल रहा। दोनों झपंट्टामार गिरोह का सदस्य है। शाम सात के करीब दोनों हाउसिंह कॉलोनी में राजद नेता विक्रमा यादव की पत्नी रेणु यादव की गले से चेन झपटकर बाइक से भागने लगा। तभी पीड़िता ने शोर  मचाई और कुछ आसपास के लोग माजरा समझते ही बाइक सवार को पकड़ने की कोशिश करने लगे। इमामुल अंसारी बाइक के पीछे चेन झपटकर बैठा हुआ था जबकि उसका साथी बाइक चला रहा था। जब लोगों ने बाइक पकड़ने के लिए इमामुल का शर्ट पीछे से पकड़ा तो वह गाड़ी से गिर गया। वहीं उसका साथी बाइक लेकर भागने में सफल रहा। इमामुल के हाथ में ही सोने की चेन था जिसे बरामद कर महिला को वापस कर दिया गया। पुलिस गिरफ्तार इमामुल अंसारी से गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ कर रही है।

आईजी ने लिए जायजा

धनबाद। आईजी शंभू ठाकुर आज धनबाद पहुँचे. उन्होंने धनबाद के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। सीसीआर कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया ।। रामनवमी को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए ।। उपायुक्त, एसएसपी, एसपी, डीएसपी समेत कई पुलिस अधिकारी जिले भर में दौरा कर प्रशासन व पुलिस के द्वारा किये गये सारी तैयारी का जायजा लिया और अधिकरियों को दिशा निर्देश दिये ।।

चैंबर ऑफ कॉमर्स, स्वैच्छिक रक्तदाता संघ व मुस्लिम कमेटी ने बाँटा जल व शरबत

धनबाद :: जिले भर के विभिन्न अखाड़ा दलों व आम लोगों के लिए व्यवसाई, रजनीतिक पार्टी के लोग व सामाजिक लोगों ने शिविर लगाकर पेयजल, शर्बत बाँटी और घायल खिलाडियों के लिये उपचार की व्यस्था की ।। लोयाबाद क्षेत्र के चैंबर ऑफ कॉमर्स, स्वैच्छिक रक्तदाता संघ व लोयाबाद मुस्लिम कमेटी की ओर से शीतल जल व शरबत बाँटी गई। लोयाबाद चैंबर द्वारा लगाये गये शरबत स्टॉल  का उद्घाटन लोयाबाद थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता व चैंबर अध्यक्ष सह युवा जदयू के जिलाध्यक्ष प्रकाश नोनिया ने संयुक्त रूप से किया। मुस्लिम कमेटी द्वारा लगाई गई शरबत स्टॉल का उद्घाटन मुस्लिम कमेटी के महामंत्री सह जदयू के जिला उपाध्यक्ष असलम मंसूरी व जदयू के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार महतो ने संयुक्त रूप से किया। मुस्लिम कमेटी की ओर से लगाए गए शरबत स्टॉल क्षेत्र के अमनपसंद लोगों के बीच भाईचारगी का अनूठा मिशाल पेश किया। लोगों ने मुस्लिम कमेटी के इस प्रयास की जमकर सराहना की।

मुस्तैद दिखी स्थानीय प्रशासन, शांति समिति के सदस्य भी थे चौकस

धनबाद ।। विधि व्यवस्था व किसी भी अनहोनी से निपटने को लेकर एक ओर जहाँ स्थानीय पुलिस मुस्तैद व सजग दिखी दुसरी ओर शांति समिति के सदस्य भी अमन व शांति बहाल को लेकर चौकस दिखे। कई राजनीति पार्टी व सामाजिक व स्वंय सेवी संस्था और व्यवसाइयों ने भी पुलिस से कदम मिलाकर चलते हुए विधि व्यवस्था बनाने में अपनी योगदान दिया ।। लोयाबाद में पुलिस व शांति समिति के सदस्यों का अभूतपूर्व सहयोग रहा। मौके पर जगदीश चौधरी, जयप्रकाश पांडेय, विजेन्द्र पासवान,अवधेश सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, नईम मिस्त्री, राजेन्द्र प्रसाद, क्यूम आलम, अनूप चौबे, निशार मंसूरी, मनोज मुखिया, गुलाम जिलानी, सुनिल पांडेय, राजीव रंजन प्रसाद, भूषण सिंह आदि शामिल थे।जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में रामनवमी के अवसर पर 12 अखाड़े में युवाओं ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया गया। डिगवाडीह पंच मुखी हलुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुँचे डिप्टी मेयर के भाई हर्ष सिंह ने माथा टेका तथा खेल का प्रदर्शन किया सहयोग में थे एम के ठाकुर, गोगा पाण्डेय आदि।ईश अवसर पर भबय जुलूस निकाला गया है।तथा नगर भर मन किया गया है।जामाडोबा बाज़ार में अखाड़ा संचालको ने खेल का प्रदर्शन किया। शान्ति बनाने के लिए पुलिस जगह- जगह मौजूद थी।

Last updated: मार्च 25th, 2018 by News Desk