Site icon Monday Morning News Network

धनबाद की ताज़ा खबरे

श्रधांजली समारोह में शामिल लोग

मेयर ने किया सेनिटरी नैप्किन पैड का वितरण

धनबाद- नगर निगम वार्ड नंबर 28 के मलिन बस्ती में एक स्वयंसेवी संस्था की ओर से विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया ।। जहाँ मेयर शेखर अग्रवाल ने महिलाओं और युवा बच्चियो के बीच सेनिटरी नैप्किन पैड का वितरण किया ,, साथ ही सभी को साफ -सफाई व स्वच्छता का महत्त्व बताया ।। गौरतलब है कि शहर के बीचो बीच गोल्फ ग्राउंड से सटे इस मलिन बस्ती में दलित और पिछड़ी जाति के लोग रहते है। जो दूसरों के घरो में झाड़ू पोछा व साफ सफाई का काम करते है। लेकिन इनकी बस्ती ही साफ सफाई से मरहूम रहती है। यहाँ तक महिलाओं को सेनिटरी नैप्किन पैड के इस्तेमाल के बारे में भी जानकारी नहीं है। ऐसे में धनबाद मेयर शेखर अग्रवाल ने पहल करते हुए सैकड़ों महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए इस बस्ती में सभी सुविधाए पहुँचाने कि पहल शुरू किया है। बस्ती के सभी परिवारों को शौचालय सुविधा मिल गयी है। साथ ही पीएम आवास योजना और एसएचजी के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलवाने का अश्वासन दिया ।। मलिन बस्ती के लड़कियों ने मेयर के इस पहल पर खुशी जताई और कहा कि नगर कि सरकार को कम से कम दलित बस्ती कि याद तो आई। जब ऑफिसर आने लगेंगे तो विकास भी हो ही जाएगा ।।

संजीव सिंह राज्यसभा चुनाव के लिए करेगे मतदान

धनबाद । राज्यसभा चुनाव के होने वाले मतदान के लिए शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच झरिया विधायक संजीव सिंह को धनबाद कारागार से रांची ले जाया गया ।संजीव सिंह रांची में राज्यसभा चुनाव को लेकर अपना मतदान करेंगे। विगत कुछ दिनों पहले  ही धनबाद कोर्ट ने राज्यसभा चुनाव में मतदान करने की अनुमति संजीव सिंह को दे दी थी। जिसके बाद उन्हें आज मतदान के लिए रांची ले जाया गया।

शहिदे आजम भगत सिंह की शहादत दिवस मनाया गया

धनबाद । सुदामडीह रिवर साईड स्थित लाल मैदान में शुक्रवार को भगत सिंह समिति द्वारा शहिदे आजम भगत सिंह की शहादत दिवस मनाया गया और उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. इस शहादत दिवस के अवसर पर लाल मैदान के मुख्य द्वार पर समिति द्वारा शहीदे आजम भगत सिंह की मूर्ति (प्रतिमा) लगाने के लिए शीला न्यास किया गया. समिति के अध्यक्ष श्रीमती बिजोला देबी ने कहा कि यहाँ 1मई मजदूर दिवस के अवसर पर शहीदे आजम भगत सिंह कि प्रतिमा स्थापित किया जाएगा. एवं 14 अप्रैल शहीद गुरुदास चटरजी शहादत दिवस पर भगत सिंह समिति द्वारा शहीद गुरुदास चटरजी मेमोरियल महिला कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया जाएगा. शहादत दिवस के अवसर पर समिति के अध्यक्ष व पूर्व पार्षद श्रीमती बिजोला देबी. उपाध्यक्ष ममता देवी. सचिव सोनाली सरकार. उप सचिव आरती देवी. कोषाध्यक्ष सुमन भारती. उरमिला देबी. निशा देबी. अनु देबी. आदि उपस्थित थे।

फरार अपराधियों का धर पकड़ में तेजी लाए

धनबाद ।। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत धनबाद के सिटी एसपी पीयूष पांडेय ने जोरापोखर थाने का निरीक्षण किया तथा थाने के अधिकारियों को सख्त हिदायत दिया कि रामनवमी पर्व शांति पूर्ण मनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़े। लंबित मामलों के निष्पादन सहित फरार अपराधियों का धर पकड़ में तेजी लाए ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके। एसपी के पहुँचते ही थाना के 21 जवानों ने पैरेड कर सलामी दी।उनके स्वागत में थाना प्रभारी जय कृष्ण, जय नाथ उरांव, महावीर यादव, मनोज चौधरी, राजेश झा आदि थे। सिटी एसपी पीयूष पांडेय के आने से पूर्व थाने की साफ, सफाई किया गया।

दो दिवसीय स्काउट्स एंड गाईड ट्रेनिंग केम्प का समापन

धनबाद । भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच अम्बेडकर एकेडमी विद्यालय का दो दिवसीय स्काउट्स एंड गाईड ट्रेनिंग केम्प का समापन हुआ। ट्रेनिंग केम्प में शामिल छात्र- छात्राओं की बहुमुखी प्रतिभाओं को देख अतिथि व बच्चों के अभिभावक बेहद खुश दिखे।शाम ढलते ही सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत स्वागत गीत से की गई। स्काउट केंप के कब्स व बुलबुल द्वारा पेश किये गये ओडिशी  फोक डांस लोगों को बेहद पसंद आई। केंप के बच्चों द्वारा शहीद भगत सिंह के जीवनी पर पेश किये गये नाटक प्रस्तुति का लोगों ने जमकर सराहना की। मैसूर के कर्नाटका स्थित राष्ट्रीय स्तर के जम्बुरी केंप में भाग लिये विद्यालय के छात्र- छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान ही मंच पर बिल्ड ए क्लास एनजीओ के डायरेक्टर अभिषेक चक्रवर्ती, सहयोगी दीपक कुमार तांती व शशांक कुमार द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य डी एन मुखर्जी को विद्यालय के लिये  लेपटॉप व प्रोजेक्टर भेंट की गई। एनजीओ के डायरेक्टर श्री चक्रवर्ती ने कहा कि हमारी संस्था द्वारा इस विद्यालय के बच्चों को तकनीकी शिक्षा देने के अलावे बच्चों में छिपी प्रतिभाओं को उजागर करने का बीड़ा उठाया है। विद्यालय के बेहतर कार्यशैली को देख संस्था ने इस विद्यालय को हर संभव मदद करने की ठानी है। कार्यक्रम के अंत में ट्रेनिंग केम्प में अव्वल प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं को पुरस्कार व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मौके पर समाजसेवी जय प्रकाश पांडेय, एस एस प्रसाद, शंकर केसरी, डा० टी के गुप्ता, फिरोज अहमद, आसुतोष भंडारी आदि शामिल थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के उप प्रधानाचार्च विनोद  प्रसाद रस्तोगी, शिक्षक रंजीत राजवंशी, सुनिल कुमार, जगतार सिंह, सपन सरकार, शिक्षिका सुमिता राउत, तन्द्रा चटर्जी, चैताली दत्ता, कामिनी भंडारी, सुलोचना शर्मा, आलोचना देवी, सुष्मिता भट्टाचार्य, शीतल कौर, सरिता कुमारी, शिखा शर्मा, शब्बा परवीन इत्यदि का सराहनीय योगदान रहा।

Last updated: मार्च 23rd, 2018 by News Desk