Site icon Monday Morning News Network

धनबाद की ताज़ा खबरे

श्री साईं पालकी यात्रा

बैंक मोड़ थाना क्षेत्र  के पीएनबी बैंक के समीप गोली चली

धनबाद : बैंक मोड़ में पीएनबी बैंक के समीप गोली चली, गोली लगने वालें व्यक्ति का नाम उपेंद्र सिंह बताया जा रहा है। उपेंद्र सिंह मटकुरिया निवासी है और बैंक का रिकवरी एजेंट का कम करता है, उपेंद्र सिंह बैंकों द्वारा फाइनेंस की गई गाड़ियों को किस्त जमा नहीं करने पर बैंकों द्वारा एजेंट रखकर रिकवर करवाते थे। लोगों का कहना है कि उसी दरमियान किसी से इनकी ठन गई होगी. उसे गंभीर अवस्था में दुर्गापुर मिशन अस्पताल भेजा गया है ।।

श्री श्री सांई समिति की ओर से निकाली गई भव्य पालकी यात्रा

धनबाद : मेरे सर पे सदा तेरा हाथ रहे, शिर्डी वाले तु हमेशा मेरे साथ रहे। आदि भक्तिमय संगीत के बीच जय सांई राम की गगनचुंबी नारा, बैंड बाजा की भक्तिमय धून, नृत्य करते सांई भक्तों की टोली व फूलों की बरसात के बीच आगे बढते बाबा के चाहने वाले। यह नजारा था गुरुवार को कनकनी तीन नंबर मुखर्जी कॉलोनी स्थित बाबा के मंदिर से श्री श्री सांई समिति की ओर से निकाली गई भव्य पालकी यात्रा की। इस दौरान भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ी। यात्रा से पूर्व मंदिर में बाबा की स्थापित मूर्ति का जलाभिषेक व विधिवत पूजा  अर्चना के पश्चात पालकी यात्रा की शुरूआत की गई। यात्रा के दौरान सांई भक्त अपने हाथों में धार्मिक ध्वज लिये चल रहे थे। क्षेत्र भ्रमण के दौरान बाबा की पालकी यात्रा मदनाडीह, सेन्द्रा, लोयाबाद होते हुए एकड़ा पहुँच पुनः मंदिर वापस आई। प्रत्येक स्थानों पर सांई भक्तों की ओर से यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के बीच शीतल जल व शर्बत वितरण की गई। यात्रा से वापसी के पश्चात भक्तों के बीच लंगर बाँटी गई। पालकी यात्रा को सफल बनाने में गणेशी भुईयां, प्रशांत महतो, लिलिश कुमार, जिरवा भुईयां, सुदर्शन चौहान, शक्ति सिंह, धर्मेन्द्र भुईयां, शुभद्रा कुमारी, गौरी देवी, बेबी देवी, रामवृक्ष भूईयां, निशा कुमारी आदि का सराहनीय योगदान रहा।

हर्ल के अपर महाप्रबंधक से मिलकर ज्ञापन सौंपा

धनबाद : सिंदरी कॉलेज के छात्र संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज हर्ल के महाप्रबंधक मुकेश चंद्र करण से मिलकर कॉलेज को सामाजिक- निगमित दायित्व के अंतर्गत सहायता देने की मांग की उनमें विशेषकर छात्राओं को आने- जाने के लिए परिवहन की व्यवस्था करने की मांग प्रमुखता से रखी साथ ही कॉलेज में आधारभूत सुविधाओं को ठीक करने तथा महिला शाखा को सुविधा संपन्न  बनाने एवं लंबी अवधि तक इसे लीज पर देने की मांग की ।। एम सी कर्ण ने छात्रों की बातों को गंभीरता सुना एवं प्राचार्य से मिल कर योजना बना कर मदद का आश्वासन दिया ।। उनके साथ हर्ल के जन समपर्क अधिकारी श्री रविकांत प्रसाद उपस्थित थे ।। छात्रों में साकिब जाया,सैयद ऑन, गौतम मंडल,विवेक मंड़ल, रोहित रजवार, करण, रोहित, इसरार खान, प्रकाश डे पवन कुमार, तनवीर आलम,कुणाल कुमार एवं अन्य उपस्थित थे ।

धनबाद जिला शांति समिति की बैठक

धनबाद । जिला शांति समिति की बैठक आज टाउन हॉल धनबाद में की गई इस मौक पर धनबाद उपायुक्त एसएसपी समेत तमाम पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे इसके अलावा हर प्रखंड के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे बैठक बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार जिले  में शांतिपूर्वक ढंग से रामनवमी का त्यौहार मनाया जाएगा इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है वहीं एसएसपी ने बताया कि इस बार अतिरिक्त पुलिस बलों की व्यवस्था की गई है संवेदनशील जगहों पर ड्रोन कैमरा के द्वारा उपद्रवियों पर नजर रखा जाएगा इसके अलावा प्रबुद्ध व्यक्तियों को यह जिम्मेदारी दी जाएगी कि वह अपने- अपने क्षेत्रों में शांति बनाए रखने की के लिए प्रयासरत रहेंगे इस बार सोशल मीडिया पर रखी जाएगी सोशल मीडिया पर गलत अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही वहीं उपायुक्त ने बताया कि प्रत्येक अखाड़ों पर बिजली पानी सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था की जाएगी पदाधिकारियों ने सभी को रामनवमी की बधाई देते हुए शांतिपूर्ण ढंग से रामनवमी मनाने का आह्वान किया।

Last updated: मार्च 22nd, 2018 by News Desk