Site icon Monday Morning News Network

धनबाद की ताज़ा खबरे

झरिया के विधायक संजीव सिंह (फ़ाइल फोटो)

राज्यसभा चुनाव में भाग लेंगे जेल में बंद झरिया विधायक

धनबाद। नीरज सिंह हत्याकांड में पिछले कई माह से धनबाद जेल में बंद झरिया के विधायक संजीव सिंह राज्यसभा चुनाव में भाग लेंगे। उन्होंने जेल से बाहर आकर राज्यसभा चुनाव में मतदान करने के लिए धनबाद कोर्ट में अर्जी लगाई है। 23 मार्च को राज्यसभा चुनाव है।झारखंड से राज्यसभा के लिए दो सीटों का चुनाव 23 मार्च को होना है। मतदान झारखंड विधानसभा में होना है। चुनाव में भाजपा के एक प्रत्याशी समीर उरांव की जीत तय मानी जा रही है। जबकि दूसरे सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी प्रदीप सोनथालिया और कांग्रेस प्रत्याशी धीरज साहू के बीच कांटे की टक्कर है। एक वोट से हार- जीत हो सकती है। इसे देखते हुए भाजपा अपने सभी विधायकों की मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने में जुट गई है। इसी सिलसिले में जेल में बंद विधायक संजीव सिंह की तरफ से कोर्ट में अर्जी लगाई गई है। मतदान में भाग लेने के लिए कोर्ट से अनुमति मिल जाने के आसार हैं।

नदी के तटों पर लगाए जाएँगे 80 हजार पौधे

धनबाद।जिले से गुजरनेवाली प्रमुख नदियों दामोदर और बराकर के तट पर राज्य सरकार 80 हजार पौधे लगाएगी। ऐसा नदियों के बढ़ रहे प्रदूषण पर रोक लगाने के उद्देश्य से किया जाएगा। 11 किमी क्षेत्र में पौधे लगाने का काम इस साल बरसात में किया जाएगा। राज्य सरकार ने इसकी जिम्मेवारी वन विभाग को सौंपी है। डीएफओ सौरभ चंद्रा के अनुसार दामोदर नदी कोयला खनन वाले इलाकों से होकर गुजरती है और इसी बीच में सबसे ज्यादा प्रदूषित होती है। इसलिए पहले चरण में कोयला खनन वाले झरिया और सिंदरी में नदी के दोनों किनारों पर पौधे लगाए जाएँगे। दूसरे चरण में डोमगड़ से सरकुंडी के बीच पौधे लगाए जाएँगे। तीसरे चरण में बराकर नदी  के दोनों तटों पर पौधरोपण होगा। दामोदर और बराकर नदियों के दोनों तटों का सर्वे चल रहा है। जल्द इसकी रिपोर्ट राज्य सरकार को भेज दी जाएगी।

भूमिगत खदान लुटने में असफल हुए अपराधी

धनबाद ।। मंगलवार की रात अपराधियों का एक दल कनकनी चार नंबर चानक के भूमिगत खदान को लूटने का प्रयास में विफल रहा। घटना के संबंध में बताया जाता है कि अपराधियों का एक दल रात के लगभग ग्यारह बजे कनकनी कोलियरी के चार नंबर चानक  के समीप पाईप कनेक्शन के बगल का दीवार तोड़ मोटे रस्सा के सहारे भूमिगत खदान में प्रवेश कर आर्मर केबल काटने का प्रयास करने लगा। इस बात की खबर ड्यूटी में तैनात कोलियरी कर्मियों को मिली। कर्मियों द्वारा अविलम्ब मामले की सूचना कोलियरी प्रबंधन को दी गई। प्रबंधन द्वारा स्थानीय पुलिस व सीआईएसएफ को मामले के संबंध में खबर की गई। सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस व सीआईएसएफ घटनास्थल पहुँची, पर अपराधियों को इसकी भनक लग गई। अपराधी अंधेरे का लाभ उठा भागने में सफल रहे। हालाकि अपराधियों द्वारा भागने के क्रम में एक को चोटिल होने की खबर है।

सड़क का गड्ढा एक भरे हर एक भरे

धनबाद। समाधान शिक्षा दान की नई पाठशाला बुधवार को समाधान की टीम सुबह 8:00 बजे एक नई मुहिम “” सड़क का गड्ढा एक भरे हर एक भरे” की शुरूआत हुई जिसके तहत सड़क पर अलग- अलग जगह पर छोटे छोटे गड्ढे बने हुए हैं जिसके कारण आने- जाने वाले वाहनों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है यहाँ तक की कई लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं और लोगों को कभी- कभी अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ता है आंकड़े के मुताबिक विश्व में आतंकवादी हमले से 2000 लोग मरते हैं जबकि सड़क दुर्घटना  से प्रतिवर्ष भारत में 200000 लोग सड़क दुर्घटना के शिकार होते हैं जिनमें एक मुख्य कारण सड़क के गड्ढे हैं इसलिए पूरी समाधान टीम इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए बिग बाजार के समीप एक गड्ढा बालू गिट्टी और सीमेंट के माध्यम से भरा गया ताकि उस गड्ढे के कारण आगे कोई दुर्घटना ना हो इस गड्ढे को भरने में 3 बोरा बालू एक बोरा गिट्टी एक बोरा सीमेंट और चार बाल्टी पानी जिसे आम भाषा में 4 एक का मसाला कहते हैं इस मुहिम को लगातार फेसबुक और व्हाट्सअप के माध्यम से चलाया जा रहा है और समाज के कई समाजसेवी लोग जुड़ रहे हैं जैसे बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय झा रमा सिन्हा और समाजसेवी विनोद अग्रवाल जुड़ चुके हैं और आम लोगों से भी अपील है कि आप भी इस मुहिम से जुड़े और सड़क दुर्घटना को कम करने के भागीदारी बने मौके पर समाधान के 9 वॉलंटियर चंदन रविंद्र अविनाश बिट्टू विक्की राजा विशाल आदि मौजूद थे।

Last updated: मार्च 21st, 2018 by News Desk