welcome to the India's fastest growing news network Monday Morning news Network
.....
Join us to be part of us
यदि पेज खुलने में कोई परेशानी हो रही हो तो कृपया अपना ब्राउज़र या ऐप का कैची क्लियर करें या उसे रीसेट कर लें
1st time loading takes few seconds. minimum 20 K/s network speed rquired for smooth running
Click here for slow connection


धनबाद की ताज़ा खबरे

थाना परिसर में प्रदर्शन कर न्याय की गुहार लगाईं

धनबाद । बजरंग दल का झँडा जलाने के आरोप में झरिया पुलिस द्वारा स्कूल के प्राचार्य सह पत्रकार समेत तीन लोगों के गिरफ्तार किये जाने के विरोध में कई इलाके के सैकड़ों लोगों ने झरिया झरिया थाना परिसर में प्रदर्शन कर पुलिस पर बगैर जाँच किये निर्दोष को फ़साने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई ।। महिला ।। पुरुष के साथ- साथ काफी तादाद में स्कूल के छोटे बच्चों ने न्याय की गुहार लगाते हुए निर्दोष प्राचार्य को थाना से रिहा करने की माँग की। बच्चों में पुलिस के प्रति काफी नाराजगी देखी गई ।। बीती देर रात को झरिया थाना कांड संख्या52/18 भा०द ० वी की धारा 295 / 295A के तहत झरिया पुलिस ने बजरंग दल के झंडा जलाने के आरोप में मार्क्स गेनर स्कूल (( नीचे कुली) के संचालक सह प्राचार्य अरशद गद्दी, नीचे कुली निवासी मोo चांद ,इन्द्रानगर चौथाई कुली निवासी फिरोज मियाँ को गिरफ्तार किया है।मंगलवार की सुबह गिरफ्तारी की खबर सुन कर लोग थाना में जुटे और न्याय की गुहार लगाने लगे ।। पुलिस के कहने पर स्थानीय नेता व समाज के नुमांइदों ने समझा- बुझा कर लोगों को थाने बाहर किया और शाँति बनाये रख्खी ।। सिंदरी डीएसपी प्रमोद केशरी, झरिया सीओ के एन सिह थाना प्रभारी यू एन राय से वार्ता की कि जाँच कर निर्दोष को रिहा किया जाय ।। कई थानो व ओपी के प्रभारी व पुलिस बल मौजूद रहे विधि व्यस्था को बनाये रखने हेतु ।। देर शाम सात  बजे थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हो रही है धनबाद एसडीएम व सिटी एसपी के साथ कई अधिकारी व नेट और मानिंदे लोगों के अलावे शांति समिति के सदस्य व समाज सेवीयो के बीच मामले पर चर्चा होरही है ।।

मुख्यमंत्री रघुवर दास की विधिवत शव यात्रा निकालने का निर्णय

धनबाद। हर प्रखंड में रघुवर सरकार की विफलता के विरुद्ध झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पूरे राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास की विधिवत शव यात्रा निकालने का निर्णय को मूर्त रूप देते हुए निरसा प्रखंड के झामुमो नेता अशोक मंडल के नेतृत्व में मंगलवार को निरसा स्थित यज्ञ मैदान से माननीय रघुबर दास का शव यात्रा निकाली गई। राम नाम सत्य के नारे के साथ अर्थी बनाकर भलजोरिया स्थित तालाब के समीप लाया गया ।जहाँ अंतिम संस्कार विधिवत रूप से किया गया शव यात्रा निकालने के पूर्व निरसा प्रखंड अध्यक्ष शिवलाल सोरेन,इग्यारकुण्ड प्रखंड अध्यक्ष राम नाथ सोरेन केलियसोल प्रखंड अध्यक्ष ,ठाकुर मांझी ने मुंडन भी विधिवत रूप से करवाया इस अवसर पर झामुमो नेता अशोक मंडल ने बताया कि कोरा आश्वासन के बल पर झारखंड का विकास समाचार पत्रों के माध्यम से प्रदेश के मुखिया रघुवर दास प्रचार प्रसारित करते रहे हैं जबकि ठोस धरातल पर विकास के नाम पर जनता को ठगा जा रहा है उन्होंने कहा कि आगामी संपन्न होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में केंद्र और राज्य दोनों की सरकारें को जनता ने सबक सिखाने का निर्णय ले लिया है मौके पर उपस्थित ज्योति लाल मुर्मू उपेंद्र नाथ पाठक विनोद सिंह 96 नरेश  मरांडी दुखों बैग ,राजू खान देवेंद्र टू डू ,साहेब लाल मरांडी ,गिरधारी मंडल, मनोज दे, परितोष रवानी ,अजीत महतो, संजू बावरी ,मुखिया पलटन हेम्ब्रम अजीत मंडल, सुरेश रविदास, हर- हरआर्य ,निर्मल दास, राजू झा,नईम शेख,जयदेब रबिदास, बिनोद सिंह,दुखु रबिदास, पारितोष रवानी, शिव कुमार ठाकुर, हरहर, मकसूद शेख, मुसाफिर यादव, राजू दास, देबेन टुडु, जोतिलाल मुर्मू, नरेश मंडी, सोना मंडी, गोपीनाथपुर दो जय जय रविदास सुजाता सिन्हा सीमा भक्ति कमला देवी मामुनी शिकारी गीता देवी रेखा देवी सुखलाल टुडु नरेश मराण्डी, जोतिलाल मुर्मू गोपी टुडु सहित सैकड़ों की संख्या में झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सभी यूनियन के लोगों ने नारेबाजी की

धनबाद ।। लोदना क्षेत्र के साउथ तीसरा वर्कशॉप के कर्मियों ने मंगलवार को संजुक्त रूप से सभी यूनियन के लोगों ने दो घंटे वर्कशॉप गेट पर बेतन पर्ची में बिलंब सहित मजदूर समस्या को लेके कार्मिक प्रबंधक रंजन कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया मजदूर प्रतिनिधियों ने बताया कि सभी जगह पर बेतन पर्ची एक सप्ताह पूर्व मिल गया है जबकि लोदना क्षेत्र में नियमित समय से पंद्रह दिन बीतने के बाद भी आज तक पर्ची नहीं मिली है,साथ ही मजदूरों ने अधिकारी के दस बजे पहुँचने पर कहा कि प्रबंधन कहता है मजदूर काम नहीं करते है हमलोग आठ बजे से यहाँ है जबकि अधिकारी दस बजे वर्क शॉप पहुँचे है,सूचना पाकर पीओ केके सिंह वर्कशॉप पहुँच  कर लोगों से वार्ता कर कल बुधवार को बेतन पर्ची दिलाने सहित अन्य मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया तब जाकर मजदूर अपने काम पर लौटे, मौके पर रामबहादुर सिंह,उमेश सिंह,अनिमेष सिंह,राजन रजक,राबिलाल टुडू,धर्मेंद्र राय, बिनोद कालिंदी,बेदप्रकाश देव,महेंद्र देव,दीपक देव,अजय देव,प्रताप देव,दशरथ मंडल,उज्ज्वल चटर्जी, एके पांडे,के अलावे अधिकारी में शिवशंकर कुमार,संजय श्रीवास्तव,कृष्णा कुमार,आरिफ आलम आदि मौजूद थे।

राजद ने किया अपने प्रत्याशियों का नाम का घोषणा

धनबाद। चिरकुंडा नगर परिषद चुनाव 2018 के लिए राष्ट्रीय जनता दल ने अध्यक्ष पद के लिए राम उदागर पासवान व उपाध्यक्ष पद के लिए कुंदन यादव के नाम की घोषणा हुई ।चिरकुंडा नगर परिषद चुनाव 2018 के लिए भाजपा उम्मीदवार डब्लू बाउरी और जयप्रकाश सिंह को भाजपा कार्यकताओ ने माला पहनाकर स्वागत किया। चिरकुंडा नगर परिषद चुनाव 2018 में मासस (एमसीसी) सें  अम्बिका पासवान अध्यक्ष पद के उम्मीदवार होंगे. उपाध्यक्ष पद के लिए पार्टी में बैठक कर नामो का घोषणा जारी होगा ।जिसकी जानकारी निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने दी।

प्रकृति को बचाने का पर्व है सरहुल – एसएसपी

धनबाद। पुलिस लाइन में आज वसंत मौसम के दौरान मनाये जाना वाला पर्व सरहुल धूम- धाम से मनाया गया। कार्यक्रम में धनबाद के एसएसपी मनोज रतन चोथे, ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, डीएसपी मुकेश कुमार सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए। इस अवसर पर एसएसपी ने कहा कि प्रकृति को बचाने का यह पर्व हमें संदेश देता है कि पेड़ और हरियाली हमारे जीवन के लिए कितना  आवश्यक है। एसएसपी को पूरे सम्मान और ढोल- नगाड़े के साथ पूजा स्थान पर लाया गया तथा उनका आदिवासी परंपरा के अनुसार पगड़ी बांध कर स्वागत किया गया। एसएसपी तथा ग्रामीण एसपी ने भी पारंपारिक ढोल बजाकर और नृत्य कर सरहुल मनाया। सरहुल आदिवासियों का एक प्रमुख पर्व है जो झारखण्ड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल और मध्य भारत के आदिवासी क्षेत्रों में मनाया जाता है। यह उनके भव्य उत्सवों में से एक है। यह उत्सव चैत्र महीने के तीसरे दिन चैत्र शुक्ल तृतीया पर मनाया जाता है। आदिवासी सरहुल का जश्न मनाते हैं, जिसमें वृक्षों की पूजा की जाती है। यह पर्व नये साल की शुरूआत का प्रतीक है। यह वार्षिक महोत्सव बसंत ऋतू के दौरान मनाया जाता है एवं पेड़ और प्रकृति के अन्य तत्वों की पूजा होती है। सरहुल का शाब्दिक अर्थ है साल की पूजा। सरहुल त्योहार धरती माता को समर्पित है।

मवेशी से की अनैतिकता, पुलिस ने भेजा जेल

धनबाद। सरायढेला के सुगियाडीह में राजस्थान के भरतपुर से ट्रक पर मार्बल लेकर आये याकूब को मवेशी के साथ अनैतिक कार्य करते देख लोग भड़क गए। उसे पकड़कर लोगों ने धुन डाला और फिर सरायढेला थाने के हवाले कर दिया। थाने में दर्ज प्राथमिकी में सुगियाडीह के रोहित ने कहा कि रात उन्होंने अपनी दुकान के पास एक युवक को मवेशी से अनैतिक कार्य करते देखा। उन्होंने शोर किया, तो और लोग जुट गए। गोरक्षा दल के सहयोग से उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया याकूब ने बताया कि वह राजस्थान  के भरतपुर से ट्रक पर मार्बल लेकर सरायढेला आया था। पुलिस ने याकूब के विरुद्ध भादवि की धारा 295 ए, 377 एवं एनिमल एक्ट 11 टी के तहत केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।

ट्रेन की चपेट में आने से गेटमैंन घायल

धनबाद। चंद्रपूरा में गेटमैन के पद पर कार्यरत रेल कर्मी पिके पोद्दार के दाएं पैर की ऊँगली ट्रेन की चपेट में आने से कट गई। उन्हें धनबाद रेलवे अस्पताल लाने के बाद प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए बड़े अस्पताल में रेफर किया गया। बताया जा रहा  है कि पिके पोद्दार चंद्रपूरा में ड्यूटी करते है। ड्यूटी के दरम्यान एक इंजन की सेंटिंग करा रहे थे तभी उनका दाँया पॉव चक्के के नीचे आ गया। घायल अवस्था में उन्हें कर्मियों ने रेल अस्पताल पहुँचाया। यहाँ ईलाज में देरी किये जाने पर कर्मियों की ओर से पिके पोद्दार को तत्काल किसी बड़े अस्पताल में रेफर करने का आग्रह किया। अस्पताल प्रबंधन भी सारी कागजी प्रक्रिया के उपरांत उन्हें दूसरे अस्पताल भेज दिया।

आरपीएफ से बेहतर है आरपीएसएफ, जया वर्मा

धनबाद।रेलवे विशेष सुरक्षा बल के जवानों की सुविधा का विशेष ख्याल रखा जाएगा. साथ ही पत्नी या पति कही दूर तैनात है उनकी पोस्टिंग नजदीकी बटालियन एक जगह करने की कोशिश करेंगी उक्त बातें आरपीएसएफ की आईजी जया वर्मा ने सोमवार को वार्षिक निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने बैरेक, मेस,कैंटीन व अन्य सुविधाओं का भी निरीक्षण कर जवानों से जानकारियाँ प्राप्त की। वंही आरपीएसएफ बैरेक में उन्होंने गॉड ऑफ़ ऑनर दिया। तत्पश्चात उन्होंने आरओ सिस्टम का उद्घटान किया। डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी से मुलाकात कर जवानों की सुविधाओं की बातचीत की। पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज आरपीएसएफ में जवानों की कमी है। आरपीएफ से बेहतर है आरपीएसएफ क्युकी इसे पदोन्नति बहुत जल्दी मिलती है।

खोजी कुत्ता भी चोर पकड़ने में बिफल

धनाब्द -मैथन के आम कूड़ा पंचायत के पीछे बंद माकन से 15 लाख की चोरी के मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा धनबाद सीआईएसऍफ़ के मदद से खोजी कुत्ता मंगवाया गया तथा घर के अन्दर कुत्ते को ले जाने के बाद उसे सुंघाया गया. कुत्ता सूंघते हुए कुछ दूर जाने के बाद रुक गया एवं कुछ कर नहीं पाया. मैथन पुलिस ने दावा किया है कि अगले कुछ दिनों के अन्दर इस मामले का उद्बोधन कर लिया जायगा .हालाँकि इसके पहले भी मैथन में कई बार चोरी की बारदत हो चुकी है जिसमें मैथन के मैंन गेट के ज्वेल्लेरी दुकान का चोरी एक बड़ा मामला है तथा कई छोटी मोटी चोरी जो कि बंद माकन से हुई है.उन सभी मामले में किसी भी चोरी का उद्भोदन अब तक नहीं हो पाया है.पुलिस की रात की गस्ती कई कॉलोनी में नहीं होने के कारण चोर मस्त एवं पुलिस पसत है. जबकि मैथन थाना दो- दो गस्ती गाड़ियाँ से लैस है.

कोयला चोरी का धंधा निरंतर जारी

धनबाद ।। मुख्यमंत्री के कोयला चोरों के खिलाफ दिए गए कड़े निर्देश के बाद भी अलकडीहा ओपी क्षेत्र में कोयला चोरी का धंधा निरंतर जारी है .हालांकि अलकडीहा एवं तिसरा पुलिस ने रविवार की रात को संयुक्त रूप से जयरामपुर में छापेमारी कर लगभग ढाई सौ बोरा अवैध कोयला को जंगल से जब्त किया है .पुलिस की सक्रियता से जब्त की गयी कोयले से स्पष्ट हो गया कि क्षेत्र में मुख्यमंत्री के निर्देश को किस तरह पुलिस नजर अंदाज कर रही थी .डीएसपी पी के केशरी के आदेश के बाद कल रात्रि से अलकडीहा और तिसरा पुलिस हरक्कत में आयी,पुलिस की लगातार छापेमारी के चलते क्षेत्र में सोमवार को कोयला चोरों की गतिविधि कम देखने  को मिली है .ज्ञातब्य हो की अलकडीहा ओ पी क्षेत्र के साऊथ तिसरा,जीनागोरा,जयरामपुर पाँच नंबर ,सुरुंगा ,गोल्डनपहांडी इलाकों में बंद परियोजनाओं में अवैध उत्खनन व कोयला डिपुओं से बड़े पैमाने पर कोयला चोरी कर सुरुंगा लाइनपार और जोगनकोचा में संचालित अवैध कोल डिपुओं में जमाकर वहाँ सेडिपो संचालको द्वारा साइकिलों के माध्यम से बंगाल के करगली एवं चिलियामा में भट्ठों में खपाया जा रहा है।

सरकार ने विद्यालयों का विलय करने का निर्णय लिया है जो गलत है

धनबाद। शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के गलत रिर्पोटिंग के कारण सरकार ने विद्यालयों का विलय करने का निर्णय लिया है जो गलत है। उक्त बातें विधायक फूलचंद मंडल ने बरवाअड्डा स्थित अपना ढाबा में प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने शिक्षा विभाग के इस निर्णय पर असहमति जताते हुये कहा कि इस निर्णय से छोटे छोटे बच्चे को एक किलोमीटर की दूरी जाना पड़ेगा। विधायक श्री मंडल ने कहा कि जब विद्यालयों में बच्चे और शिक्षक है और इंफ्रास्ट्रेक्चर उपलब्ध है तो उसे छोड़ कर बच्चों और शिक्षकों को दूसरे विद्यालय में भेजना न्याय संगत नहीं है। साथ ही श्री मंडल ने कहा कि पारा शिक्षक स्थानीय ग्रामीण युवक है और लगातार 16 वर्शो से विद्यालयों में सेवा दे रहे है। उन्हें भी समान काम के बदले समान वेतन मिलना चाहिए। टेट पास किये पारा शिक्षकों को सीधे बहाली एवं गैर टेट पास पारा शिक्षकों को विभागीय परीक्षा लेकर समायोजन सरकार को कर देना चाहिए। विद्यालयों के विलय होने से ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा पर असर पड़ेगी। उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों को भर्यिभत होने की जरूरत नहीं है। सरकार उन्हें हटाने नहीं जा रही है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात कर पारा शिक्षक, शिक्षा मित्र एवं विद्यालय विलय के संदर्भ में बात करेंगे। प्रेसवार्ता में भाजपा जिला मंत्री मोहन कुभंकार, रतिरंजन गिरी, किशन महाराज, विश्वनाथ पाल, राजेष दास, वीरेन मंडल समेत दर्जनों भाजपा समर्थक मौजूद थे।

दरोगा बहाली में गए युवक की मौत

धनबाद। दरोगा बहाली को लेकर रांची में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने कतरास थाना क्षेत्र के भट्टमुड़ना निवासी हरिहर दसौंधी का 24 वर्षीय पुत्र सूरज दसौंधी का मौत इलाज के दौरान रांची के अस्पताल में हो गया घटना को लेकर कतरास में शोक की लहर है बताते हैं कि सूरज दरोगा बहाली के दौड़ में शनिवार को भाग लिया दौड़ के क्रम सूरज ने सफलता हासिल प्राप्त किया जिसके बाद सूरज वहीं पर गिर गया जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने उसे रांची स्थित सदर अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया स्थिति लगभग सामान्य देखने के बाद पुलिस प्रशासन परिजनों को जुम्मा लगाकर सदर अस्पताल से चल दिया सूरज का स्थिति सब  कुछ ठीक- ठाक लग रहा था अचानक देर रात उसका तबीयत और बिगड़ गया सदर अस्पताल के चिकित्सक ने सूरज को अन्यत्र इलाज के लिए ले जाने को कहा परिजनों ने आनन फानन में स्थानीय आरटीएस अस्पताल में दाखिल कराया जाँच के क्रम में चिकित्सक ने सूरज को मृत घोषित कर दिया आरटीएस चिकित्सक के अनुसार परिजन सूरज केशव को गाँव भट मुरैना ले आए जहाँ परिजनों के रोने बिलखने से स्थिति गमगीन हो गया परिजन दहाड़ मार कर रोने बिलखने लगे बाद में परिजन शव को अंतिम संस्कार  करने लिलोरी मंदिर स्थित श्मशान घाट ले गए जिसके बाद रांची पुलिस के निर्देश पर कतरास पुलिस ने सव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया दीया श्मशान घाट पर भी पिता व भाई का रोने बिलखने से माहौल गमगीन हो रहा थ शव यात्रा  में भाग लेने पहुँचे हादसों के जिला सचिव स जिप सदस्य शुभाष राय व मुकेश भट्ट ने कहा कि सूरज का मौत कि रांची पुलिस तथा सपा  सरकार की लापरवाही के कारण हुआ है मुकेश व सुभाष राय ने कहा कि सूरज एक होनहार लड़का था वह बीटेक का शिक्षा प्राप्त कर गिरिडीह के एक चाइना स्टील प्लांट में कार्यरत था वह जनवरी माह में दरोगा बहाली में दौड़ व मेडिकल परीक्षा में सफलता प्राप्त किया था मेरिट लिस्ट अप्रैल माह में आने ही वाला था जिस के उपरांत इस दरोगा बहाली में भी दौड़ में भाग लिया प्रशासन अगर घटना        के बाद सदर अस्पताल के बजाय बेहतर अस्पताल इलाज के लिए ले जाते तो शायद सूरज का मौत नहीं होता आजसू नेता सुभाष राय नहीं कहां की सूरज दो- दो बार दौड़ में सफलता हासिल किया है तो उसके छोटे भाई सूरज कुमार दसौंधी को अनुकंपा के आधार पर उसके योग्यता अनुसार नियोजन में प्राथमिकता मिलना चाहिए था सरकार इसके लिए पहल करने का काम करना चाहिए विधायक ने        भी शोक जताया।

Last updated: मार्च 20th, 2018 by News Desk

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।
  • झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें



    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View

    पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें



    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View
  • ट्रेंडिंग खबरें
    ✉ mail us(mobile number compulsory) : [email protected]
    
    Join us to be part of India's Fastest Growing News Network