Site icon Monday Morning News Network

धनबाद – साइबर अपराधी का पीछा करने के क्रम में पुलिस का जवान बराकर नदी में डूबा एन डी आर एफ की टीम खोजबीन में जुटी

धनबाद – साइबर अपराधी का पीछा करने के दौरान एक पुलिस कर्मी बराकर नदी में कुदा, पुलिस कर्मी की खोजबीन जारी,

धनबाद – टुंडी थाना क्षेत्र में एक साइबर अपराधी का पीछा करने के दौरान बराकर नदी में कूदने से साइबर पुलिस के ड्राइवर की डूबने से मौत की आशंका व्याप्त हो गई हैँ प्राप्त जानकारी के अनुसार बोकारो से कुछ पुलिस अपराधी की तलाश में टुंडी आई थी,और टुंडी पुलिस के सहयोग से धर पकड़ के लिए मधुरसा गई थी,जोरिया के पास पुलिस को देख कर सभी अपराधी भागने लगे,जबकि पुलिस पीछा करने लगी।इसी बीच एक अपराधी बराकर नदी की तेज धारा में कूद गया उसके पीछे पुलिस का जवान भी कूदा ,पर वे कुछ दूर जाने के बाद वापस लौट पाने की स्थिति में नहीं थे,ओर थक हार कर नदी की तेज धारा में बह गए।जबकि जवान को खोजने की पूरी कोशिश की गई लेकिन अभी तक नहीं मिला हैँ वहीँ घटना की सूचना पाकर ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी,डीएसपी राजेश कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।पुलिस अब भी घटना स्थल पर ही मौजूद हैं बराकर नदी की धारा में बहने वाला पुलिस कर्मी संदीप मंडल हैँ जो की ,बोकारो का रहने वाला है।और वो अभी फिलहाल साइबर थाना धनबाद में ड्राइवर के रूप में कार्यरत है।
टुंडी,थाना क्षेत्र के बेदराबाद में बराकर नदी घाट पर अपराधियों को पकड़ने के प्रयास में नदी में कूदे दो पुलिस कर्मियों में से लापता एक पुलिस कर्मी का आज शुक्रवार सुबह से ही रतनपुर के पास ग्रामीणों द्वारा तलाश शुरू किया गया है।बीडीओ एसके चौरसिया,सी ओ रवि कुमार,मुखिया प्रतिनिधि शहादत अंसारी ग्रामीणों के साथ जुटे हैं।एनडीआरएफ की टीम भी आने वाली है।ज्ञात हो कि इनदिनों धनबाद का टुंडी क्षेत्र साइबर अपराधियों का गढ़ बना हुआ हैँ और उसी के मद्देनज़र पुलिस लगातार छापेमारी कर रही हैँ, वहीँ आज दिन भर एन डी आर एफ की टीम के द्वारा नदी में डूबे जवान की खोज की गई किन्तु जवान का शव अभी तक नहीं मिला हैँ कल भी एन डी आर एफ की टीम खोज करेगी

Last updated: जनवरी 19th, 2024 by Arun Kumar