धनबाद,सहारा इंडिया में जमा पैसे का भुगतान नहीं होने से परेशान अभिकर्ता और जमाकर्ता के द्वारा आज एकदिवसीय धरना और प्रदर्शन रणधीर वर्मा चौक पर किया गया
Arun Kumar
धनबाद,आज सहारा इंडिया के अभिकर्ता एवं जमाकर्ता के द्वारा संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के बैनर तले बुधवार को रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना एवं प्रदर्शन किया और आम सभा का आयोजन किया गया । जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि अति शीघ्र सहारा कंपनी द्वारा जमा कर्ताओं का भुगतान करें,मुख्य रूप से उपस्थित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नागेंद्र कुशवाहा ने कहा यदि केंद्र सरकार सहारा इंडिया के पैसों का भुगतान जमाकर्ताओं और कार्यकर्ताओं को नहीं करवाती तो आगामी 2024 के मतदान में जमाकर्ता द्वारा वर्तमान केंद्र सरकार के विरोध में मतदान किया जाएगा। वही मौके पर उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता चुन्ना यादव ने कहा कि ज्यादातर गरीब व असहाय लोगो द्वारा सहारा में पैसे जमा किये गए है,और आज पूर्णवधि पर पैसे भुगतान नही होने के कारण वे आत्महत्या करने पर मजबूर है, उनके परिवार की जिम्मेवारी सरकार लेते हुए सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय के खिलाफ कानूनी करवाई करे,तथा भारत सरकार सहारा समूह को संरक्षण देना बंद करे । इस मौके पर कार्यकर्ता जुलूस के शक्ल में गोल्फ ग्राउंड से जुलूस के शक्ल हो कर रणधीर वर्मा चौक पर पहुंचे वहाँ पर कार्यकर्ताओं ने सहारा इंडिया मुर्दाबाद, सुब्रतो राय चोर है, जमाकर्ताओं और कार्यकर्ताओं का भुगतान करो आदि नारे लगाए। मौके पर झारखंड प्रदेश अध्यक्ष प्रभात बटाब्याल, संजीव कुमार, कई अभिकर्ता और जमाकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे,