Site icon Monday Morning News Network

धनबाद — सात अवैध लॉटरी विक्रेता पुलिस के हत्थे चढ़े सभी को भेजा गया जेल

धनबाद के जामताड़ा में पुलिस ने फर्जी लॉटरी का कारोबार की बिक्री का पर्दाफाश करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं,प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि मिहिजाम थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अमोई ब्रीज के पास अवैध लॉटरी की बिक्री की जा रही हैँ जिसके पश्चात पुलिस रेस हुई और उस गुप्त सूचना के आधार पर जामताड़ा-मिहिजाम मुख्य मार्ग पर बंद पड़े अमन लाइन होटल में थाना प्रभारी भास्कर झा के नेतृत्व में पुलिस ने होटल की घेराबंदी कर बंद पड़े होटल में तलाशी के दौरान फर्जी लॉटरी का टिकट बना हुआ व फर्जी लॉटरी बनाने का प्रयुक्त उपकरण व सामान बरामद किया वहीँ छापेमारी के दौरान बंद पड़े अमोई ब्रीज स्थित अमन होटल से कुल सात लोगों को भी पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया लॉटरी का यह अवैध धंधा धनबाद जिले के बाघमारा, झरिया, निरसा, सिंदरी, बरवाअड्डा आदि जगहों पर भी इसी तरह के सक्रिय गिरोह चलाते हैँ जो की स्वयं ही नकली लॉटरी छाप कर बेचते हैं और खुद उसका ड्रा कराते हैं जिससे की गरीब आदमी व दिहाड़ी मजदूर इस अवैध लॉटरी की जाल में फंसकर अपनी सारी गाढ़ी कमाई लुटा देते हैँ और यह सिलसिला लगातार चलता रहता हैँ वहीँ लॉटरी का यह गैर कानूनी कार्य झारखंड में बदस्तूर इसी तरह जारी हैँ वहीँ सरकार और जिला प्रशासन को चाहिए की इस अवैध लॉटरी के काले खेल को जल्द से जल्द बंद करवाया जाए जिससे की आम लोग इस अवैध धंधे चलाने वाले से अपने आपको बचा सके, पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया हैँ और मुख्य सरगना के तलाश में जुट गई हैँ

Last updated: दिसम्बर 1st, 2023 by Arun Kumar