धनबाद के ग्रामीण एसपी अमन कुमार ने मंगलवार को लोयाबाद थाने का औचक निरिक्षण किया । उन्होंने थाना प्रभारी संजय चंद्र उरांव से थाने से संबंधित कांडो का अवलोकन एवं लंबित कांडो की समीक्षा की।
उन्होंने पुलिस को फरारीयो व आर्मस एक्ट के आरोपियों पर तेज गति से कार्यवाही करने का निर्देश दिया। क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियो पर पैनी नजर रखने, अपराध पर अंकुश लगाने व शांति व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया । एसपी ने पुलिस कर्मियों को कई दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पुलिस आर्गेनाइज तरीके से अपराधियों की एक सूची बनाकर उन पर कारवाई व निगरानी रख रही है,वैसे लोगों का डोसियर खोल रहे हैं उन पर सीसीए की कारवाई कर रही है ।
पुलिस लोयाबाद थाना क्षेत्र में घटित आपराधिक घटनाओं के उद्भेदन का प्रयास कर रही है ।मौके पर ग्रामीण एसपी अमन कुमार के अलावे केन्दुआडीह पुलिस निरिक्षक हरिशंकर सिंह ,थानेदार संजय चंद्र उरांव, सअनि सोमा उरांव ,यू के सिंह, प्रेम चंद, निर्मल कुमार महतो आदि उपस्थित थें।