धनबाद रामनवमी पर्व में उपद्रवियों पर रहेगी पुलिस की विशेष नजर,एस एस पी संजीव कुमार ने रामनवमी पर्व के सन्दर्भ में ये बातें कही,
डीएसपी सहित संबंधित थानों को एक्टिव रहने का निर्देश दिया गया है
धनबाद ,रामनवमी पर्व , रमजान तथा सरहुल पर्व को लेकर जिला पुलिस ने अपनी कमर कस ली है. सभी थाना क्षेत्रों में अभी से ही चौकसी बरती जा रही है.जबकि सभी थानों में अखाड़ा दल और समाज के बुद्धिजीवी वर्ग के साथ लगातार बैठक भी की जा रही है. यह जानकारी बुधवार 22 मार्च को पुलिस कप्तान संजीव कुमार ने दी.वहीँ एस एस पी संजीव कुमार ने पुलिस लाइन में रामनवमी को लेकर मीटिंग की मीटिंग में रामनवमी पर्व मनाने को लेकर सभी डीएसपी तथा संबंधित थानों को एक्टिव रहने का निर्देश दिया और साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखने को कहा गया है.
वहीँ इस बैठक में मौजूद पुलिस अधिकारी से कहा कि वे उपद्रवियों पर नजर रखेंगे और चप्पे,चप्पे पर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेगी जबकि डीजे पर रोक रहेगी एवं सीसीटीवी कैमरा तथा ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया जाएगा. एसएसपी ने अपने सम्बोधन में कहा कि चार सौ अतिरिक्त फोर्स की मांग की गई है जुलूस जिस रूट से निकलता है, उसी रूट से निकाला जाएगा. एसएसपी ने कोयलांचल वासियों से शांति पूर्वक रामनवमी पर्व मनाने को लेकर अपील भी किए वहीँ रामनवमी में पुलिस हर चौक चौराहे पर नजर बनाए रहेगी. डीजे व अश्लील गानों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. असामाजिक तत्वों व सोशल मीडिया पर पैनी नजर रहेगी वहीँ इस मीटिंग में एस एस पी धनबाद के साथ कई पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे,
संवाददाता, चेतनारायण कुमार की रिपोर्ट,