Site icon Monday Morning News Network

धनबाद रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज से एक युवक ने लगाई छलांग

धनबाद– रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज से एक युवक ने लगाई छलांग,गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया,

धनबाद रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज से आज दोपहर एक युवक ने छलांग लगा दी छलांग लगाते ही युवक सीधे ट्रेन की छत पर जा गिरा और हाईटेंशन करंट की तार के चपेट में आकर झुलस गया.वहीँ जानकारी प्राप्त होते ही इंजीनियरिंग व विजली विभाग के कर्मियों ने फौरन करंट बंद किया.तत्पश्चात आरपीएफ-जीआरपी के पदाधिकारी और जवान पहुंचे और तत्काल ही एक्सीटेंड रिलीफ ट्रेन मंगाई गई और ट्रेन की कोच के छत पर गंभीर रूप से झुलसे हुए युवक को किसी तरह उतारा गया.जबकि प्राथमिक उपचार के बाद उसे एसएनएमएमसीएच भेजा दिया गया जहां की उस युवक की ईलाज की जा रही हैँ वहीँ युवक अपना नाम आकाश कुमार मोदी बता रहा हैँ और वह अपशब्द भी बोल रहा हैँ देखने से वह मानसिक रूप से विक्षपित भी लग रहा था,

संवाददाता, चेतनारायण कुमार

Last updated: सितम्बर 4th, 2023 by Arun Kumar