धनबाद,पुटकी थाना क्षेत्र और भागाबांध ओपी क्षेत्र में इन दिनों लोहा चोरों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि आए दिन कहीं ना कहीं लोहा चोरी का मामला सामने आ ही जा रही है, वहीँ ताज़ा मामला कच्ची बलिहारी चाणक,साउथ बलिहारी चाणक, भागाबांध चाणक हाइड्रो माइनिंग, चाणक और कहीं भी बीसीसीएल का लोहा पड़ा रहता है तो उसे चोरों द्वारा चोरी कर लिया जाता है जबकि हाल ही में कच्छी बिलारी में बीसीसीएल का बंद पड़ा लोहे के जल मीनार को चोरों ने सफाचट कर दिया जबकि पुटकी थाना एवं भागाबांध ओ पी का बॉर्डर भागा बांध रेलवे फाटक के पास हर वक्त पेट्रोलिंग तैनात रहती है उसके पश्चात भी लोहा चोरों की घटना हमेशा दिख रही है इस मामले में वहीं के समाजसेवी सुंदरी देवी ने कहा है कि जिस प्रकार लोहा चोरी का मामला बार-बार सामने आ रही है यदि कल बीसीसीएल का लोहा नहीं मिले तो ये लोहा चोर घर में भी घुसकर चोरी करेंगे इससे हमारे गांव वाले काफी डरे हुए हैं और पुटकी थाना और भागाबांध ओपी के बॉर्डर रेलवे फाटक के कुछ ही दूरी पर एक अवैध लोहा गोदाम बनाया गया है जिसमें रातों-रात रात के अंधेरे में चोरी का लोहा खपाया जाता है वहीँ कुछ दिन पूर्व भी यहां के ग्रामीणों द्वारा अवैध लोहा गोदाम में आग लगा दिया गया था पर अवैध लोहा गोदाम को सब की मिलीभगत से फिर से लोहे के सीट द्वारा बना दिया गया है और लोहा चोरों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि इन लोगों के लोहा चोरी के बारे में कोई भी कुछ नहीं कह पाता है और जो भी कहता है उसके साथ ये लोहा चोर लोग मारपीट भी करते हैं वही कल की घटना है जब कच्ची बलिहारी 10/12 पीठ के सुरक्षाकर्मी जीतन डोम को बुरी तरह पीटा गया था जबकि अभी तक पुलिस इस मामले में हाथ पर हाथ धर कर बैठी हुई है लोहा चोरी का मामला को लेकर कई जगह लिखित आवेदन भी दी जा चुकी है फिर भी लोहा चोरी को प्रशासन द्वारा नहीं बंद नहीं कराया जा सका हैँ वहीँ इस मामले में समाजसेवी सुंदरी देवी के द्वारा कहा गया कि अगर पुलिस हाथ पर हाथ धर कर ऐसे ही बैठी रहेगी तो अंत में हम सब ग्रामवशियों को ही कुछ करना होगा और मजबूरन आंदोलन को बाध्य होना होगा जिसकी जिम्मेवारी केवल और केवल पुलिस प्रशासन की ही होगी
धनबाद, पुटकी थाना क्षेत्र के भगाबाँध में लोहा चोरों का आतंक पुलिस प्रशासन मौन समाजसेवी सुंदरी देवी ने पुलिस प्रशासन को जमकर कोसा

Last updated: फ़रवरी 11th, 2023 by