धनबाद, पुटकी निवासी जूता दुकान संचालक की देर रात अज्ञात अपराधियों ने धार दार हथियार से की हत्या पुलिस मामले अनुसन्धान में जुटी
Arun Kumar
धनबाद,पुटकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जूता दुकान संचालक संतोष शर्मा उम्र लगभग 35 वर्ष की देर रात अपराधियों ने पुटकी कोलियरी गेट के समीप चाकू मारकर हत्या कर दी.घटना की जानकारी होते ही पुटकी पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दी और घटना की तफ्तीश में जुट गई है.वहीँ पुटकी चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष हीरालाल शर्मा ने घटना क़ी घोर निंदा करते हुए कहा हैँ कि पुलिस की लापरवाही से पुटकी में क्राइम का ग्राफ बढ़ा है.जबकि पुटकी पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. मृतक का महुदा के लाल बंगला में जूता का दुकान था. कल रात को दुकान बंद कर वह अपने घर आ रहा था. तभी अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.मृतक के परिजन शादी समारोह में गांव गए हुए हैं. फिलहाल हत्या के कारण का अभी तक खुलासा भी नहीं हो पाया है.जबकि पुटकी पुलिस जल्द हत्या में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है पुटकी पुलिस पुरे मामले की जाँच में जुट गईं हैँ