धनबाद,पुटकी के जूता दुकानदार संतोष शर्मा की हत्या के मामले का पुलिस ने किया खुलासा एस एस पी संजीव कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी,
धनबाद,पुटकी के जूता दुकान संचालक संतोष शर्मा की हत्या के मामला को पुलिस ने किया उदभेदन वहीँ हत्यारे को पुलिस ने जेल भेज दिया है। इस मामले को लेकर एस एस पी संजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आरोपी से हुई पूछताछ में अब तक यही बात सामने आई हैँ कि हत्या वाली रात को संतोष और संजीत शराब के नशे में धुत थे।और दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था और फिर संजीत ने चाकू निकालकर संतोष की हत्या कर दी.वहीँ कांड के अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया,जबकि हत्या में प्रयुक्त चाकू और खून से सना कपड़ा भी बरामद कर लिया हैं.पुटकी पुलिस ने घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला।जिसमें की मृतक संतोष शर्मा गुरुवार की अहले सुबह करीब तीन बजे एक युवक के साथ पुटकी कोलियरी गेट पर हाथ से हाथ पकड़ कर बात करते हुए दिखा जबकि सी सी टी वी फुटेज में संतोष के साथ बात कर रहे युवक के हाथ में एक नया चाकू था।जिसके पश्चात इंस्पेक्टर लाल के नेतृत्व में थाना के राहुल कुमार, दिलीप कुमार रंजन, संतोष कुमार, बीएन सिंह,विकास कुमार के सहयोग से कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए हत्यारोपी युवक को पुटकी स्तिथ उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया। युवक के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू को पीबी एरिया जीएम बंगला के पीछे झाड़ी से बरामद कर लिया गया हैँ जबकि युवक को जेल भेज दिया गया हैँ