Site icon Monday Morning News Network

धनबाद पूर्व झरिया विधायक कुंती देवी आग से हुए नुकसान का जायजा लेने स्टीलगेट पहुंची और दुकानदारों को हरसंभव मदद का भरोसा करने का आश्वासन दिया

झरिया की पूर्व विधायक कुंती देवी स्टीलगेट के सब्जी मंडी में हुए आग लगने से नुकसान की जानकारी हेतु दुकानदारों से मिली और हरसंभव मदद का भरोसा देने की बात कही,

धनबाद ,देर रात सरायढेला स्टीलगेट सब्जी मंडी में लगी भीषण आग में दर्जनों दुकाने जलकर खाख हो गईं. घटना बीते रात की है वहीँ आज पूर्व विधायक कुंती सिंह घटना स्थल पहुंचकर दुकानदारों से जानकारी ली. आग से हुए नुकसान की भरपाई के लिए उन्होंने सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया साथ ही स्वयं भी आर्थिक सहायता देने की बात कही. कुंती सिंह के साथ उनकी पुत्रवधू मिनी सिद्धार्थ गौतम भी थीं.पूर्व झरिया विधायक कुंती देवी ने कहा कि सिंह मेंशन परिवार सभी लोगों के साथ पहले भी खड़ी थी और आज भी खड़ी हैँ और आगे भी रहेगी किसी को चिंता करने की जरुरत नहीं हैँ मैं स्वयं आपसबों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ी रहूँगी

Last updated: नवम्बर 27th, 2022 by Arun Kumar