Site icon Monday Morning News Network

धनबाद — पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की याद में झरिया के भलगोरा में माँ भगवती के जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया

आज वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर भलगोरा में माँ भगवती का जागरण का कार्यक्रम भलगोरा नव युवक दल के द्वारा किया गया वहीँ इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह स्वयं उपस्थित रहें ज्ञात हो कि पुलवामा सैनिकों की सहादत की याद में श्रद्धांजलि स्वरुप यह जन जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था वहीँ पुरे झरिया क्षेत्र के तमाम भक्तगण इस मौके माँ भगवती के भजन को सुनकर मंत्रमुग्ध हो उठे जबकि माँ दुर्गा के इस भव्य जागरण में धनबाद के कई गायकों ने अपनी जादूगरी आवाज़ से श्रोतागण को झूमने पर मजबूर कर दिया वहीँ भलगोरा नवयुवक दल सच में बधाई के पात्र हैँ कि उन्होंने आज माँ सरस्वती एवं माँ भगवती को एकसाथ एक मंच पर विराजमान कर दिया जबकि मैं भी इस जन जागरण का गवाह बना और माँ भगवती की भेंट स्वरूप अंगवस्त्र मुझे भी कमिटी के श्रवण कुमार राम एवं नवयुवक दल ने दिया उसका तहेदिल से मैं आभार व्यक्त करता हूँ और हमारा मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क ( साप्ताहिक अख़बार ) सभी श्रोतागण को प्रणाम करता हैँ और भलगोरा नवयुवक दल से आशा करता हैँ कि वे लोग आगे इससे भी अच्छा एक और भव्य माँ भगवती के कार्यक्रम का आयोजन करें,

Last updated: फ़रवरी 15th, 2024 by Arun Kumar