Site icon Monday Morning News Network

धनबाद प्रिंस खान की धरपकड़ में पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी जारी बैंक मोड़ थाना प्रभारी डॉ प्रमोद कुमार सिंह ने कहा उसे पाताल से भी ढूंढ निकालेंगे

धनबाद प्रिंस खान को खोजने के लिए पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी जारी पचास से अधिक मोबाइल फोन के कॉल डिटेल्स खंगाल रही पुलिस, बैंक मोड़ के थाना प्रभारी डॉ प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि उसे पाताल से भी ढूंढ़ निकालेंगे,

धनबाद के गैंगस्टर प्रिंस खान का पुलिस को धमकी भरा वायरल ऑडियो से बैंकमोड़ थाना के सिपाही से लेकर चौकीदार तक सभी काफी आक्रोशीत है वहीँ ताज़ा मामले में इस धमकी के बाद पुलिस उसे ढूंढने में एड़ी चोटी एक करते दिख रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने स्पेशल टीम गठित की है। टीम पहले प्रिंस खान के करीबी लोगों को चिन्हित कर रही है। वहीं प्रिंस खान के संपर्क में रहनेवाले लोगों की तलाश शुरू कर दी है।सूत्रों कि माने तो तकरीबन पचास से अधिक मोबाइल का कॉल रिकार्ड खंगाला जा रहा है।वहीँ बैंकमोड़ थाना के डॉ प्रभारी प्रमोद सिंह ने कहा कि प्रिंस खान कोई मुद्दा नहीं है। वह जहां भी छुपा होगा उसे सबक सिखा दिया जाएगा। उसे पाताल से भी ढूंढ़ निकालेंगे। बोलने की आजादी सबको है, इससे पुलिस को कोई फर्क नहीं पड़ता है। पुलिस अपना काम बखूबी कर रही है। जल्द ही इसका परिणाम भी सामने आ जाएगा। प्रिंस ने सारी बातें नशे में व बड़बोलेपन में कही है, और उसे इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ेगा। कानून के हाथ हमेशा लंबे होते यह कहावत नहीं बल्कि सच्चाई है और उसके चंगुल से अपराधी चाहे जितना शातिर हो कभी नहीं बच सकता है। फिलहाल पुलिस अपना काम कर रही है। प्रिंस ने अगर यह कहा कि उसने अवैध कमाई से तीन करोड़ का घर खरीदा है तो पुलिस उसे भी देखेगी।इससे पहले भी प्रिंस खान के घर का चौखट दरबाजा पुलिस कबाड़ चुकी है।इधर नया बाजार क्लिनि लैब में गोलीबारी की घटना को लेकर को प्रिंस खान तथा उसके गुर्गों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस प्रिंस व उसके गुर्गों की तलाश कर रही है। अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस ने घटनास्थल के पास दुकान में लगे सीसी टीवी फुटेज खंगाला है, रात में भी पुलिस ने कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की है। पुलिस प्रिंस खान के नाम पर इंटरनेट मीडिया में खेल करनेवाले लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। इसके लिए टेक्निकल टीम की मदद ली जा रही है।जबकि अभी भी प्रिंस खान पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं और पुलिस उसकी तलाश बड़ी ही सरगर्मी से कर रही हैँ

Last updated: दिसम्बर 28th, 2022 by Arun Kumar