धनबाद में कोयला व्यवसायियों और कारोबारियों से रंगदारी मांगने और गोलीबारी कर दहशत फैला रहें प्रिंस खान के चार गुर्गो को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई हैँ आज इस सम्बन्ध में धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दिए जबकि पकड़े गए चारों आरोपी प्रिंस खान के नाम से व्यवसायियों और कोयला कारोबारियों से रंगदारी मांगा करता था इसके पास से दो मोबाइल फोन और एक पिस्टल पांच जिन्दा कारतुस एवं एक वाई फाई बरामद किया गया है,ताज़ा मामला क्लीनिक लैब में हुए गोलीबारी की घटना में इन्हीं लोगों की संलिप्तता थी वहीँ पकड़े गए अपराधी में एक निमियाघाट का रहने वाला विशाल मिश्रा हैँ, दूसरा बैंक मोड़ का मो. अमन हैँ और तीसरा अपराधी मो. सद्दाम वासेपुर का रहने वाला हैँ जबकि एक नाबालिक को भी गिरफ्तार किया गया हैँ जिसका खुलासा पुलिस द्वारा नहीं किया गया हैँ वहीँ धनबाद एस एस पी संजीव कुमार ने यह भी कहा कि कोई भी अपराधी हो वो पुलिस से बच नहीं सकता पुलिस उनसभी अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने का कार्य करेगी जो कि अपराध करेंगे,इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एस एस पी के साथ कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे,
संवाददाता चेतनारायण की रिपोर्ट,