Site icon Monday Morning News Network

अंडा बेचा, ट्यूशन पढ़ाया, अब आईएसएम में बनेंगे रिसर्चर

धनबाद। कहते हैं कि लगन अगर आपके अंदर है और कुछ करने की प्रतिबद्धता आप में है, तो आपके लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं हो सकता। इसी बात को चरितार्थ किया है सरफराज ने।

लोहारबरवा, बरवाअड्डा के रहने वाले मोo रियाजुद्दीन अंसारी का सुपुत्र मोo सरफराज अंसारी ने गेट क्वालीफाई करने के बाद आईएसएम, धनबाद में दाखिला हो गया है। सरफराज शुरू से ही होनहार लड़का रहा है और सभी परीक्षाओं में उत्तम स्थान प्राप्त किया है। अपने परिश्रम और लगन के बल पर उसने यह मकाम हासिल किया है।

आर्थिक तंगी से गुजरा बचपन

उसकी माता का पिछले वर्ष देहावसान हो गया उनके पिता मोहम्मद रियाजुद्दीन अंसारी करीब 15 साल से लकवा ग्रस्त हैं। घर की आर्थिक स्थिति बेहद कमज़ोर होने के कारण कुछ दिनों तक अंडा लाकर बेचा। अंडे की बिक्री में हानि होने का कारण उसे छोड़ना पड़ा। ट्यूशन पढ़ाकर अपनी पढ़ाई को जारी रखा।

आईएसएम, धनबाद में जूनियर रिसर्च फैलोशिप में हुआ चयन

छोटी बहन नज़राना परवीन भी है विवि टॉपर

उसने गेट की परीक्षा को पास किया था, जिसके आधार पर आईएसएम, धनबाद में जूनियर रिसर्च फैलोशिप में उसका चयन कर लिया गया। सरफराज की छोटी बहन नज़राना परवीन ने भी पिछले महीने विश्वविद्यालय टॉपर बनकर धनबाद का नाम रौशन किया था। वह राजनीति विज्ञान में विनोबा भावे विश्वविद्यालय में टॉपर हुई थी। अब उसके भाई ने आईएसएम में जूनियर रिसर्च फेलोशिप को प्राप्त कर लिया है। इसके बाद उसे पीएचडी की मान्यता मिल जाएगी। आईएसएम जैसी विश्वप्रसिद्ध प्रतिष्ठित संस्थान में दाखिला मिलने के बाद अपने परिवार और समाज का नाम रौशन किया है।

Last updated: दिसम्बर 29th, 2018 by Pappu Ahmad