Site icon Monday Morning News Network

पारा टीचर से नक्सली बना सीताराम मांझी गुजरात पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार

धनबाद: पारा टीचर से नक्सली बना सीताराम मांझी (46) को तोपचांची पुलिस ने गुजरात पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में ग्रामीण एसपी अमन कुमार ने पत्रकारों को बताया कि सीताराम मांझी नक्सलियों का दस्ता मेंबर था। उस पर एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित है।

ग्रामीण एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली पहले पारा टीचर था। इसी क्रम में वह क्रांतिकारी किसान सभा का सदस्य बना तथा नक्सलियों के लिए खानपान, आवासन इत्यदि की व्यवस्था करता रहा।

सीताराम मांझी पर 2009 में दो मामले दर्ज हुए थे।उस पर तोपचांची तथा अंगारपथरा में वर्ष 2009 में दो मामले दर्ज हुए थे।

अंगार पथरा में वर्ष 2009 में हुई राइफल लूट कांड में वह संलिप्त था। तोपचांची में नक्सली बंदी के दौरान जीटी रोड में लेदाटांड के पास ट्रक पर फायरिंग करने तथा ट्रक में आग लगाने की घटना में भी वह संलिप्त था।

ग्रामीण एसपी ने बताया कि सीताराम मांझी जब पारा टीचर था उस समय उसने स्कूल बनाने के लिए दी गई 3.5 लाख रुपए की राशि में से एक बहुत बड़ा हिस्सा गबन किया था

सीताराम मांझी तोपचांची थाना कांड संख्या 106 / 09, दिनांक 12.10.09 धारा 147 / 148 / 149 / 307 / 435 भा.द.वि. 17 सी.एल.ए. एक्ट, 27 आर्म्स एक्ट एवं 13 यू.ए.पी. एक्ट में वांछित था।

गिरफ्तारी के डर से वह भागकर गुजरात में छुप गया था। वहाँ एक फैक्ट्री में काम करता था।तोपचांची पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुजरात पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर लिया।सीताराम नेरो टोला, धावाटांड, थाना तोपचांची का रहने वाला है।

Last updated: मार्च 5th, 2019 by Pappu Ahmad