धनबाद – निरसा गल्फरबाड़ी के दो युवक बज्रपात की चपेट में आकर हुए घायल गंभीर हालत में दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया,
धनबाद — निरसा के गल्फरबाड़ी ओपी क्षेत्र के अंतर्गत रविवार की दोपहर बज्रपात की चपेट में दो युवक आ गए और दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार गल्फरबाड़ी ओपी क्षेत्र के रहने वाले सूरज मल्लाह और अमन कुमार बाईक से अपने घर की ओर जा रहे थे तभी तेज आवाज के साथ बज्रपात हुई जिससे की दोनों बाईक सावर युवक गिर पड़े और घायल हो गए वहीँ ग्रामीणों के सहयोग से दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु धनबाद के एस एनएमसीएच रेफर कर दिया हैं।जहाँ की दोनों युवकों का ईलाज जारी हैँ
संवाददाता, अवधेश कुमार
Last updated: सितम्बर 4th, 2023 by