Site icon Monday Morning News Network

धनबाद एक नजर (31/12/2017)

तीन सौ बोरा कोयला जप्त किया

रविवार को अलकडिहा पुलिस और सीआईएसएफ ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर लगभग तीन सौ बोरा कोयला जप्त किया ज्ञात हो कि शनिवार को सिटी एसपी ने निरिक्षण के दौरान क्षेत्र में कोयला और लोहा चोरी पर लगाम लगाने को कड़ी हीदायत दिया था छापेमारी में बरामत कोयला को पुलिस जिनागेडा प्रबंधन के हवाले किया छापेमारी में अकडिहा प्रभारी ए ए मुरमू सीआईएसएफ के बिनोद कुमार और पुलिस एवं सीआईएसएफ की टीम मौजूद थे।

चार सालों में 2,00,000 जुट बैग बाँट चुकी हैं समाधान

समाधान की टीम साल की अंतिम दिन आम लोगों में पर्यावरण बचाने की अभियान की तहत सभी लोगों को गुलाब फुल और जुट बैग देकर लोगों पॉलीथीन ना इस्तमाल करने की अपील की !बाज़ारों में लोगों को जागरूक करने के लिये मानव शृंखला जुट बैग लेकर बनाया गय़ा ताकि आम लोगों का ध्यान इस और लाया जायें !समाधान टीम जुट बैग का अभियान विगत 4 सालों से कर रही हैं। पुराना बाज़ार ,सिटी स्टाइल ,बैंक मोड़ ,गाँधी रोड ,इत्यादि स्थानों में मानव शृंखला के साथ 1000 जुट बैग का वितरण किया गय़ा !ये जुट बैग बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय झा के द्वारा किया गय़ा । समाधान टीम सिर्फ धनबाद में ही नही बल्की झारखंड के 12 जिलों में इस मुहीम को चला चुकी हैं । और जब तक झारखण्ड से पॉलीथीन को पुरी तरीक़े से बंद ना कर दिया जायें तब तक समाधान टीम अपनी तरीक़े से ये मुहीम को झारखंड में चलाती रहेगी । समाधान के स्वयंसेवक साल के अंतिम दिन बहुत उत्साह से लोगों को जगरूक करी मौके पर आज 70 स्वयंसेवी थे ,शालू ,नीकिता ,नीकी ,चंदा ,नेहा ,प्रीति ,अविनाश ,अमित ,शहनवाज़ आदि मौजुद थे।

होटलों पर एसडीओ ने मारा छापा

बीती रात अवैध बार व हुक्का बार चलाने वाले होटलों पर एसडीओ ने मारा छापा ।बगैर लाइसेंस के शराब बेचने की शिकायत पर हुई देर रात छापेमारी में गोविंदपुर रोड स्थित किंग्स रिसोर्ट व हीरक रोड स्थित लैमन चिली में एसडीओ ने मारा छापा प्रतिबंधित हुक्का बरामद, भारी मात्रा में शराब जब्त । लैमन चिली का संचालक हिरासत में, किंग्स रिसोर्ट को एसडीओ ने किया सील एसडीओ ने उत्पाद विभाग को सौंपा मामला।

लीज होल्ड एरिया के ग्रामीणों की बैठक

जामाडोबा वाटर गेस्ट हाउस में रविवार को बीसीसीएल पीबी एरिया के सात के लीज होल्ड एरिया के ग्रामीणों की बैठक कोयलांचल ग्रामीण विकास समिति के बैनर तले किया गया। जिसका अध्यक्षता सर्वेश्वर महतो समिति के संयोजक ने किया। बैठक में शामिल थे पटिया बस्ती लोहरगोडा केंदुआडीह बरारी कोक भागाबन्ध साउथ व काचछी बलिहारी बस्ती आदि के लोग थे ।।मुख्य अतिथि समिति के सचिव गोविंद महतो ने कहा कि वर्ष 2018 में पीबी एरिया में आउट सोर्सिंग कंपनी 24 वर्षो के लिए कंपनी मेघा प्रोजेक्ट शुरू करने वाली है । उन्होंने कहा कि आउट सोर्सिंग कंपनी ग्रामीणों को शप्रतिसत ग्रामीणों को रोजगार की गारंटी दे नही तो ग्रामीण आंदोलन करेगी । संयोजक सर्वेश्वर महतो ने कहा बीसीसीएल प्रबन्धक आउट सोर्सिंग कंपनी से तय करे किसी यहाँ पर सिर्फ स्थानीय बेरोजगर युवको को रोजगर से जोड़ेगा । बाहरी लोगों को यहाँ घुसने नहीं दिया जाएगा। बैठक में पप्पू प्रामाणिक , राजेश पांडेय , पप्पू राणा , बुलेट महतो जीवन कुमार चौबे ,बबलू महतो , कैलाश महतो , प्रकाश तांती आदि थे।

4जनवरी को 44वां श्याम महोत्सव मनाया जाएगा

श्री श्याम भक्त मंडल हीरापुर के तत्वाधान में 4 जनवरी को 44वां श्याम महोत्सव मनाया जाएगा कार्यक्रम हीरापुर अग्रसेन भवन के समीप स्थित दुर्गा मंडप प्रांगण से होगा इसको लेकर भाग्य बाधारहित पंडाल का निर्माण किया जा रहा है पंडाल में सीसीटीवी अग्निशामक यंत्र की भी व्यवस्था की जा रही है इस भव्य पंडाल में लगभग 5000 श्रद्धालु बैठेंगे कोलकाता आसनसोल के अलावे विभिन्न जगहों से श्रद्धालु कार्यक्रम में शामिल होंगे जिसकी हर सुविधा और सुरक्षा से लेकर ठहरने तक का इंतजाम किया गया है आयोजन समिति के कृष्ण अग्रवाल ने बताया कि यहां 1972 से आयोजन प्रतिवर्ष किया जा रहा है इसके कार्य क्रम में ग्रह जी चौक के पास भजन का कार्यक्रम होता था। उन्होंने बताया कि महोत्सव में वृंदावन के चित्र बिचित्रजी महाराज चंडीगढ़ के कन्हया मित्तल भजन प्रस्तुत करेंगे । प्रभु का भब्य श्रृंगार फूलों व अन्य सामग्री से किया जायेगा इस आशय की जानकारी प्रेस वार्ता में दी गई। जिसमें संदीप अग्रवाल वासुदेव केजरीवाल नंदलाल अग्रवाल संजीव अग्रवाल बापू भगत संजय मित्तल आशीष जिंदल दिलीप गोयल रुपेश अग्रवाल संजय गोयल संदीप कटेसरिया विजय अग्रवाल एवं अन्य शामिल थे।

 

नर सेवा ही नारायण सेवा

महुदा,31,दिसम्बर बाघमारा विधायक माननीय ढुल्लू महतो के प्रतिनिधि सरत महतो एवं समाज सेवी शंकर रवानी जरूरत मंद लोगों को कम्बल वितरित करते हुए कहां कि नर सेवा ही नारायण सेवा है।

राजा शिव प्रसाद सिंह जी का 72 वा पुण्य तिथि

रविवार को राजा शिव प्रसाद सिंह जी का 72 वा पुण्य तिथि झरिया राज परिवार व समाज के लोगों द्वारा कॉलेज प्रांगण में मनाया गया। वक्ताओ ने शिव प्रसाद के पर प्रकाश डाला ।


संवाददाता : पवन कुमार (धनबाद)

Last updated: दिसम्बर 31st, 2017 by News Desk