Site icon Monday Morning News Network

धनबाद की ताज़ा ख़बरें

झारखंड जनहित मोर्चा का अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल

भ्रष्टाचार के खिलाफ झारखंड जनहित मोर्चा का अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल

धनबाद । तोपचाँची प्रखंड में व्यापक भ्रष्टाचार एव घालमेल का आरोप लगाते हुए झारखंड जनहित मोर्चा के संयोजक माना पाठक अपने दर्जनो समर्थकों के साथ तोपचाँची प्रखंड मुख्यालय के गेट पर अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए। इस संबध में झारखंड जनहित मोर्चा के अध्यक्ष माना पाठक ने बताया कि पूरे प्रखंड में अनियमितता और तानाशाही हो रही है जिसके खिलाफ पिछले दिनो 18 मई को तोपचाँची प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार से भेंट कर समस्याओं से निदान के लिए पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए गुहार लगाया गया था मगर भ्रष्टाचार पर कोई नियंत्रण नहीं हो पाने के कारण 29 मई से अनिश्चितकालीन भुख हड़ताल पर बैठ रहे। वहीं भ्रष्टाचार के खिलाफ इस लङाई में जनहित मोर्चा को अपना समर्थन दे रहे पूर्व जिप उपाध्यक्ष सह आजसू पार्टी के केन्द्रीय महासचिव संतोष महतो ने कहा कि बङे ही शर्म क बात है जो लोगों को अपने अधिकार के लिए भुख हड़ताल पर बैठना पङ रहा। हम जिला प्रशासन से मांग करते है कि फौरण इसपर संज्ञान लेते हुए तोपचाँची प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ त्वरित कार्यवाही होनी चाहिए। इधर अपने दस सुत्री मांगो में जिनमें 14 वी वित आयोग के द्वारा ढ़ागी पंचायत के लेवाटांड में बांध घाट का निर्माण पूर्ण हो जाने के बावजूद कमिशन के चलते अभी तक भुगतान नहीं होना। ब्रह्मणडीहा पंचायत की मुखिय भारती देवी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के एवज में 15000 हजार घुस लिया गया जिसकी शिकायत बीडीओ से करने के बावजूद आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। पंचायतों के विधवा, बृद्धा पेंशन नौ महिनो से नहीं मिलना तथा मनरेगा, स्वास्थ्य, एवं ढ़ागी पंचायत सचिवालय में 14 वे वित आयोग से समान खरीद पर गङबङी की जाँच आदि की मांग को लेकर झारखंड जनहित मोर्चा के लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ लङने के लिए अहिंसात्मक तरीके से भुख हड़ताल पर बैठ गए। झारखंड जनहित मोर्चा के अध्यक्ष माना पाठक अपने भ्रष्टाचार के खिलाफ इस मुहीम में लोगों को सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि जबतक भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लगेगा तब तक आन्दोलन जारी रहेगा। मौके पर खोरठा गीतकार विनय तिवारी, उत्तम तिवारी, नयन मिश्रा, नवल किशोर केवट, गोपाल तिवारी, महेश दुबे, शुभाष रवानी, राकेश तिवारी, दयाशंकर तिवारी, महादेव तिवारी, भोला तिवारी, त्रिलोचन तिवारी, विवेक तिवारी, नंदन तिवारी, मृत्यूजंय ठाकुर, मनोहर रवानी, बैजनाथ रवानी, सुरेश दास, दुर्गा सिंह, नेपाल तिवारी, कालीचरण तिवारी, त्रिवेणी केवट, मनोज कुमार महतो, विष्णु कुमार महतो, कृष्णा महतो, गोपाल चौबे, महादेव चौबे, अमर कुमार चौबे, मनोज पाण्डेय सहित दर्जनो जनहित मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद थे।

मनबढ़ु युवकों ने जमकर उत्पाद मचाया

धनबाद । वर्चस्व को कायम रखने के लिए सोमवार की बीती रात राजापुर परियोजना में चल रहे डेको आउटसोर्सिंह में मनबढ़ु युवकों ने जमकर उत्पाद मचाया ।साथ ही युवाको ने 2 मालवाहक ट्रक और एक पानी टैंकर का शीशा तोड़ दिया। इतना ही नहीं तीनों चालक ब्रहमानंद गुप्ता द्वारिका मंडल और एक अन्य चालक की पिटाई कर दी। जिससे चालक घायल हो गए। घायलों को धनबाद स्थित एक नर्सिंह होम में इलाज करवाया गया।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रबंधक अनिल सिंह व मजदूर नेता मनोज गोप कार्यस्थल पहुँचे। और मामले की सूचना दूरभाष पर झरिया पुलिस को दी। सूचना के तुरंत बाद झरिया थाना के गश्ती दल घटनास्थल पहुँची। पुलिस को आता देख युवक अंधेरे का फायदा उठाकर कोरी बांध बस्ती की ओर भाग गए।आउटसोर्सिंह प्रबंधक अनिल सिंह ने बताया कि लगभग एक दर्जन नकाबपोश युवक थे । उन्होंने अपने हाथों में लाठी डंडा से लैस थे ।कार्य के दौरान मनबढ़ु युवाको ने चलती गाड़ी पर पथराव कर दिया। और तीनों चालकों की पिटाई कर दी। अज्ञातो के खिलाफ झरिया पुलिस को लिखित आवेदन दिया गया है।

पाँच वॉल्वो व एक किरान मशीन का सीजर लिस्ट काटा

धनबाद । राजापुर परियोजना में कार्यरत डेको आउटसोर्सिंह कम्पनी में मंगलवार को धनबाद डीटीओ पंकज कुमार ने छापेमारी कर पाँच वॉल्वो व एक किरान मशीन का सीजर लिस्ट काटा। व प्रबंधक से जल्द ही फाइंड भुगतान की बात कही। और जिन गाड़ियों में नंबर नहीं लगा है ।उन गाड़ियों में नंबर लगाने की बात कही।जिन गाड़ियों में नंबर नहीं लगा था उन गाड़ियों की कागजातों को खगंला और छाया प्रति निकाली और स्थानीय प्रबंधन से इस संबंध में बात चीत की आउटसोर्सिंह प्रबंधक अनिल सिंह ने कहा कि सब गाड़ी के कागजात हमारे पास है। परियोजना हाल में ही शुरू हुआ है ।अभी कार्यालय नहीं होने के कारण सारे कागजात धनबाद कार्यालय में रखा हुआ है। जल्द ही सारे कागजात आपके समक्ष पेस कर दिया जाएगा।

कार्मिक प्रबंधक का घेराव

धनबाद । जयरामपुर कोलियरी कार्यालय में मंगलवार को मजदूरों की पद्दोन्ती में किये जा रहे विलम्ब के मामले को लेकर जेएमएस कुंती गुट के समर्थकों ने कार्मिक प्रबंधक का घेराव किया । इस दौरान संघ समर्थकों ने कार्यालय परिसर में जमकर हंगामा भी किया .संघ के क्षेत्रीय सचिव संजीत सिंह ने एकीकृत जयरामपुर कोलियरी के कार्मिक प्रबंधको पर आरोप लगाया कि वे अपनी स्वार्थनीति के चलते पिछले वर्ष नवम्बर से कर्मियों का डीपीसी करने में टालमटोल कर रही है .खुल्लेआम डीपीसी करने के लिए कर्मियों से रिश्वत मांगी जा रही है। अगर एक सप्ताह के अंदर प्रबंधन कर्मियों का डीपीसी नहीं किया तो संघ प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन को बाध्य होगी .जयरामपुर के कार्मिक प्रबंधक प्रमोद कुमार ने कहा कि कर्मियों से डीपीसी के बदले रिश्वत मांगने की लगाया गया आरोप बेबुनियाद है ,तकनिकी गड़बड़ियों के कारण कर्मियों का प्रमोशन रुका हुआ है जल्द ही कर्मियों का डीपीसी कर दिया जायेगा . आंदोलन में संजीत सिंह ,छोटू सिंह ,महिप सिंह मुरारी प्रसाद ,मनोहर सिंह थे ।

पानी बिजली आपूर्ति करने एवं गन्दगी की सफाई कराने की मांग

धनबाद । भागा पाँच नंबर मुहल्ला के नागरिकों ने मंगलवार को लोदना जीएम से मिलकर निर्बाध रूप से पानी बिजली आपूर्ति करने एवं गन्दगी की सफाई कराने की मांग किया .भागा पाँच नंबर ,फुश बंगला,मुंडापट्टी क्षेत्र के लोगों ने लोदना जीएम कल्याणजी प्रसाद से मिलकर कहा कि भीषण गरमी में कर्मियों की हठधर्मिता के चलते रमजान के पवित्र महीना में भी पानी और बिजली की आपूर्ति निर्बाध रूप से नहीं कीये जाने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है .मजबूरन लोगों को खरीदकर पानी पीना पड़ रहा है ,बिजली की आँख मिचौनी से क्षेत्र के लोग रात में भी जगने को विवश है .यहाँ तक की गंदगियों की सफाई नहीं होने से जगह-जगह कूड़ा करकट का जमाव लगा हुआ है ,नालिया जाम हो गयी है गन्दगी की सड़ांध की बदबू से लोगों का जीना मुहाल हो गया है .जीएम कल्याणजी ने लोगों को आश्वस्त किया कि उनके स्तर से जितना जल्दी होगा उनकी समस्याओं का समाधान करने की प्रयास किया जायेगा .साथही उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से भी मिलकर पानी की निर्बाध रूप से आपूर्ति एवं साफसफाई कराने के लिए बात करने को कहा .जीएम से वार्ता में शहजादी खातून,ज्योति देवी,अनीता शर्मा ,सीता देवी,रौशन खातून,कुरैशा खातून,सुमन देवी,जुबैदा खातून,अनवरी खातून,देवकी देवी,सुमन कुमारी ,शमीम शाह आदि थे ।

पत्नी ने हत्या कि आशंका जाहिर की

धनबाद । भौरा पुरनाडीह बस्ती में बरामद शव की पहचान डिगवाडीह मांझी बस्ती निवासी 40 वर्षीय आत्मा राम मरांडी के रूप में हुआ है।भौरा पुलिस ने मंगलवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पत्नी मालती देवी ने हत्या कि आशंका जाहिर करते हुए बताया कि उसके पति आत्मा राम मरांडी राज मिस्त्री थे जामाडोबा वाशरी के ठेकेदार आंनद के यहाँ काम करते थे।डिगवाडीह बालू लाइन के रहने वाले पिंटू नामक मजदूर के साथ रविवार को काम पर निकले थे उसके बाद उनका शव ही पाया गया।पिंटू बार बार पुलिस के सामने अपना बयान बदल रहा है।मृतक की पत्नी एवं परिजनों पर दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा है। बड़ा पुत्र बिमल मरांडी चेन्नई में ठेका मजदूर है छोटा पुत्र सीमन मरांडी कक्षा 9 में पड़ाई कर रहा है। भौरा पुलिस घटना की जाँच में जुट गई है।

आज का दिन काला दिन के नाम से जाना जाएगा

धनबाद ।। भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में आज का दिन काला दिन के नाम से जाना जाएगा क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के सदस्य धनबाद नगर निगम के मेयर साहब ने अपने क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर धनबाद वासियों को बाँटने का काम करने के षड्यंत्र के तहत काको रोड को रघुवर दास जी के नाम से प्रस्ताव पारित करना तथा कई सड़क ,चौक को अपने निजी स्वार्थ के लिए नामांकरण राजनीति से प्रेरित है और आज शहीद मलिंदृ नाथ मंडल के शिलापट्ट को काली पुतवाकर मेयर साहब ने अपना मंशा स्पष्ट कर दिया उक्त बातें झामुमो नेता देबू महतो ने बरवाडा थाने में आवेदन देते वक्त प्रेस से बात की उन्होंने कहा कि मेयर साहब की गलत हरकत के कारण राज्य के मुख्यमंत्री को ट्वीट कर धनबाद की जनता को अपना मनसा अस्पष्ट जाहिर करना पड़ा श्री महतो ने बताया कि मेयर साहब को ऐसा महसूस होता हो है कि पीएचईडी पीडब्लूडी पथ निर्माण विभाग जिला परिषद एनएच सहित राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के सभी विभाग इनके आदेश से चले,जो कतई संभव नहीं है आज के घटना को लिखित शिकायत बरवअडडा थाने को दे दी गई है थाना ने बताया कि सीसीटीवी की फुटेज देखकर असामाजिक तत्व शीघ्र जेल के अंदर होंगे श्री महतो ने बताया कि 24 घंटा के अंदर कार्यवाही न होगा तो चरणबद्ध आंदोलन,किया जाएगा जिसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी इस मौके पर फनी भूषण मंडल पैगाम अली,रंजन हलदर गणेश दत्ता टिंकू सरकार सुदीप दत्ता गौतम मंडल सुबल मंडल नारायण मंडल गौतम मंडल सहित दर्जनों थाना में मौजूद थे।

महीनों से ईरान जेल में बंद युवक लौट आया

धनबाद। महीनों से ईरान जेल में बंद कतरास, सिजुआ निवासी कुणाल आज स्वदेश आ गया परिजनो में काफी हर्षोल्लास देखा गया है इस मामले में परिजनो का साथ देने वाले स्थानीय समाजसेवी पप्पू कुमार भारती का भरपूर सहयोग रहा, भू राजस्‍व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने भी इस मुद्दे को सुलझाने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से बातचीत की, पीएमो कार्यालय ने भी सक्रियता दिखाई जिसके कारण कुणाल आज स्वदेश भारत अपने घर टाटा सिजुआ 1 नम्बर में आ चुका है उनके परिजनो ने नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद दिया।

वाहन चोर गिरोह के सदस्य धराये

धनबाद। पुलिस को वाहन चोरी की मामले में अहम सफलता हाथ लगी है। जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के करमई से चोरी की 13 बाइक, दो बोलेरो एवं एक ओमनी के साथ वाहन चोर गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार है। साथ ही रजिस्ट्रेशन संबंधी कई दस्तावेज भी पुलिस ने इसके पास से बरामद किया है। एसएसपी मनोज रतन चौथे ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से यह जानकारी दी। एसएसपी धनवाद मनोज रतन चौथे ने बताया कि जामताड़ा जिले के दो गाँव करमई और नूरगिह पुलिस द्वारा छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पाँच से छह लोगों को हिरासत में लिया गया। इनमे से कयूम अंसारी को गिरफ्तार किया जा चुका जबकि गौरांग दास फरार हो गया। इनके पास से पुलिस ने चोरी की 13 बाइक के साथ दो बोलेरो एवं एक ओमनी वैन को जब्त किया है। इसके अलावे वाहन रजिस्ट्रेशन के 83 पीस डिजिटल कार्ड वाहन के अन्य कागजात ,बाइक की चाबी मास्टर चाबी सेन्ट्रल वाईकल एक्ट का 29 एवं 30 का फार्म एवं धनबाद का एफिडेविट फ़ार्म आधार कार्ड 1020 रुपये नकद बरामद हुआ है।

Last updated: मई 29th, 2018 by News Desk