Site icon Monday Morning News Network

धनबाद की ताज़ा ख़बरें

नाबालिक चोर को थाना ले जाते लोग

मोबाइल चोरी करते नाबालिक धराया

धनबाद। आज सुबह चिरकुन्डा सब्जी बाजार में एक नाबालिक लड़का मोबाइल चोरी करते हुए रंगे हाथ पकडाया. उसे पब्लिक चिरकुन्डा थाना ले गये और पुलिस के हवाले कर दिया। आये दीन जिले भर में कहीं न कहीं मोबाइल चोरी की घटना घटते रही है जिसमें नाबालीको की संलिप्तता उजागर होते रही। पकड़े जाने पर बच्चा जानकर लोग डाट फटकार कर छोड़ देते थे जिसके कारण नाबालिक चोरों की तादाद में बढ़ोतरी हुई है ।

आल्टो ने मारा वेन में टक्कर

धनबाद । भौंरा पूर्णाडीह चेकपोस्ट तालाब के समीप वेन चाला में आलटों कार संख्या जेएच-10 एएस -6029 ने धक्का मार दिया. जिससे चाला और कार क्षतिग्रस्त हो गया. नशे में धुत कार में बैठे युवक कार छोड़ कर भाग निकले. ग्रामीणों ने कार जब्त कर भौंरा ओपी को सूचना दी. ओपी प्रभारी चंदन कुमार दल बल के साथ पहुँच कर कार को जब्त कर ओपी लाये. कार विपिन पासवान की बताई जाती है, जो उसके पुत्र अपने साथियों के साथ नशा कर कार से सफर कर रहे थे. तभी ये हादसा हुआ.

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में सरकार का अमानवीय चेहरा सामने आया

धनबाद। राजेंद्र पार्क,गोल्फ ग्राउंड,धनबाद परिसर में झविमो (प्र) के पदाधिकारियों की बैठक ज़िलाध्यक्ष श्री ज्ञान रंजन सिन्हा कि अध्याक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में इस ज़िले में निवास करने वाले सभी केंद्रीय पदाधिकारी/सदस्य,मोर्चा के केंद्रीय पदाधिकारी, ज़िला के पदाधिकारी ने भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए श्री रंजन ने कहा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में सरकार का अमानवीय चेहरा सामने आया है. कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आने के क्रम में तोपचाची के तातंत्री गाँव के 27 वर्षीय युवक रितेश कुमार सोनी के सड़क पार कर गाड़ी में बैठने जाने के क्रम में सड़क दुर्घटना में मृत्यु का मामला, मध्य विद्यालय, पोटरी, कुमारधुबी, निरसा 3 के काली चरण कुमार के प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान पार्किंग संख्या -9 में ड्यूटी के दौरान बेहोंश होकर गिर जाने के बाद जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करने की घटना और परघा, बलियापुर के 18 वर्षीय प्रदुमन कर्मकार की गुमसुदी की सुधि भारत या राज्य सरकार के किसी भी अधिकारी द्वारा नहीं लिए जाने की घटना की घोर निंदा किया। झविमो ने मांग किया कि चूँकि बार-बार धनबाद के लोगों को यह बताया गया था कि प्रधानमंत्री का यह सरकारी कार्यक्रम है, अतः सरकार को मृतक के परिवार को उचित मुआवजा, बीमारी के इलाज का सारा खर्च उठाना तथा गुमशुदा का तलाश कर परिवार को अविलंब सौंपा जाय. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित केंद्रीय सचिव श्री सरोज सिंह ने कहा कि जिले के एक-एक पार्टी के कार्यकर्ता को मिशन 2019 के लिए कमर कसकर तैयार हो जाना चाहिए. आज की बैठक में निर्णय लिया गया कि हर हाल में संगठन के बचे हुए काम को एक माह के भीतर पूरा कर लेना है. जुलाई ,18 में बुद्धिजिवी और युवा सम्मलेन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में आगामी 12 जून, 2018 को बिजली के विराट संकट के विरोध में जीएम कार्यालय धनबाद का घेराव करने का निर्णय लिया गया. स्थानीय मुलभुत समस्या को लेकर 13 जून,2018 को अंचल-सह कार्यालय ,झारिया के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया जायेगा. स्थानीय समस्या को लेकर 6,7,8 जून,2018 को निरसा,कालियासोल और एगारकुंड प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना दिया जायेगा। बैठक में टुंडी और पूर्वी टुंडी की संयुक्त बैठक करने का निर्णय लिया गया। राजगंज मंडल के बैठक में राजगंज को प्रखंड बनाने के आंदोलन को आगे बढ़ाने की रूप-रेखा तैयार की जायेगी। आज की बैठक में केंद्रीय सदस्य बिरेन्द्र हांसदा, योगेन्द्र यादव, जीतलाल सिंह, सीताराम भुइयां, जे.के.सिंह, ज़िला उपाध्यक्ष शम्भू सिंह, राकेश चौधरी, रमेश महतो, ज़िला सचिव फिरोज दत्ता, प्रदीप रवानी, अजित कुमार पांडेय, मीडिया प्रभारी कैप्टेन प्रदीप मोहन सहाय, प्रवक्ता बिनोद पासवान, युवा मोर्चा के केंद्रीय कोषाध्यक्ष राजीव शर्मा, एसटी मोर्चा के केंद्रीय पदाधिकारी शंकर हेम्ब्रम, संजय हांसदा, युवा मोर्चा ज़िलाध्यक्ष रंजीत सिंह, छात्र मोर्चा ज़िलाध्यक्ष राकेश सिंह, अनुसूचित मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष मुनिलाल राम, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रमोद हेम्ब्रम, किसान मोर्चा के शिव पूजन गोप, बुद्धिजीवी मंच के राजेश सहानी, अधिवक्ता मंच के ज़िलाध्यक्ष पार्थो प्रतिमा राय, प्रखंड अध्यक्ष जानकी रजक, सुरेश किस्कु, अरुण राजवंशी, बिनोद यादव, कनहैया पांडेय, दीपक चौधरी, महिला मोर्चा कि बबली दास, शिव शंकर दास, गंगाधर दास, अमित चौहान अदि प्रमुख लोगों ने भाग लिया बैठक में अगली ज़िला कार्यसमिति की बैठक कतरास में कराने का निर्णय लिया गया.

नहीं मिला इंसाफ तो पूरे परिवार सहित पति-पत्नी कर लेंगे आत्महत्या

धनबाद : धनंजय पासी एवं उनकी पत्नी रुनि देवी इन दिनों उपायुक्त महोदय के ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं इंसाफ की आस में. मामला यह है कि कुलताण्ड निवासी धनंजय पासी दो भाई है उनके पिताजी द्वारा अर्जित की गई जमीन जायदाद का अभी तक कोई बंटवारा नहीं हुआ है जमीन का पूरा पेपर धनंजय पासी के बड़े भाई सुबोध पासी के पास था सुबोध पासी की मृत्यु 7 साल पहले हो गई थी उसके बाद पूरा पेपर उसके भाभी फुल मनी देवी के कब्जे में था 2014 में फूल मनी द्वारा महुदा के रहने वाले दो जमीन कारोंबारी दीपक कुमार पाठक एवं कमलेश पाठक को कूड़े के भाव में यह जमीन 27 डिसमिल अपने नाम से एग्रीमेंट करा लिया अब उस जमीन पर कमलेश पाठक और दीपक कुमार पाठक ईंटा बालू पत्थर गिरा कर कब्जा करते देखे जा रहे हैं इसकी शिकायत लेकर जब धनंजय फांसी थाना पहुँचा तो थाने में इसकी कोई शिकायत नहीं ली और ना ही कोई कार्यवाही कि गई उल्टा इसे डाँट कर भगा दिया गया ऐसा कहना है धनंजय पासी का, धनंजय पासी ने बताया कि कमलेश पाठक और दीपक पाठक आपसी मिलीभगत कर पूरे थाने को कब्जे में रखते है। जब थाने में नहीं हुई कार्यवाही तो धनंजय पासी और उनकी पत्नी उपायुक्त महोदय और एसएसपी को इस मामले की जानकारी लिखित शिकायत पत्र देकर बताया आवेदन 21/5/18 को दिया गया है परंतु अभी तक उनके द्वारा भी किसी तरह का कोई कार्यवाही नहीं कि ना ही काम रुकवाया गया जमीन पर काम जारी है पति पत्नी तंग आकर अब पूरे परिवार के साथ आत्महत्या करने की बात कर रहे हैं।

भौंरा टैक्सी स्टेंड में पिकनिक भोज का आयोजन

धनबाद । भौंरा परसीयाबाद टेक्सी स्टैंड में वाहन चालक व खलासीयों के बीच भोज का आयोजन । नगर निगम द्वारा टैक्सी स्टेंड का पार्किंग शुल्क वशुली के लिए ठेका का 54 हजार में डाक की गई थी । निगम के करीबी पिंटू झा ने डाक में उक्त पार्किंग शुल्क वसूली का ठेका हासिल किया था । पिंटू ने बुधवार को वाहन चालक व खलासीयो हेतु एक पिकनिक भोज का आयोजन किया । जिसमें आमंत्रण के बाद भी मेयर या निगम के बड़े अधिकारी तो नहीं आये पर भौंरा ओपी के अधिकारी व पुलिस बल व चालक, खलासी के साथ -साथ कई स्थानीय व गणमान्य लोगों ने उक्त भोज का आनंद लिया । आयोजन को सफल बनाने में पिंटू झा, अमित सिंह, रोहित सिंह, रितेश गुप्ता, छोटू राम, राजू यादव, भौंरा के युवाओं का योगदान सराहनीये रहा ।

बैंक कर्मी हड़ताल पर रहे

धनबाद। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस जो बैंकिंग उद्योग में अवस्थित सभी नौ संगठनों का प्रतिनिधित्व करता है के अहवान पर सम्मानजनक वेतन पुनरीक्षण के मांग के समर्थन में आज दो दिवसीय हड़ताल के प्रथम दिन तकरीबन 1000000 कर्मचारी एवं अधिकारी हड़ताल पर रहे। बैंक कर्मियों का वेतन नवंबर 2017 से लंबित है कई दौर की वार्ता के पश्चात भारतीय बैंक संघ द्वारा 2:00 पर्सेंट की वेतन बढ़ोत्तरी की पेशकश बैंक कर्मियों के साथ एक पूर्व मजाक है सभी बैंक परिचालक लाभ में है परंतु खराब लफ्जों के लिए प्रावधान करने के कारण बैंकों को हानि उठानी पड़ती है ग्राहकों से सर्विस चार्ज बढ़ा कर इसकी भरपाई कि कोशिश की जा रही है। इस अवसर पर यूएफबीयू के धनबाद जिला संयोजक प्रभात चौधरी के नेतृत्व में सिंडिकेट बैंक धनबाद शाखा से एक रैली निकाली गई है जो बैंक ऑफ इंडिया अंचल कार्यालय तक गई तथा वापस आकर स्टेट बैंक धनबाद शाखा के समक्ष एक सभा में तब्दील हो गई। सभा की अध्यक्षता ईश्वर प्रसाद ने की सभा को संबोधित करते हुए जिला संयोजक प्रताप चौधरी ने हड़ताल के मुद्दों को रखा।

Last updated: मई 30th, 2018 by News Desk