Site icon Monday Morning News Network

धनबाद की ताज़ा ख़बरें

उद्घाटन करते अतिथि

फ्री हेल्थ चेकअप कैंप में 350 लोगों की हुई निःशुल्क जाँच

धनबाद। कोलफिल्ड गुजराती समाज द्वारा रविवार को करबला रोड स्थित गुजराती स्कूल में आयोजित फ्री हेल्थ चेकअप कैंप में लगभग 350 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की निःशुल्क जाँच करायी। कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी शैलेन वोरा, आईएमए के स्टेट प्रेसिडेंट डॉ. ए.के. सिंह, अखिल भारत गुजराती समाज के अध्यक्ष परेश चौहान, कोलफिल्ड गुजराती समाज के अध्यक्ष भावेश ठक्कर, जीवन रेखा ट्रस्ट के सचिव राजीव शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसमें नेत्र रोग, हड्डी रोग, हृदय रोग, स्त्री रोग, शुगर, ब्लड प्रेशर इत्यदि की निःशुल्क जाँच की गई और उचित परामर्श दिया गया। शिविर में धनबाद, धनसार, पुराना बाजार, नई दिल्ली कॉलोनी, मटकुरिया, भूली, झरिया इत्यादि से बड़ी संख्या में लोग अपने स्वास्थ्य की जाँच कराने पहुँचे थे। इसमें आईएमए के डॉ. ए.के. सिंह, डॉ. सुशील कुमार, डॉ. मेजर चंदन, डॉ. साधना, डॉ. कैप्टन शत्रुघ्न सिन्हा, डॉ. राकेश इंदर, डॉ. ए.के. ओझा, डॉ. इंदर प्रसाद, डॉ. नौशाद, अम्रित चंद्रा, कल्पेश शाह, एशियन द्वारकादास जालान अस्पताल के डॉ. निरंजन सागर ने मरीजों की जाँच की। कार्यक्रम को सफल बनाने में परेश ठक्कर, भरत दोशी, महेश बजानिया, किरिट चौहान, पार्षद राकेश राम, दीपेश याज्ञनिक, कमल त्रिवेदी, किशोर परमार, यमेश त्रिवेदी, देवेश बोल, दिनेश ठाकर, वरूण सामरानी, पुष्पाबेन संघवी, उर्वशी ठक्कर, सोना रावल, रोहिनी चौहान, निशा अंबानी इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।

आसनसोल की बारात गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

धनबाद : आसनसोल से धनबाद आ रही एक बारात में दूल्हे कि गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक 11 साल के बच्चे कि मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। सभी को पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। आसनसोल के रहने वाले अमर मुखर्जी के बेटे की उपेन्द्र पांडेय की बेटी चांदनी के संग शादी थी। अमर मुखर्जी आसनसोल से बारात लेकर झरिया के लिए निकले थे। गोविंदपुर में खालसा होटल के पहले दूल्हे कि गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पलटी खाकर जा गिरी। इस हादसे में गाड़ी में सवार एक 11 साल के बच्चे कि मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। मृत बच्चा दूल्हे के बड़े भाई का बेटा है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर शराब के नशे में था। गाड़ी ज्यादा तेज चलाने को लेकर लोगों के साथ उसकी नोकझोंक भी हुई थी। लोग उसे गाड़ी धीरे चलाने के लिए कह रहे थे लेकिन वह गाड़ी की स्पीड को लगातार बढ़ा दे रहा था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लड़की पक्ष वाले भी पहुँच गए।

छेड़खानी में वकील पर पोक्सो का केस, गए जेल

धनबाद : पुराना बाजार छेड़खानी मामले में शनिवार को बैंकमोड़ थाने में पीड़ित 12 वर्षीय बच्ची के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई। वकील अश्विनी कुमार के खिलाफ पोक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। शनिवार की शाम उसे सीजेएम कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया। अश्विनी कुमार को घर का ग्रील गैस कटर से काटकर पलंग के नीचे से उन्हें गिरफ्तार किया गया था। दिनभर उन्हें धनबाद थाना में रखा गया। अधिवक्ता पर दर्ज की गई प्राथमिकी पर बार एसोसिएशन और जिला चैंबर व अन्य संगठनों में ठन गई है। दोनों पक्ष ने एसएसपी से मिल कर अपना-अपना पक्ष रखा। पुलिस सोमवार को पीड़िता का 164 के तहत न्यायालय में बयान कराएगी। उसका मेडिकल कराने की भी तैयारी है।

ढुल्लू महतो और प्रशासन में सांठगांठ का आरोप

धनबाद : आजसू विधायक राजकिशोर महतो ने आकाशकिनारी में हुई बमबाजी एवं गोलीबारी की घटना को लेकर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने पुलिस प्रशासन और बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो में सांठगांठ का भी आरोप लगाया है। जिला परिषद सदस्य शुभाष राय के आवास पर मीडिया से बातें करते हुए राजकिशोर महतो ने कहा कि आकाशकिनारी में हुई घटना में बीसीसीएल का रवैया भी काफी चौकाने वाला है। उन्होंने कहा कि घटना की आशंका पहले ही जाहिर की गयी थी, लेकिन प्रशासन गंभीर नहीं था। आजसू विधायक ने पुलिस पर विधायक और समर्थकों का सहयोग करने का भी शक जताया। राजकिशोर महतो ने कहा कि एक साथ हजारों की संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुँचे। ऐसे में पुलिस को इसकी भनक क्यों नहीं लगी। उन्होंने प्रशासन पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए पूरे मामले में जाँच के बाद दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की है।

बिजली बिल में बढ़ोतरी के खिलाफ माले ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन

धनबाद : झारखंड में बिजली दर वृद्धि के विरोध में शनिवार के देर शाम भाकपा (माले) एवं आइसा ने कुमारधुबी चौक पर सीएम एंव बिजली मंत्री का पुतला जलाया। पुतला दहन से पहले नुक्कड़ सभा की गई। वक्ताओं ने कहा कि झारखंड विद्युत नियामक आयोग ने 27 अप्रैल को बिजली दर में 98 फीसदी वृद्धि की घोषणा की। उपभोक्ताओं पर अनावश्यक बड़ा बोझ डाल दिया गया है। जनता इसे कतई स्वीकार नहीं करेगी।भाजपा मंहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी एवं काला धन वापस के सवाल पर केन्द्र और राज्य में शासन में आई थी। लेकिन चार साल में मंहगाई बेहिसाब बढ़ी है।पेट्रोल-डिजल से लेकर सारे वस्तुओं में वृद्धि हुई है। भ्रष्टाचार व बेरोजगारी का आलम भी लोगों के सामने है। आने वाले चुनावों में जनता सबक सिखाने का काम करगी। हमारी मांग है कि बिजली दर वृद्धि तत्काल वापस ली जाए। जनता से भी अपील है कि इसके खिलाफ सडक पर उतरकर विरोध करें। मौके पर कृष्णा सिंह, मनोरंजन मल्लिक, असिम घोष, रामलखन राय, रोहित कुमार, उतम यादव, सत्येन्द्र चौहान, फागू कुमार, प्रमोद मिश्रा आदि थे।

जानलेवा हमला करने के विरोध में पत्रकारो ने थाना के समीप दिया धरना, लगाईं इंसाफ की गुहार

धनबाद : पत्रकार दीपक झा पर बाघमारा विधायक ढुलु समर्थकों द्धारा बीते दिनो किये गये जानलेवा हमले के विरोध में पत्रकार एकता मंच ने रविवार को लोयाबाद थाना के समीप एक दिवसीय धारणा दिया • धारणा के माध्यम से महामहिम राज्यपाल (( झारखंड सरकार )) के नाम थाना प्रभारी के माध्याम से मॉग पत्र भी सौंपाी गयी • धारणा के माध्याम से पत्रकारो ने दीपक के हमलावारो को अबिलम्ब गिरफ्तार करने, घटना के समय मूक दर्शक बने रहने वाले पुलिस कर्मियों को निल्मबित करने, पत्रकारो को सुरक्षा सुनिशचित करने आदि की मॉग किया • धारणा में बैठे पत्रकारो ने कहा कि आए दिन कही ना कही पत्रकारो को जुल्म का शिकार होना पड रहा है • इससे पूरे पत्रकार वर्ग मर्महात है • पत्रकार पर हमला लोक तंत्र पर हमला है • धारणा में ज्ञानदेव पाण्डे, शंभु भगत, बृज नंदन ठाकुर ,उमेश श्री वास्तव, एहसान फैज, मो मुस्तीकीम, सुनिल निशाद ,इन्द्रजीत पासवान, अजय राणा, गुलाम अरशद, खुरशीद आलम, रंजीत सिह, रौशन जमील, राम पाण्डे, अजय साव ,पप्पू अहमद,देवानंद पासवान समर शक्ति जमीर अंसारी,विश्वजीत चटर्जी,कुणाल चौरसिया,राजू चौहान,सूरज सिंह,मुन्ना तिवारी मधुसूदन वर्मा रामजीवन महतो शम्भू नाथ भगत शशिनाथ भगत तरुण कांति घोष उदय प्रसाद सुनील कुमार कुमार अजय रणधीर झा इंदु शेखर रत्नेश कुमार मिश्रा विजय कर्मकार वरुण बैध आनंद महतो सोहन विश्वकर्मा।आदि लोग शामिल हुए।कल 30 को महुदा थाना के समक्ष धरना आयोजित की गई है।

11 वें केन्द्रीय महाधिवेशन की तैयारी को लेकर बैठक

धनबाद : झामुमो के 11 वाँ केन्द्रीय महाधिवेशन के तैयारी समिति की बैठक धनबाद परिसदन में हुई | बैठक की अध्यक्षता तैयारी समिति के सदस्य व पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने की |बैठक में आगामी दिनांक -06, 07 एवं 08 अप्रेल 2018 को मैथन में होने वाले 11 वें केन्द्रीय महाधिवेशन के अवसर पर पूरे जिले के मुख्य चॉक -चोराहों को झण्डा -बेनर, होर्डिंग्स एवं तोरण द्वार से सजाया जाएगा I राज्य एवं राज्य के बाहर से लगभग 3000 प्रतिनिधि इस महाधिवेशन में भाग लेंगे |साथ ही साथ इस महाधिवेशन में पार्टी प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री सह सांसद दिशोम गुरु शिबु सोरेन जी, पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष माननीय हेमंत सोरेन जी, पार्टी के सभी सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, एवं केन्द्रीय पदाधिकारी गणो का जमावड़ा लगेगा | बैठक में सभी ने विगत दिनों आकाश किनारी कोलियरी में पत्रकार पर हुए हमले की निंदा की गई | कहा कि भाजपा राज में लोकतांत्र की हत्या हो रही है | बैठक में मुख्य रूप से नाला के माननीय विधायक श्री रबीन्द्र महतो, अमितेश सहाय,अशोक मंडल, दुर्योधन चौधरी अदि उपस्थित थे ।

Last updated: अप्रैल 29th, 2018 by News Desk