Site icon Monday Morning News Network

धनबाद की ताज़ा ख़बरें

धनबाद स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर जमीन पर बैठकर सफाई कर्मियों की समस्या सुनते डीआरएम धनबाद

डीआरएम ने जमीन पर बैठकर सुनी सफाई कर्मियों की समस्या

धनबाद। धनबाद के डीआरएम ने प्लेटफार्म नंबर एक पर जमीन पर बैठकर सुनी सफाई कर्मियों की समस्याओं को डीआरएम ने धनबाद रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मियों ने डीआरएम को सुनाई व्यथा सफाई कर्मियों ने डीआरएम को बताया कि उन्हें न्यूनतम वेतन नहीं दिया जा रहा है साथ ही सफाई के लिए उन्हें झाड़ू तक नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है सफाई कर्मियों की कई समस्याएं सुनाई इसके लिए डीआरएम ने रेलवे ठेकेदार को फटकार लगाया। इस मौके पर डीआरएम के साथ अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे डीआरएम ने जल्द से जल्द सफाई कर्मियों का समस्याओं का निवारण करने का आदेश दिया।

पेयजल बिजली हेतु जीएम से हुई वार्ता

धनबाद । पूर्वी झरिया क्षेत्र संख्या 11के जीएम को विगत दिनों संयुक्त रूप से नेताओं ने मांग पत्र देकर क्षेत्र में पानी और बिजली की समस्याओं के समाधान की मांग की थी । सोमवार को जीएम कार्यालय परिसर में टाइगर फोर्स के गफार अन्सारी, राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के नेता रंजीत यादव अपने लोगों के साथ जुटे तो जीएम पी के दुबे ने नेताओं के साथ वार्ता की अपने कार्यालय में । वार्ता में गफार अंसारी व रंजीत यादव ने कहा कि भौंरा सात नम्बर व अन्य क्षेत्रों में पेयजल और बिजली की काफी किल्लत है जिससे रोजेदार परेशान है वहीं आम लोग त्राहिमाम कर रहे है इस गर्मी में पर प्रबंधन लापरवाह बना हुआ है वहीं रोड किनारे कांटा (वजन )) घर पर हाइबा और ट्रकों की लगनेवाली कतार से स्थानीये लोगों व राहगीरों को आये दीन परेशानियों से सामना होता है । जबकि 28 / 3 न० खदान के समीप कांटा को बने दो शाल होने जारही है फीर भी उस कांटा को चालू न कर प्रबंधन रोड पर क्यूँ जाम लगँवा रही है ? जीएम ने कहा कि मैं अभी नया हूँ इश क्षेत्र में मुझे एक सप्ताह का समय दे समस्याओं का समाधान किया जाएगा । मौके पर बीसीसीएल के अधिकारियों और नेताओं के साथ अवधेश पासवान, पंकज पासवान, राजू यादव, बाशुदेव ऋषि, मनोज हांडी के अलावे अन्य लोग मौजूद थे ।

गैंगेस्टर फहीम के पुत्र इक़बाल को कारावास की सजा

धनबाद । गैंगेस्टर फहीम खान के पुत्र इक़बाल खान समेत उनके दो सालों रिंकू खान एवं भोलू खान को जिला एवं सत्र न्यायधीश आलोक दुबे की अदालत ने जदयू नेता डब्बू सिंह की पुत्री शोभा सिंह पर हमला मामले में दोषी पाते हुए आठ साल की सजा सुनाई है।इस मामले में उपरोक्त अभियुक्तों के बचाव पक्ष के अधिवक्ता अब हाई कोर्ट में अपील दायर करने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि वर्ष 2011 में 17 अगस्त को पीड़िता शोभा सिंह ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।डब्बू सिंह हत्या मामले में केस उठाने की मिल रही धमकी के दौरान अभियुक्तों ने शोभा सिंह को पीछे से गोली मारी थी। इस कांड में धारा 307 के तहत पाँच साल तथा 27 आर्म्स के तहत तीन साल की सजा न्यायालय के दुवारा सुनाया गया है।बचाव पक्ष के अधिवक्तता के अनुसार दोनों ही सजा साथ-साथ चलेंगी, उक्त आरोपी इस मामले में पूर्व से ही जेल में बंद है। 25 मई को ही अदालत ने उक्त मामले में तीनों को दोषी करार दिया था । अभियुक्तों द्वारा दिए गए बंध पत्र रद्द कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था। विदित हो की रेलवे लाइन के नीचे पावर हाउस के पास शोभा सिंह को गोली मारी थी।

किसान मोर्चा कि ओर से एक दिवसीय धरना

धनबाद। सोमवार को आजसू पार्टी किसान मोर्चा कि ओर से एक दिवसीय धरना का कार्यक्रम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तोपचांची में संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम पूर्व घोषित तथा चौथा कार्यक्रम आजसू पार्टी के द्वारा आयोजित किया गया .इस धरना एवं प्रदर्शन का नेतृत्व आजसू पार्टी किसान मोर्चा के जिला सचिव श्री सदानंद महतो ने किया .श्री महतो ने कहा कि डॉक्टर जयंत कुमार हटाओ ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बचाओ, कार्यक्रम के तहत विभाग जब तक कोई कार्यवाही नहीं करता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा .इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अपने आवंटित आवास में नहीं रहते हैं .अस्पताल में दवा तथा मरीजों की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है चिकित्सा प्रभारी पर हत्या का मुकदमा हो, क्योंकि कुलदीप मोहली रामपुर के गाँव का देहांत टीबी से हुआ है, कई दिन पूर्व लालूडीह में ब्रजपात से 2 लोगों की मौत हुई थी ,लेकिन तोपचांची अस्पताल के केंद्र से वापस लौटना पड़ा था क्योंकि अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद उस वक्त नहीं था .मरीज अस्पताल प्रबंधक से व्यवस्था की मांग करने पर हरिजन एक्ट की धमकी देता है .डॉ० जयंत कुमार चिकित्सा प्रभारी कर्मचारी एंव पदाधिकारियों को बिना कारण बताओ नोटिस जारी करते हैं इतना ही नहीं चिकित्सा प्रभारी 15 दिन का अटेंडेंस एक दिन में आकर बनाते हैं। अस्पताल प्रबंधक को short expiry दवा का वितरण करना बंद करें, डिलीवरी मरीज के लिए इमरजेंसी ड्रग उपलब्ध कराएं तथा मरीजों के परिजनों से मृत्यु प्रमाण पत्र ,जन्म प्रमाण पत्र के नाम से पैसा उगाही बंद करे, सरकार आवास आवंटित कर सरकार के कर्मचारियों को सिविल सर्जन ऑफिस ,गोविंदपुरी में नियुक्त हैं. चिकित्सा प्रभारी इसके बदले मोटी रकम ले रहे हैं .इस अवसर पर अमर भारती, विवेक कुमार ,सुबोध साव,अमित भारती ,टिंकू कुमार, धीरेंद्र राम, संगीता देवी ,सुलोचना देवी आदि थी ।

कतरास, जमुनिया कतरा जलापूर्ति योजना को लेकर पार्षद ने की पहल

धनबाद। विदित हो कि कतरा जलापूर्ति योजना का पानी अभी लोगों को लगभग एक सप्ताह से नहीं मिल रहा है इसका मुख्य कारण है कि जमुनिया नदी का पानी लगभग सूख चुका है पानी का लेयर कम हो जाने से कतरा जलापूर्ति योजना से बने जमुनिया नदी में पानी के टंकी तक पानी नहीं पहुँच रहा है इस कारण लोगों को पानी नहीं मिल रहा । आज पार्षद विनोद के गोस्वामी के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने जाकर जमुनिया को जेसीबी मशीन के द्वारा नदी की कटाई कर नदी में बने पानी का टैंक तक मिट्टी बालू की कटाई कर संप तक पानी पहुँचाया गया है संभावना है कि कल तक लोगों को पानी मिल सकता है। पार्षद डॉ० विनोद गोस्वामी ने जिला प्रशासन एवं नगर निगम से माँग की है कि जमुनिया नदी कि मिट्टी को हटाने से लोगों को गर्मी भर पानी मिल सकता है पानी नहीं मिलने से आम नागरिकों के साथ-साथ रमजान महीने में रोजेदारों को इस भीषण गर्मी में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है भीषण गर्मी रमजान को देखते हुये रमजान भर जनहित कतरास अंचल में पानी की टैंकर वयस्था की मांग श्री गोस्वामी ने धनबाद के मेयर से की है।मौके पीएचईडी के कनीय अभियंता प्रमोद कुमार सिंह राम कुमार शर्मा कामदेव महतो राजेश महतो रवि हज़ारी जमील अंसारी अजय सिंह किशन पंडित राहुल शर्मा मनोज कुमार राम धनंजय दास सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

एंटी करप्सन मेडिकल सेल के झारखण्ड अध्यक्ष बने महुदा के डॉ0 ए साहिल

धनबाद ।। महुदा महुदा के लालबंगला निवासी डॉ0 ए साहिल को एंटी करप्सन एवं क्राइम कण्ट्रोल कमिटी मेडिकल सेल का झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। संस्था के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजलाल सिंह पटेल ने यह दायित्व उन्हें सौंपा। पत्र भेजकर श्री पटेल ने यह जिम्मेदारी डॉ0 साहिल के कंधों पर दी है। इस बावत डॉ0 साहिल ने बताया वे पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने कार्य को आगे बढ़ाएंगे और प्रदेश में चिकित्सा के नाम पर किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जो लोग चिकित्सा के क्षेत्र में गलत पाये जायेंगे चाहे वो सरकारी या गैर सरकारी हों उन्हें नहीं बख्शा जायेगा।

हेलमेट पहनने वालों को टॉफी

धनबाद। समाधान शिक्षा दान की नई पाठशाला सोमवार को समाधान शिक्षा के क्षेत्र में समाज के लिए काम कर रही है इतना ही नहीं जब भी मौका मिला पूरी समाधान टीम किसी भी सामाजिक कार्य में सदैव आगे रही है आज भी ऐसा ही हुआ धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे समाजसेविका श्रीमती रमा सिन्हा और समाधान टीम दोनों मिलकर सड़क पर वाहन चलाने वालों को ऐसा संदेश दिया जो आज तक नहीं हुआ वरीय पुलिस अधीक्षक और समाधान टीम दोनों मिलकर सड़क पर हेलमेट लगाकर सीट बेल्ट लगा कर गाड़ी चलाने वालों को चॉकलेट देकर उनका उत्साह बढ़ाया ताकि यह संदेश अन्य लोगों तक भी पहुँच सके। आमतौर पर देखने को मिलता है कि जो हेलमेट पहनकर नहीं चलते जो सीट बेल्ट लगाकर नहीं चलते हैं उन लोगों को फूल दीया जाता है फूल की माला पहनाई जाती है उन्हें मिठाइयाँ खिलाई जाती है लेकिन जो नियम का पालन करते हैं जो हेलमेट लगाकर सीट बेल्ट पहन कर आदि नियमों का पालन करते हैं उनका प्रोत्साहन कोई नहीं बढ़ाता आज के इस कार्यक्रम से लोगों तक भी यह संदेश भेजना मकसद था कि जो लोग नियम का पालन करते हैं उन्हें भी सम्मानित किया जाना चाहिए मौके पर समाधान के 35 स्वयंसेवक चंदन अविनाश बिट्टू रविंद्र विशाल तापस अभिषेक सौरभ विनोद विकी शहनवाज दीपा आबदा जाहिदा स्नेहा चंदा आदि मौजूद थे

Last updated: मई 28th, 2018 by News Desk