Site icon Monday Morning News Network

धनबाद की ताज़ा ख़बरें

श्रेया को मिठाई खिलाते माता-पिता

बिना कोचिंग यूपीएससी में प्राप्त की सफलता

धनबाद। धनबाद के धैया में रहने वाली श्रेया सिंह ने बिना किसी कोचिंग के यूपीएससी परीक्षा में 538वां स्थान प्राप्त कर धनबाद का नाम रौशन किया। मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मी श्रेया सिंह ने पल्स टू तक की पढ़ाई लिखाई धनबाद के डी-नोबली स्कूल से की तथा स्नातक लॉ की पढ़ाई नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुर से की। श्रेया का कहना है कि दृढ़ संकल्प और सही मार्गदर्शन से कोई भी कठिनपरीक्षा को निकाला जा सकता है। श्रेया ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा निकालकर सारे युवाओं का मनोबल बढ़ाया है। उन्होंने इस परीक्षा को बिना कौचिंग किये सफलता हासिल की है जिससे यह साबित हो जाता है कि मेहनत करने बाले छात्र एवं छात्राएं बिना कौचिंग के भी देश की सबसे प्रतिष्ठित एवं कठिन परीक्षा को निकाल सकते है।सफलता को हासिल करने के लिए कम से कम दस से बारह घंटे की पढ़ाई करनी होगी। श्रेया ने इस सफलता का श्रेय अपने पिता मनोज कुमार सिंह एवं माता शोभा सिंह को दिया है।

दुष्कर्म के प्रयास में एक गिरफ्तार, एक फरार

धनबाद-शहर के पुराना बाजार टेंपल रोड में रहनेवाले एक अधिवक्ता अश्विनी कुमार पर शुक्रवार की रात एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगा है। नाबालिग के पिता ने बैंक मोड़ थाने में आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत की है। शिकायत में आरोपी पर बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करने का आरोप है। शिकायत मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और आरोपी को दबोचने में जुट गई। अधिवक्ता को पकड़ने पुलिस देर रात पुराना बाजार टेंपल रोड स्थित उसके घर पहुँची। आरोपी ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। दरवाजा खुलवाने के लिए पुलिस चार घंटे तक जूझती रही लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अंत में पुलिस ने गैस कटर मंगाया और कड़ी मशक्कत के बाद गैस कटर से दरवाजे को काटकर आरोपी को दबोच लिया गया।पीड़िता की उम्र 13 वर्ष के आसपास बताई जाती है। वहीं एक दूसरी घटना में एग्यारकुंड प्रखंड के पंचमहोली पंचायत में एक 6 साल की बच्ची के साथ पड़ोस के ही रहने वाले 57 वर्षीय अधेड़ ने दुष्कर्म का प्रयास किया है। आरोपी राशन की दुकान चलाता है। पीड़ित के परिजनों ने कुमारधुबी ओपी में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई लेकिन फिलहाल आरोपी फरार है।

25 मई को धनबाद आयेंगे प्रधानमंत्री

धनबाद-आईआईंटी आईएसएम के 38वें दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई को दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे। इस बारे में पीएमओ की ओर से जिला प्रशासन को सूचित कर दिया गया है। प्रशासन ने इसकी जानकारी आईआईंटी आईएसएम प्रबंधन को दे दी है। प्रधानमंत्री के चीन दौरे से वापस लौटने के बाद लिखित सूचना मिलने की बात कही जा रही है। प्रधानमंत्री द्वारा उसी दिन सिंदरी में खाद कारखाना के शिलान्यास का भी कार्यक्रम है।38वें दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री की मौजूदगी में 3814 स्टूडेंट को डिग्रियाँ सौंपने की तैयारी है।

बिजली बिल बढ़ोत्तरी पर युवा कांग्रेस ने जलाया सीएम का पुतला

धनबाद । आज संध्या बिजली बिल बढ़ोत्तरी के विरोध में गौशाला मोड़ पर यूथ कांग्रेस सिन्दरी नगर के अध्यक्ष संजय राय के नेतृत्व में मुख्यमंत्री रघुवर दास जी का पुतला दहन किया गया, साथ ही साथ सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की गयी. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिन्दरी नगर कांग्रेस उपाध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने अपने संबोधन में रघुवर सरकार की इस बिजली बिल के बढ़ोत्तरी को अनैतिक निर्णय करार दिया. आम नागरिक को इस बोझ देने वाली सरकार का यही विकास मोडल बंताया. इस कार्यक्रम में छोटे ठाकुर, शंकर लाल साव, दीपक कुमार, सूरज ठाकुर, पिंटू सिह, संतोष कुमार, अभिषेक, आरिफ अंसारी, सौरभ कुमार, चन्दन ठाकुर मुख्यरूप से उपस्थित थे.

बेटा और बेटी में माता-पिता कोई फर्क न करे

धनबाद । सरस्वती विद्या मंदिर, सिन्दरी में आज बेटी बचाओ, बेटी पढाओ कार्यक्रम को मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए उप प्रधानाचार्या श्रीमती रंजना सिंह ने बेटी के महत्त्व पर प्रकाश डालते हए बताया कि यदि आज बेटी नहीं होगी तो सृष्टि का चक्र ही टूट जाएगा। बेटी है तो कल का भविष्य भी सुरक्षित है। आज जरूरत बेटी को बचाने के साथ-साथ उसे साक्षर बनाने की भी है। आज जरूरत इस बात की है कि बेटा और बेटी में माता-पिता कोई फर्क न करके उसे भी बेटे के समान मान ओर सम्मान दे। इसी कड़ी में विद्यालय की बहनो के द्वारा एक झांकी प्रस्तुत की गई है। ये झांकी शहरपूरा पुराना शिव मंदिर होते हुए शहरपूरा बाजार और उसके बाद विद्यालय लौटी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप प्रधानाचार्या श्री मति रंजना सिंह जी,वरिष्ठ आचार्य उमेश दुबे जी, सुमन जी, बरनाली जी, सुनीता रानी जी, अशोक राउत जी एवं विद्यालय की बहन बड़ी संख्या में उपस्थित थी। कार्यक्रम को सफल बनाने में अन्य आचार्यो का भी योगदान रहा। जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश पाण्डेय जी ने दी ।

संडे ड्यूटी कटौती का विरोध

धनबाद । लोदना क्षेत्र के साउथ तीसरा कर्मशाला गेट पर संयुक्त मोर्चा के गेट मीटिंग के दौरान यूनियन प्रतिनिधियो ने एक सुर से संडे ड्यूटी कटौती का विरोध किया । वक्ताओ ने कहा कि प्रबंधन और सरकार मजदूर विरोधी काम कर रही है सरकार और प्रबंधन का पीठ भी मजदूरो के काम पर ही टिका है । मजदूर अगर बागी हो गए तो प्रबंधन और सरकार का भी पेट अंदर धस जाएगा। मौके पर जमसंघ(ब) के अनिमेष सिंह,राजन रजक,इंटक के कुमार भृगु,मशीर खान उमा सिंह,रामबहादुर सिंह,एटक के महेंद्र देव,बीएमएस के अजय देव, बीसीकेयू के पशुपतिनाथ देव,धर्मेंद्र राय,जमसंघ(क)के उमेश सिंह,प्रमोद सिंह,आदि थे।

विस्थापित को नियोजन व अन्य सुविधाओं की मांग

धनबाद। झारखंड विकास मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय महासचिव रमेश कुमार राही के नेतृत्व में फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड सिंदरी यूनिट के महाप्रबंधक से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने पंद्रह मौजा के विस्थापित के परिजनों को नियोजन में प्राथमिकता देने, विस्थापित के परिजनों को विस्थापित प्रमाण पत्र देने, खाली जमीन मूल रैयतों को वापस करने, लीज और किराये से प्राप्त राजस्व का अंश विस्थापितों को देने एवं स्क्रैप कटिंग के काम में विस्थापित और मूलवासी के बेरोजगारों को प्राथमिकता दी जाने की मांग की। महाप्रबंधक ने उपरोक्त मांगों पर विचार करने एवं उच्च अधिकारियों को अवगत कराने का भरोसा दिया। प्रतिनिधमंडल ने कहा कि स्क्रेप कटिंग के काम में विस्थापित एवं मूलवासी के बेरोजगारों को नियोजन नहीं देने और अन्य मांगों पर विचार नहीं किया गया तो झाविमो ग्रामीणों के साथ मिलकर जोरदार आंदोलन करेगा। प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय सदस्य वीरेंद्र हांसदा जगनाथ महतो महालाल हेम्ब्रम वीरेंद्र हांसदा भोलानाथ रजवार रविश्वर मरांडी संतोष महतो हेमलाल सोरेन जीतेन टुद्दु सुबल दास विनय महतो उमेश महतो मेघनाथ गोराई अजीत महतो शामिल रहे।

मंदबुद्धि तथा नेत्रहीन बच्चों के आधार कार्ड बनाये गए

धनबाद । शनिवार को धनसार धनबाद स्थित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम में एडीएम (आपूर्ति) धनबाद शशी झा जी के सहयोग से आधार कार्ड कैम्प लगाया गया। लगभग 30 से 35 मंदबुद्धि तथा नेत्रहीन बच्चों के आधार कार्ड बनाये गए। ये वे बच्चे है जिनको आधार कार्ड बनवाने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। आज पहला कदम में शशी झा जी के सहयोग से कुशलतापूर्वक बच्चों के आधार कार्ड बनाये गए। शशी झा जी को पहला कदम की ओर से धन्यवाद दी गई । दिव्यांग बच्चों के कल्याण के लिए पहला कदम की संस्थापिका श्रीमती अनीता अग्रवाल जी के निर्देशानुसार समय-समय पर कई तरह के कैम्प का आयोजन किया जाता है।ताकि दिव्यांग बच्चों को सरकारी अनुदान तथा योजनाओ से संबंधित जानकारी उपलब्ध हो सके ।प्राचार्या श्रीमती पिंकी शर्मा जी के नेतृत्व में पहला कदम की पूरी टीम का सराहनीय प्रयास रहा।अनवारुल हक़,नमिता परमार,बबीना चावरा तथा तृप्ता सलूजा का सक्रिय योगदान रहा।

Last updated: अप्रैल 28th, 2018 by News Desk