Site icon Monday Morning News Network

धनबाद की ताज़ा खबर

बलात्कार के खिलाफ धरना देते लोग

35 लाख बकाया,शिक्षकों ने कहा-नहीं लेंगे सेकंड शिफ़्ट में क्लास

धनबाद। नामांकन के लिए आवेदन करने वाले सभी बच्चों को नामांकन लेने के नियम और शिक्षकों की कमी का अनुपात गड़बड़ा जाने और शिक्षकों को सेकंड शिफ़्ट में क्लास लेने का आदेश धीरे-धीरे शिक्षकों के लिए कुंठा का विषय बनता जा रहा है। इस पर भी सेकेंड शिफ्ट में क्लास लेने वाले शिक्षकों को भुगतान नहीं मिलने के बाद शिक्षकों में रोष है और लगभग सभी शिक्षकों ने प्राचार्य के साथ हुए बैठक में सेकेंड शिफ्ट में क्लास लेने से इनकार कर दिया है। शिक्षकों के इनकार के बाद सेकेंड शिफ्ट के क्लासेस संचालन पर ग्रहण लग गया है। पिछले सत्र में कक्षा लेने का 35 लाख का बिल बकाया, शिक्षकों को नहीं मिला भुगतान बताते चलें कि पिछले सत्र में कॉलेज में सेकेंड शिफ्ट में क्लासेस का संचालन किया गया था। जिसका कुल बकाया बिल 35 लाख का प्राचार्य को सौंपा गया था लेकिन अब तक उसका भुगतान नहीं हो पाया है। वहीं बता दें कि सेकेंड शिफ्ट के क्लासेस संचालन के लिए सरकार की ओर से विनोवा भावे विश्वविद्यालय को तीन करोड़ की राशि आवंटित की गई थी। लेकिन विवि की ओर से कॉलेज को राशि नहीं ढ़ी गयी। अब विश्वविद्यालय के अलग-अलग हो जाने के बाद इस राशि के मिलने की संभावना भी क्षीण पड़ गई है। आठ विषयों में चलती थी सेकेंड शिफ्ट की क्लासेस पीके राय कॉलेज में सेकेंड शिफ्ट में आठ विषयों की क्लासेस चलायी जाती थी। इन विषयों में छात्रों की संख्या अधिक होने के कारण यह निर्णय लिया गया था। सेकेंड शिफ्ट में क्लास लेने के लिए कॉलेज के शिक्षकों को प्रति क्लास तीन सौ रूपया, गेस्ट शिक्षकों को प्रति क्लास पाँच सौ रूपया और रिटायर्ड शिक्षकों को प्रति क्लास छह सौ रूपया दिया जाना था। भुगतान नहीं होने के कारण अब सेकेंड शिफ्ट में पढ़ाई नहीं हो पा रही है।

भारत आजाद पार्टी कर रही आइआइटी को बदनाम करने की कोशिश

धनबाद। आइआइटी में जातीय आधार पर भेदभाव नहीं होता और न ही पढ़ने के दौरान छात्र एक दूसरे की जाति पूछते हैं। यहाँ न तो शिक्षक किसी छात्र की जाति पूछते हैं और ना ही छात्र ही अपने कमरे में रूम शेयर करने वाले।छात्र एक-दूसरे से जाति आधार पर दूरी बनाते हैं। यह जानकारी संस्थान की संस्था जनसंसद के छात्रों ने प्रेस वार्त्ता कर दी। छात्रों ने कहा कि भारत आजाद पार्टी के द्वारा यह भरम फैलाया जा रहा है । आइआइटी जैसे संस्थान में जाति पाति को लेकर कोई भेदभाव नहीं है। पार्टी के कार्यकर्ताओं से जनसंसद कार्यकत्ताओं ने सवाल पूछा कि यदि वे पढ़ाई के दौरान जातिगत भेदभाव के शिकार हुए थे तो राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति आयोग के पास कभी क्यों नहीं गये। अब केवल ये अपनी राजनीति का चमकाने के लिए जाति पाति की राजनीति कर रहे हैं। जनसंसद के सदस्यों ने भारत आजाद पार्टी के संस्थापकों पर आरोप लगाया कि वे पार्टी में देश के विभिन्न आइआइटी के 50 पूर्व छात्रों के नौकरी छोड़ कर शामिल होने की बात कह रहे हैं जो कि सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि आइआइटी के छात्र यदि राजनीति में आते हैं तो जनसंसद के कार्यकर्ता इसका स्वागत करते हैं लेकिन जातिपाति की राजनीति उन्हें बर्दाश्त नहीं है। जनसंसद के वरीय छात्र प्रिंस हर्ष ने कहा कि जनसंसद पूरी तरह गैर राजनीतिक संगठन है जो समाज में शिक्षा,स्वास्थ्य और विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर लोगों को जागरूक करने का काम करती है। प्रेस वार्ता में संगठन के कोर सदस्य हर्ष प्रिंस, अंतिम वर्ष ड्यूल डिग्री माइनिंग इंजीनियरिंग, हिमांशु मिश्रा अंतिम वर्ष बीटेक माइनिंग,अभिषेक कुमार,शिवम झा अंतिम वर्ष ड्यूल डिग्री माइनिंग इंजीनियरिंग के छात्र उपस्थित थे।

वाहन चालकों की झपकी ले रही जान, 3 की मौत 7 घायल

धनबाद। जिले में हादसों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है नेशनल हाईवे पर पिछले 2 दिनों में यह तीसरी घटना है जिसमें कई लोगों की जानें चली गई। मंगलवार अहले सुबह हुए दुर्घटना में एक बार फिर वाहन चालक की झपकी के कारण वाहन पर सवार तीन लोग काल के गाल में समा गए।घटना राजगंज थाना क्षेत्र स्थित बांका पुल की है। जहाँ शादी में खाना बना कर लौट रहे एक दर्जन से अधिक सवारियों से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी। दुर्घटना में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई है सात घायल है। सभी घायलों का इलाज़ पीएमसीएच धनबाद में चल रहा है। वासेपुर इस्थित रहमत गंज के रहने वाले रहमान बावर्ची अपने पूरी टीम के साथ शादी का खाना बनाकर बगोदर से लौट रहे थे।ऑटो वासेपुर रहमत गंज की है। पीएमसीएच पहुँचे घायलों के परिजनों ने बताया कि सभी शादी में खाना बनाने का काम करते हैं। और सोमवार की रात को शादी समारोह में खाना बनाने बगोदर गए थे। बगोदर से लौटते समय सुबह 5 बजे दुर्घटना हो गई।बता दें कि रविवार को भी एनएच में दो बड़ी घटनाएं हुई थी जिनमें बेटी की शादी में तिलक चढ़ा कर सीतामढ़ी से कोलकाता लौट रहे स्कार्पियो की टक्कर ट्रक से हो गई थी जिसमें लड़की के पिता सहित एक पंडित जी की मौत हो गई थी। तेतुलमारी में बस पलटने से कई घायल हो गए थे।

पानी की समस्या को लेकर युवा संघर्ष मोर्चा ने जलाया पीएचईडी विभाग का पुतला

धनबाद। जिले में व्याप्त पानी की समस्या को लेकर युवा संघर्ष मोर्चा (जनवादी ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का पुतला दहन किया। पुतला दहन का नेतृत्व करते हुए दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि अभी गर्मी की शुरूआत हुई है और जिले की पूरी जनता पानी की समस्या से परेशान है। जिले के जन प्रतिनिधियों और विभाग के अधिकारियों को जनता की समस्या से कोई लेना देना नहीं है। कहा कि पानी की सप्लाई कई क्षेत्रों में कई दिनों तक नहीं होती है जिसके कारण लोग परेशान रहते हैं। यदि समस्या का समाधान नहीं किया गया तो युवा संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ता नगर निगम और पेयजल स्वच्छता विभाग का घेराव करेगी। पुतला दहन में सत्येंद्र प्रसाद, जिराखन सिंह, निर्भया सिन्हा, संजय कुमार, विकास सिंह, शशि पंडित, सिकंदर कुमार, ज्ञानचंद यादव, सुधीर विश्वकर्मा, अनिल कुमार, बल्लू गुड्डन, सतीश, रामप्रवेश, गंगा, पप्पू, विक्की, आकाश, आदित्य, रौशन के साथ अन्य मौजूद थे।

दुष्कर्म और हत्या के विरोध में सदा-ए वेलफेयर सोसाइटी ने दिया धरना

धनबाद। सदा-ए वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा कठुआ, उन्नाव सहित देश में महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रहे दुष्कर्म और हत्या कि घटनाओं के विरोध में रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना की अध्यक्षता नौशाद आलम ने की। धरना को संबोधित करते हुए मो नौशाद ने कहा कि कठुआ,उन्नाव सहित पूरे मुल्क में बच्चों एवं महिलाओं के साथ लगातार हो रहे घटना को लेकर सरकार को कठोर कार्यवाही करनी चाहिए और अपराधियों को चिन्हित कर तत्काल कठोर से कठोर दंड देने का प्रावधान करना चाहिए। धरना को को सफल बनाने में नमन इंडिया के अध्यक्ष पारो खान, जन कल्याण मोर्चा के अध्यक्ष मुर्तजा खान,जेएमएम के नेता एजाज अली ने भी सहयोग दिया। धरना में शहजाद अंसारी,जसीम खान, जाहिद अंसारी, अंजारउल हक, मेराज अंसारी, वसीम अंसारी, मो अकबर, इम्तियाज अंसारी, इमरान खान, शादाब खान, कलीम अंसारी, शमशाद आलम, डब्लू शमीम, मो अनवर, समीर एवं मंदसौर के साथ अन्य शामिल थे।

करोड़ों रुपए का गबन के आरोपी को कोर्ट ने दी सरेंडर का आदेश

धनबाद। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश रंजीत कुमार चौधरी की अदालत ने मेसर्स कौस्तुव मेटल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का करोडो रुपये गबन करने के आरोप में दोषी पाते हुए आरोपी कुमारधुबी निवासी काजी शकील एकता एवं काजी आसिफ एकता को निचली अदालत में सरेंडर करने का आदेश जारी किया गया है। उक्त जानकारी कंपनी की ओर से वरीय अधिवक्तता संजय कुमार चमड़िया ने गांधी सेवा सदन में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा।प्रेस वार्ता में कंपनी के अधिकृत अधिकारी अमरेंद्र सामल उपस्थित थे। अधिवक्तता संजय ने बताया कि उक्त आरोपियों पर कंपनी का 17 करोड़ 63 लाख 17 हजार 608 रुपये गबन करने का आरोप है। कंपनी की ओर से एकता बंधू के खिलाफ 2017 में धंनबाद न्यायालय में शिकायतवाद दायर की गई थी। इस वर्ष उक्त आरोपियों ने जिला जज की अदालत में अग्रीम जमानत याचिका दायर की गई थी। अदालत में लंबी बहस के उपरांत जमानत याचिका खारिज की गई। उन्होंने बताया कि वर्ष 2010 में एकता बंधू ने उक्त कंपनी के साथ अपने दो फर्म एकता आयरन अलॉयज तथा एकता फेररो अलॉयज का एमओयू साइन किया था। बदले में एकता बंधू ने उक्त राशि कंपनी से लिया। इस करार से पूर्व एकता बंधू ने इलाहबाद से करोडो रुपये कर्ज लिया था कर्ज की रकम चुकता नहीं किये जाने की स्थिति में बैंक एकता बंधू की फैक्ट्री तथा घर की नीलामी के लिए नोटिस थमा दिया था। नीलामी की कार्यवाही से बचने के लिए एकता बंधू पैसे की आवश्यक्ता हेतु उक्त कंपनी के साथ करार किया। कंपनी से करोडो रुपये लेने के बाद भी आजतक एकता बंधू ने एग्रीमेंट के आधार पर कॉम्पनी को न ही फैक्टरी हस्तांतरित किया और न ही पैसे चुकता की। यही नहीं अमानत में खयानत कर एकता बंधू गण ने चेक का भी दुरपयोग किया।

एलआईसी अधिकारी की हाथ की नस काटने से मौत

धनबाद। सिटी सेंटर आवासीय अपार्टमेंट के 106 नंबर फ्लैट में रहने वाले सुदीप बोस की मृत्यु बाएं हाथ की नस काटने से हो गई। मृतक हावड़ा मोटर स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखा चार में वतौर विकास पदाधिकारी के पद पर कार्यरत थे। उनकी उम्र लगभग 51 वर्ष थी। उनकी पत्नी अनिता घोष भी एलआईसी शाखा एक में कार्यरत हैं। श्रीमती घोष ने पुलिस को बताया कि मैं किडनी ट्रांसप्लांट की मरीज हूँ। मैं रूटीन चेकअप के लिए कोलकाता अपने पति और बेटे के साथ गई थी। बीती रात को लौटी और रात में खाना खाने के बाद पिता और पुत्र एक कमरे में सो गये और मैं अलग कमरे में सोई थी। सुबह छः बजे चाय पीने के लिए पति को उठाने के लिए रूम में गई तो देखा कि जमीन लहू लुहान है और पति मृत अवस्था में पड़े हुए है। उनके बाएं हाथ की नस कटी हुई है और शरीर के कई भागों में खून के निशान थे। पति की मौत किस कारण हुई इस संबंध में वे कुछ भी बताने में असमर्थ थी। रूम से एक रेजर मिलने की सूचना है। खबर मिलते ही काफी संख्या में विभागीय साथी घटना स्थल पर पहुँच गये। मौके पर पहुँची पुलिस इस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है। मृतक को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है।

इसी दिन माता सीता का प्राकट्य हुआ था

धनबाद । वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को सीता नवमी या जानकी नवमी कहते हैं। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार इसी दिन माता सीता का प्राकट्य हुआ था। पुष्य नक्षत्र में जब राजा जनक ने संतान प्राप्ति की कामना से यज्ञ की भूमि तैयार करने के लिए भूमि जोती थी और उसी समय उन्हें पृथ्वी में दबी हुई एक बालिका मिली थी। जोती हुई भूमि को तथा हल की नोक को सीता कहते हैं। यही वजह थी की उनका नाम सीता रखा गया। सिंदरी के विद्यापति परिषद में अवस्थित झारखंड के पहले जगत जननी माता जानकी मंदिर में मंगलवार को जानकी नवमीं का धुमधाम से मनाया गया। जिस प्रकार भगवान श्री राम का जन्म दिन एक उत्सव के रूप में मनाया जाता है। उसी प्रकार जानकी देवी के जन्म का महत्त्व है। जानकी नवमी व्रत सौभाग्यवती स्त्रियाँ अपने वैवाहिक जीवन की सुख-शान्ति के लिये यह व्रत करती है। पुरुषों में भगवान श्री राम को आदर्श पुरुष की संज्ञा दी गई है और जानकी के आदर्शों पर चलना हर स्त्री की कामना हो सकती है। जीवन की हर परिस्थिति में अपने पति का साथ देने वाली पतीव्रता स्त्री के रूप में माता जानकी को पूजा जाता है। माता सीता का जीवन चरित्र सभी स्त्रियों के लिये मार्गदर्शक का कार्य करता है। जगत जननी माता जानकी मंदिर के तीसरे स्थापना दिवस पर विद्यापति परिषद सिंदरी के तत्वावधान में जगत जननी जानकी का जन्मोत्सव सह मैथिली दिवस का आयोजन किया गया था। सिंदरी में बसे सौ से अधिक मैथिल परिवार मिथिला की बेटी जनक नन्दनी के जन्मदिन पर पूजा अर्चना करने सुबह से ही सीता माता मंदिर में उपस्थित थे। माता सीता की विशेष पूजा का शुभारंभ सिंदरी डीएसपी प्रमोद कुमार केशरी ने महाबीर ध्वज अवरोहण एवं माता सीता की पूष्पांजलि से की। इसके पश्चात विधि विधान से जानकी मंदिर के पुजारी अमरनाथ झा ने माता सीता की पूजा अर्चना की। आचार्य भास्कर झा ने विधि विधानपूर्वक माता सीता की पूजा कराया। मौके पर माता सीता के जन्मोत्सव गीत गाया गया। सोहर और बधाईयों के मधुर गीत और वैदिक मंत्रोच्चारण से सिंदरी नगर गूंजयमान रहा। आरती, हवन के पश्चात अध्यात्मि विजय पताका फहराया गया। डाॅ केके ठाकुर, एके मिश्रा, निर्मल झा, टाइगर फोर्स के जिलायक्ष धर्मजीत सिंह, सिख वेलफेयर सोसायटी के सेवा सिंह ने संयुक्तरूप से झंडोत्तलन किया। इसके बाद भोग वितरण कार्यक्रम शुरू हुआ। जिला 20सूत्री उपाध्यक्ष इन्द्रजीत महतो ने भोग वितरण की शुरुआत की। पूरी, पायस खीर और सब्जी का भोग वितरण किया गया। माता सीता के जन्मोत्सव पर सेल चासनाला के जीएम चितरंजन चौधरी, डीजीएम एस दत्ताा, राॅटरी क्लब सिंदरी के रंजीत सिंह, कांग्रेस के विदेशी सिंह, पूर्व पार्षद दिनेश सिंह, ओमप्रकाश सिंह, ननि के सुपरवाईजर संजीव मोदक समेत धनबाद जिला भर के लोग पहुँचे। और माता सीता जी के जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। आयोजन में सिंदरी विद्यापति परिषद परिवार के सभी सदस्यों का योगदान सराहनीय था। माता सीता मंदिर में दर्शन पूजन को श्रद्धालु सांय काल तक आते रहे।

अवैध उत्खनन को लेकर कोयला चोरों के दो गुटों में जमकर मारपीट

धनबाद । जयरामपुर सब्जीबगान में मंगलवार की सुबह में कोयले के अवैध उत्खनन को लेकर कोयला चोरों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई । मारपीट में दोनों पक्षों से दो महिला एवं एक पुरुष घायल हो गया है । इस मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से अलकडीहा ओ पी में शिकायत दर्ज कराई गयी है । मिली जानकारी के अनुसार सब्जी बगान के दर्जनों लोगों द्वारा निकट के बंद परियोजना में रोजाना ब्यापक पैमाने पर कोयला अवैध खनन कर जंगल में संचालित अवैध कोल डिपो में खपाया जाता है । इसी बीच अवैध खनन के कोयले को शम्भू नामक कोयला चोर जंगल में जमा कर रख रहा था तभी किसी ने उसके कोयले को चुरा ले गया ,फलतः शम्भू ने शंका जाहिर करते हुए कलावती देवी को गालीगलौज करने लगा .गालीदेने से मना करने पर दोनों के बीच कहासुनी होते होते शम्भू और उसके माँ बहन मिलकर कलावती की पिटाई कर दी ततपश्चात अवैध खनन में लगे कलावती के परिजन जानकारी पाकर आया ,तदुपरांत दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी जिसमें शम्भू को कोयला काटनेवाला उपकरण से लग जाने से उसका पैर लहूलुहान हो गया साथ ही उसकी माँ मीरा देवी घायल हो गया । अलकडीहा ओ पी प्रभारी ए ए मुर्मू ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से शिकायत मिली है जाँचोपरांत दोषियों के खिलाफ कार्यवाही कि जाएगी तथा अवैध खनन के मुहानो की डोजरिंग के लिए कोलियरी प्रबंधन को कहा गया है।

घर के बाहर से बाइक चोरी

धनबाद । भौरा ओपी क्षेत्र अन्तर्गत लाल बंगला सुपरवाइज फ्लेट निवासी टिस्को कर्मी गोपाल सिंह की हीरो पैसन जे एच 10ए एच 5054 मोटरसाइकिल सोमवार की रात घर के बहार से चोरी हो गई।बताया जाता है कि श्री सिंह सुबह में घर के समान लेन के लिए निकले तो देखा की गाड़ी नहीं है। बताते है कि इस क्षेत्र में कई महीने से चोरों द्वारा घटना को लगातार बेख़ौफ़ अंजाम दिया जा रहा है जिससे स्थानीय लोगों में दहसत का माहौल बना हुआ है।अब तो पुलिस की कार्यशैली पर भी लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है। इस घटना की जानकारी भौरा पुलिस को लिखित दिया गया है।पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

राजापुर परियोजना व राजापुर न्यू पैच का निरीक्षण किया

धनबाद । बस्ताकोला क्षेत्र के राजापुर परियोजना में आने वाले आउटसोर्सिंह की कवायद मंगलवार से शुरू हो गई कोयला भवन से आए 4 सदस्य टीम ने राजापुर परियोजना व राजापुर न्यू पैच का निरीक्षण किया। टीम में सीएमडी अजय कुमार सिंह डीटी देवल गंगोपाध्याय जीएम प्रोडक्शन एके दत्ता एवं एजीएम ए के झा एवं बस्ताकोला महाप्रबंधक आर के सिंह मौजूद थे ।। टीम ने परियोजना के वी पॉइंट पहुँचकर परियोजना को देखा और नक्शे का अवलोकन कर परियोजना की विशेष जानकारी राजापुर परियोजना पदाधिकारी विंध्याचल सिंह से ली उन्होंने अवगत कराया कि राजापुर परियोजना में वर्षों से आग लगी हुई है ।। जिससे लगभग 30 मीटर ओवी है। जो जला हुआ है। जो कि 8 सौ लाख टनओबी है।परियोजना शुरू होने के बाद जल्द ही कोयला मिल जाएगा और मशीन लगने के बाद ओवी जल्द ही हट जाएगा। सीएमडी अजय कुमार सिंह ने निर्देश दिया कि जल्द से जल्द मशीन परियोजना में लाया जाए और पानी बिजली व विस्थापन की समस्या को दूर करें। और सुरक्षा पर भी ध्यान दिया जाए। उत्पादन पर जो़र दें कहां की सर्वेयर से परियोजना संबंधित सारी जानकारी ले ताकि परियोजना शुरू होने के बाद किसी प्रकार की समस्या उत्पन ना हो जिससे कोयला उत्पादन अच्छे से हो सके।

शव को क्लिनिक के बाहर रख कर हंगामा किया

धनबाद ।। डिगवाडीह डिनोबली स्कूल के निकट मोहलबनी बस्ती की रहने वाली 36 वर्षीय महिला पारो देवी की इलाज के दौरान मंगलवार को पीएमसीएच में मौत हो गई।परिजनों ने डिगवाडीह स्थित दास क्लिनिक में पूर्व में हुई इलाज में हुई गरबरी का हवाला देते हुए शव को क्लिनिक के बाहर रख कर हंगामा किया।जोरापोखर पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर समझा-बुझा कर मामला को शांत कराया तब जाकर शव उठा। पारो देवी के परिजन निताई बाउरी एवं मंगल बाउरी ने बताया कि पेट की शिकायत होने पर पारो देवी को डिगवाडीह के दास क्लिनिक में गुरुवार को भर्ती कराया गया अस्पताल के डॉ० एम दास की टीम ने शुक्रवार को महिला का ऑपरेशन किया तथा शाम को छुट्टी दे दी।पारो जब घर पहुँची तब उसके रक्त का बहाव रुकने का नाम ही नहीं ले रहा था।परिजनों ने पीएमसीएच धनबाद में भर्ती कराया जहाँ पारो ने इलाज के दौरान मंगलवार को दम तोड़ दिया।परिजनों ने शव को क्लिनिक पर रखकर हंगामा किया। घटना की खबर पाकर जोरापोखर पुलीस घटना अस्थल पर पहुँची तथा हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया।अस्पताल कर्मियों द्वारा दस हजार रुपये देने के अस्वाशन पर शव को उठाया गया। घटना के सम्बंध में अस्पताल संचालक डॉ० एम दास का कहना है कि गम्भीर अवस्था में पारो देवी को लाया गया था जिसे हमने पीएमसीएच भेज दिया हमारे यहाँ इलाज हुआ ही नही।

Last updated: अप्रैल 24th, 2018 by News Desk