Site icon Monday Morning News Network

आयोजित एक दिवसीय कराटे शिविर में लडकियों का दिखा उत्साह

सम्मानित होते बच्चे

छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया

धनबाद -निरसा थानांतर्गत पिंडराहाट मोर्डन पब्लिक स्कूल में कोफूकान शितो-रियु कराटे संस्था द्वारा एक दिवसीय कराटे शिविर का अयोजन किया गया. जिसमें मोर्डन पब्लिक पिंडराहाट, बलियापुर व् धनबाद के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन मोर्डन पब्लिक स्कूल के प्रचार्य संजय श्रीवास्तव, मोज्ज़म अली, एमडी जहाँगीर, सेन्साई राजेश कुमार, सेन्साई मोoअबुल, सेन्साई मोoशमीम ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेन्साई राजेश कुमार (प्रभारी झारखण्ड व् मुख्य प्रशिक्षक, दिल्ली) ने छात्रों को आत्मरक्षा के नए-नए तकनीक सिखाये.

विपरीत परिस्थियों में अपनी रक्षा स्वयं कर सके

झारखण्ड को-फुकान शितो रियो कराटे के मुख्य प्रशिक्षक शेख खालिद हुसैन ने कहा कि वे कराटे को सिर्फ शहरी क्षेत्रों तक ही सिमित न करके ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों तथा लोगों तक ले जाना चाहते है. उन्होंने कहा आज के समय को देखते हुये हर छात्र-छात्राओं के लिए यह आत्मरक्षा का गुर अति आवश्यक हो गया है, ताकि विपरीत परिस्थियों में अपनी रक्षा स्वयं कर सके. इस विषम परस्थित को देखते हुये हमें इस कला का प्रशिक्षन लेना चाहिए, इसी का एक प्रयास है कि ग्रामीण इलाके के छात्र-छात्राओं तक इस शिविर का आयोजित कर जागरूक किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में निशा मंडल, काजल कुमारी, पूनम कुमारी, विनीता सिंह, विशाल कुमार, आशिस कुमार दास, एमडी अनस ने बेहतर प्रदर्शन कर लोगों का मन जीत लिया. इस दौरान सैकड़ों प्रशिक्षनार्थियो ने हिस्सा लिया, जिसे प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया.

यह कला लडकियों के लिय आवश्यक

मौके पर उपस्थित मोoजहाँगीर ने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए खासकर लडकियों को कराटे का प्रशिक्षण अवश्य लेना चाहिए, आज ज इस तरह से देश के विभिन्न राज्यों से महिलाओं व अ बच्चियों के साथ बलात्कार व छेड़छाड़ की खबरें आ रही है वह काफी निंदनीय है और ऐसे में यह काफी आवश्यक हो जाता है कि हम अपनी बहन-बेटियों को कराटे का प्रशिक्षण दिलाये, ताकि वे समाज के इन दरिंदो का डटकर मुकाबला करने में सक्षम हो सके. जिस तरह से आज के शिविर में छात्राएं बढ़-चढ़ कर हिस्सा ली है, उसी प्रकार अन्य लडकियों को भी इसमें उत्साह जगाना होगा.

Last updated: जुलाई 23rd, 2018 by News Desk